
देवरी | मंगलवार को गिरिडीह जिला के देवरी थाना क्षेत्र में एक्साइज का छापा पड़ा। अधिक्षक उत्पाद गिरिडीह सुधीर कुमार ने आईएनएन 24न्यूज को जानकारी देते हुए कहा कि देवरी थाना क्षेत्र से लगातार अवैध शराब निर्माण और बिक्री की सुचना मिल रही थी। आज अहले सुबह उत्पाद निरीक्षक बिनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।
देवरी थाना क्षेत्र के कारीलिटी गांव के नागो राय के यहां 1800किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया 100लीटर शराब जप्त किया गया और शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त कर शराब बनाने के यंत्र को जप्त किया गया। देवरी थाना के घुठिया गांव के अनिल यादव के शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त किया गया 1000किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया और 50लीटरशराब और यंत्र को जप्त किया गया।