GIRIDIH

ग्यारह हजार वोल्ट की तार से लगा बिजली पोल जमीन से उखड़ा

रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह ज़िला के सदर प्रखंड स्थित अलगुंदा पंचायत के कसियाडीह गांव से लगभग दो सौ फीट दूर 11000वोल्ट की करेंट दौड़ती तार लगी बिजली की पोल जमीन से उखड़ कर तार के भरोसे लटकी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली पोल उखड़े एक वर्ष हो चुके हैं मगर आज तक किसी नेता या पंचायत प्रतिनिधि ने बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करती बिजली की पोल पर ध्यान तक नहीं दिया। विधायक, सांसद या पंचायत चुनाव हो प्रत्याशी बड़े बड़े वादे करते हैं मगर जैसे ही सर पर ताज सजता है सारे वादे भूल जाते हैं।

बिजली विभाग भी हरेक महिने बिल वसूलने आ जाती है मगर कहीं तार सड़ा हुआ है या बिजली पोल टूटा हुआ, झुका हुआ का शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देता है। प्रतिनिधियो और विभाग को शायद किसी बडी घटना का इंतजार है। बिजली पोल जमीन से बिलकुल उखड़ चुकी है और अब वह केवल 11000की तार के भरोसे लटकी हुई है। स्थल के आस पास खेत है जहां किसानों का आना जाना लगा रहता है। जंगल पास होने के कारण जानवर भी चरने के लिए इधर से गुजरते हैं। कोई बड़ी घटना के पूर्व गिरिडीह बिजली विभाग और स्थानीय जन प्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधि इस विषय पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!