DHANBADJHARKHAND

अवैध कोयले के कारोबार पर जिला प्रशासन का डंडा,6 ट्रक,जेसीबी, पीकअप वैन जब्त

मनोज कुमार सिंह ब्यूरो चीफ

कोयलांचल धनबाद में कोयले के अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन का एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अहले सुबह गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के घोड़ामुर्गा में हुए बड़ी कार्रवाई में कोयले से लदी 6 बड़ी ट्रक,एक जेसीबी,एक पिक अप वैन जब्त हुआ है जबकि 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बताया जाता है कि झरिया इलाके के सिंह बंधुओं के आउटसोर्सिंग से हाईवा के माध्यम से उक्त डिपो में कोयले का भंडारण किया जा रहा था एवं वहीं से विभिन्न ट्रकों में कोयले को लोड करके देश के अलग अलग राज्यों में संचालित कोयला मंडियों की ओर डिस्को पेपर के माध्यम से भिजवाया जाता है । अंचलाधिकारी रामजी वर्मा ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहनों को स्थानीय गोविंदपुर थाने के हवाले कर दिया गया है एवं जांच चल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!