गिरिडीह नगर भवन में जिला प्रशासन ने आयोजित किया कार्यक्रम

गिरिडीह । केन्द्रीय एवं केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं से संबंधित परिसंपतिऔर प्रमाण पत्र वितरण एवं लाभुकों से संवाद कार्यक्रम नगर भवन गिरिडीह में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अनपूर्णा देवी मंचासीन थीं और विशिष्ट अतिथि के रुप में जमुआ विधायक केदार हाजरा, नगर निगम उप महापौर प्रकाश सेठ, गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, राजधनवार विधायक प्रतिनिधि, गांडेय विधायक प्रतिनिधि, डुमरी विधायक प्रतिनिधि सहित गिरिडीह विधायक प्रतिनिधि सह जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह मंचासीन थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मंचासिन अतिथियों के करकमलों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी मंचासिन अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर और पौधा देकर किया जिला प्रशासन ने। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्धारा आठ सालों में देश का चहुमुखी विकास किया है जो पिछले सतर सालों में नही हो पाई थी। कोडरमा सांसद ने घर घर शौचालय निर्माण और उज्जवला योजना, किसान सम्मान योजना वन नेशन वन कार्ड की जमकर तारीफ की । सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में लाभुकों के बीच करोड़ों रुपए की परिसंपति और प्रमाण पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी को जिला प्रशासन ने अल्पाहार की व्यवस्था की थी पेयजल की भी समुचित व्यवस्था थी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!