दो बाइक के बिच सीधी टक्कर, दो युवको की मौत, एक की हालत गंभीर

जमुआ| नवडीहा ओपी अंतर्गत खरगडीहा-मिर्जागंज मुख्य सड़क के दुधवाटोल पहाड़ी के पास दो बाइक में टक्कर हो गयी। उनमे से में की मौत मौके पर ही हो गयी एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक प्रदीप साव (27 वर्ष) पिता चंद्रशेखर साव ग्राम नवडीहा एवं उसका दोस्त शंकर राम (26 वर्ष) पिता हरि राम ग्राम नावाडीह दोनों थाना जमुआ (नवडीहा ओपी) के बताया जा रहा है। वहीं राजदेव तुरी (30 वर्ष) पिता डोमन तुरी ग्राम लताकी, बघरिया टोला, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज रांची में चल रहा है.

हाई टेंशन तार के संपर्क में ट्रक के आने से चालक की हुई मौत

विजयबांध के पास एक ट्रक हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दौरान ट्रक में आग भी लग गयी. बताया गया कि खाली ट्रक को जैसे ही सड़क किनारे खड़ा किया, वैसे ही ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आ गया. इससे पूरे ट्रक में करंट दौड़ गया, वहीं ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!