जिला हजारीबाग उपायुक्त ने जनता दरबार में तीन दर्जन से अधिक मामले आए, निष्पादन की प्रक्रिया हेतु दिए गए निर्देश

हजारीबाग- हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर आमजनो से मिली एवं उनकी समस्याओं को जाना। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग तीन दर्जन से अधिक समस्याओं के आवेदन आए। जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए|
नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत मामले को यथाशीघ्र निष्पादन के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में धान का समर्थन मूल्य, आपदा, मनरेगा, जमीन संबंधी मुआवजा,पीएम आवास, भूमि अधिग्रहण, रोजगार, भूमि, म्यूटेशन, रजिस्ट्री,पेंशन, राशन कार्ड, गन लाइसेंस,सेवानिवृत्ति लाभ,भू-माफियाओं द्वारा रैयती जमीन पर अवैध कब्जा आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।