जिला स्तरीय कांग्रेस का पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ आयोजित

जिला स्तरीय कांग्रेस का पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन जिला अध्यक्ष मुक्ता मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला संगठन प्रभारी सह पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, ए आई सी सी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा व पार्टी के पदाधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुवे। जहाँ के एन त्रिपाठी ने उपस्थित सभी लोगों से सीधा संवाद किया और कमियों में जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही पार्टी के लिए हमेशा तत्पर होकर काम करने की सलाह दिया।
मौके पर जिला संगठन प्रभारी सह पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने कहा की पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर तक जो भी सशक्त और मजबूत लोग है उनका चयन कर जिम्मेवारी दे रहे हैं। संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सारे सशक्त लोग सभी संगठात्मक पदों पर बैठते हुवे संवाद कार्यक्रम को मजबूत कर रहे हैं। पार्टी वैसे लोगों को आगे लाने का काम कर रहे हैं।