JHARKHANDPAKUR

जिला खनन टास्क फोर्स ने 10 क्रेशर की सील

पाकुड़: जिला खनन टास्क फोर्स टीम लगातार अवैध क्रेशर व माइनिंग पर अंकुश लगाने के लिए करवाई कर रही है। इस दौरान गुरुवार को जिला टास्क फोर्स टीम ने अभियान चलाकर हिरणपुर अंचल क्षेत्र में करवाई करते हुए 10 क्रेशर को शील कर दिया। करवाई के दौरान एसडीओ हरिवंश पंडित, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्यालय डीएसपी बैजनाथ प्रसाद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक बैज्ञानिक पदाधिकारी रवि कुमार दुमका, सीओ मनोज कुमार, सहायक खनन निरीक्षक पिंटू सिंह शामिल थे।जिला टास्क फोर्स टीम ने अभियान के दौरान बिना सीटीओ के अवैध तरीके से चल रहे खनन क्षेत्र के कुल 10 क्रेशर को शील किया।

जिसमें बजंरग स्टोन वर्क के सुराईडी मौजा स्थित 2 क्रेशर , ब्लैक डायमंड स्टोन वर्क बेलपाहाड़ी,जीवन प्राइवेट लिमिटेड भंडारों, बसिरुदीन शेख महारो, विभाष मिश्रा सितपहाड़ी, अनवारुल शेख सीतपहाडी, ऐन के स्टोन मनसिंहपुर , अमित कुमार यादव, गंगाराम घोष का क्रेशर को शील कर दिया। क्षेत्र में जिला टास्क फोर्स की करवाई से खनन क्षेत्र में हरकम मच गई है। इस सम्बंध में एसडीओ हरिवंश पंडित ने बताया कि जिला के वरीय अधिकारी के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स टीम द्वारा अवैध माइनिंग को रोकने के लिए अभियान चलाकर करवाई करते हुए क्षेत्र के अवैध कुल 10 क्रेशर को चिन्हित कर शील कर दिया गया है। साथ ही बताया कि सम्बंधित क्रेशर संचालकों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी।इस दौरान अंचल निरीक्षण बिकास बास्की, एसआई रोशन सिंह आदि मोजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!