CHATRAJHARKHAND

मानसिक तनाव में आकर छठ तलाब निवासी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चतरा जिला ब्यूरो सुजेक सिन्हा

 चतरा: मानसिक तनाव में आकर छठ तलाब निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर ली। चतरा शहर के छठ तालाब निवासी दिलीप वर्मा पिता स्व० विनोद राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया| इसकी सूचना परिजनों को तब हुई जब सुबह उसके कमरे को खोलाने का प्रयास किया और काफी समय तक कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो पाया कि विनोद फांसी के फंदे से लटका हुआ है| इसकी सूचना तुरंत आसपास के लोगो को दी गयी, सूचना पाकर आसपास के लोग वहाँ पहुंचे और फिर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी|

सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक रामवृक्ष राम दल बल के साथ वहां पहुंचकर स्थानीय लोगो के सहयोग से शव को फंदे से उतारा, साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। विनोद पुट्टी व पोताई का काम के साथ-साथ शादी-विवाह में खाना बनाने का काम भी करता था| उसके पांच बच्चे हैं, जिसमे तीन पुत्री व दो पुत्र हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पति-पत्नी में थोड़ी-बहुत नोकझोंक हुई थी| वह किसी बात को लेकर हमेशा मानसिक तनाव में रहता था और वह घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था। इस घटना से परिजनों का रो रोकर हो रहा बुरा हाल। ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन से विनोद के परिजनों को सरकारी लाभ देने की मांग की है हालांकि सदर पुलिस हत्या या आत्महत्या पड़ताल में जुटी। देर रात युवक का पत्नी से हुआ था विवाद। दरवाजा अंदर से बंद कर आत्महत्या करने का आरोप।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!