JHARKHAND

IAS पूजा सिंघल से ED की पूछताछ जारी, पति के साथ ED ऑफिस पहुँची पूजा

झारखंड | झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल से ED की पूछताछ अभी ख़तम नही हुई है। वो करीब 11 बजे अपने पति अभिषेक झा के साथ ED के ऑफिस पहुँची है।उनके पति अभिषेक झा और CA सुमन सिंह से लगभग 20 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें पूछताछ के लिए उन्हें ED ऑफिस बुलाया गया । ED पूजा से पूछेगी कि उनके खाते में आय से अधिक 1.43 करोड़ रुपए कहा से आये। उनके निजी खाते से 16.57 लाख रुपए सीए सुमन सिंह के खाते में ट्रांसफर क्यों किये है. साथ ही ED पूजा से यह भी सवाल कर सकती है कि उन्होंने 2005-06 और 2012-13 में जो 13 बीमा पॉलिसी खरीदी और प्रीमियम 80.81 लाख रुपए जमा किए थे उन्हें, बीच में ही पॉलिसी को बंद कराते हुए 84.64 लाख रुपए क्यों निकाल लिए?

पूजा के 25 ठिकानों पर पड़ा था छापा

ED ने पूजा सिंघल और उनके करीबियों से जुड़े 5 राज्यों के 25 ठिकानों पर शुक्रवार को छापा मारा था। CA सुमन सिंह के पास से 19.31 करोड़ रुपए कैश मिले थे। इसके बाद ईडी ने सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

मनरेगा घोटाले के दौरान हुआ था पैसे का खेल

कोर्ट में ईडी ने सुमन सिंह को रिमांड पर लेने से पहले जानकारी दी थी कि मनरेगा घोटाले के दौरान जब पूजा सिंघल कई जिलों में DC थीं, तब उनके और उनके पति के खाते में वेतन से अधिक 1.43 करोड़ रुपए थे। पूजा ने 3.96 लाख 2015 में सुमन सिंह के अकाउंट में ट्रांसफर किए।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!