DUMKAJHARKHAND

दुमका : सहायक पुलिस के एक जवान ने लगा ली फांसी, एसपी कार्यालय में कर रहा था ड्यूटी

दुमका में शनिवार की सुबह सहायक पुलिस के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है l शहर के शिव पहाड़ स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप एक भाड़े के मकान में रह रहे विवेक कुमार नामक सहायक सिपाही ने फांसी लगा ली है l

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l पुलिस की जांच अभी चल रही है। मृतक जवान एसपी कार्यालय के क्राइम एंड क्रिमिनल, ट्रैकिंग, नेटवर्क एंड सिस्टम यानी (सीसीटीएनएस) कार्यालय में पदस्थापित था l यह कार्यालय वर्तमान में डीआईजी ऑफिस में चलता हैl मृतक जवान विवेक कुमार दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के तरणी गांव का रहने वाला था l अभी तक जवान के फांसी लगाकर जान देने की वजह का पता नहीं चल पाया है l

बाथरूम से निकलने के बाद लगा ली फांसी

शहर के शिव पहाड़ मोहल्ले में रहने वाले विवेक के पड़ोसियों के अनुसार सुबह उठने के बाद वह बाथरूम गया है l उसके बाद ही उसने फांसी लगाकर जान दी है l सुबह में पड़ोसियों ने उसे आवास में टहलते देखा भी है l विवेक के साथ ऑफिस में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के अनुसार शुक्रवार की शाम तक वह ऑफिस में सामान्य तरीके से काम किया था l

उसके बातचीत और हाव-भाव से नहीं लग रहा था कि घर जाने के बाद वह दूसरे दिन इस तरह की घटना कर लेगा l वह काफी मिलनसार और सीधा-साधा था l विवेक के करीबियों के अनुसार इन दिनों वह सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहा था l

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!