
दुमका में शनिवार की सुबह सहायक पुलिस के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है l शहर के शिव पहाड़ स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप एक भाड़े के मकान में रह रहे विवेक कुमार नामक सहायक सिपाही ने फांसी लगा ली है l
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l पुलिस की जांच अभी चल रही है। मृतक जवान एसपी कार्यालय के क्राइम एंड क्रिमिनल, ट्रैकिंग, नेटवर्क एंड सिस्टम यानी (सीसीटीएनएस) कार्यालय में पदस्थापित था l यह कार्यालय वर्तमान में डीआईजी ऑफिस में चलता हैl मृतक जवान विवेक कुमार दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के तरणी गांव का रहने वाला था l अभी तक जवान के फांसी लगाकर जान देने की वजह का पता नहीं चल पाया है l
बाथरूम से निकलने के बाद लगा ली फांसी
शहर के शिव पहाड़ मोहल्ले में रहने वाले विवेक के पड़ोसियों के अनुसार सुबह उठने के बाद वह बाथरूम गया है l उसके बाद ही उसने फांसी लगाकर जान दी है l सुबह में पड़ोसियों ने उसे आवास में टहलते देखा भी है l विवेक के साथ ऑफिस में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के अनुसार शुक्रवार की शाम तक वह ऑफिस में सामान्य तरीके से काम किया था l
उसके बातचीत और हाव-भाव से नहीं लग रहा था कि घर जाने के बाद वह दूसरे दिन इस तरह की घटना कर लेगा l वह काफी मिलनसार और सीधा-साधा था l विवेक के करीबियों के अनुसार इन दिनों वह सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहा था l