बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक्साइज का पड़ा छापा
रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह- उत्पाद विभाग को अवैध महुआ शराब चुलाई और बिक्री की सुचना लगातार मिल रही थी जिसको लेकर आज बुधवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित मोतीलेदा पंचायत के परसाटोल में उत्पाद निरीक्षक बी के सिंह के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया जिसमे 32लीटर शराब जब्त और चार क्विंटल जावा महुआ को बरामद कर नष्ट किया गया।
अवैध शराब बनाने वाले धंधेबाज बनवारी यादव, अशोक मण्डल, अरुण मण्डल, गणेश मंडल, चंद्रिका मंडल और बघरा के मुकेश कुमार रजक मौके से भागने में सफल रहे सभी पर उत्पाद विभाग विधि सम्मत कार्यवाही कर रही है। आईएनएन 24न्यूज से बातचीत करते हुए उत्पाद निरीक्षक बी के सिंह ने अवैध शराब बनाने वाले धंधेबाज और बेचने वाले को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि गिरिडीह ज़िला में किसी भी शर्त पर अवैध शराब बिक्री और निर्माण कार्य को फलने फूलने नही दिया जाएगा।