LIFESTYLE

नीलगिरी का तेल है बहुत फायदे, बालों और स्किन की खूबसूरती बढ़ने में करते मदद

बालों की खूबसूरती और मजबूती बढ़ाने के लिए तेल लगाने की सलाह नई नहीं बल्कि दादी-नानी मां के समय से चल आ रही है. तेल बालो को सॉफ्ट और मजबूती देते है। तेल लगाने की सलाह हर कोई देता है। जो वाकई बालों को टेक्सचर सुधारने में मदद करते है। नारियल और सरसों तेल सबसे पुराने और मशहूर हेयर ऑयल्स हैं जो हमारे सर के लिए काफी अचे है। लेकिन इनके अलावा और भी कई तेल हैं जिनसे बालों की चमक और रौनक को लौटाया जा सकता है। उन्हीं में से एक है नीलगिरी यानी यूकोलिप्टिस का तेल। जिससे बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं दूर होती है। वैसे यूकोलिप्टिस का तेल स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है। आइए जानते हैं इसके इन्हीं फायदों के बारे में विस्तार से..

बालों के लिए: एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है नीलगिरी का तेल। जिससे स्कैल्प में किसी तरह का संक्रमण नहीं होता। डैंड्रफ भी एक तरह का संक्रमण ही है। इंफेक्शन की वजह से भी बाल बहुत ज्यादा मात्रा में झड़ते हैं। तो इसे खत्म करने के लिए नीलगिरी का तेल हफ्ते में एक बार बालों में जरूर लगाएं। बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और गहराई से उसका पोषण करता है।

त्वचा के लिए: धूप, धूल और प्रदूषण का असर सेहत, बालों के साथ हमारी त्वचा पर भी पड़ता है। त्वचा अपनी नमी खोने लगती है। जिसकी वजह से स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है और रिंकल्स भी नजर आने लगते हैं। तो जैसा की ऊपर बताया गया है कि नीलगिरी के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा पर इसके इस्तेमाल से संक्रमण होने की संंभावना काफी हद तक कम हो जाती है और अगर पहले से हुई है तो ये धीरे-धीरे दूर हो जाती है। जिससे स्किन पहले से ज्यादा मुलायम और बेदाग नजर आती है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!