DHANBADJHARKHAND

धनबाद : बैंक मोड़ के होटल रैमसन में महिला सफाई कर्मी की गला रेत कर हत्या

धनबाद : धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवाटांड स्थित प्रतिष्ठित होटल रैमसन में महिला सफाई कर्मी की मंगलवार की दोपहर को गला रेत कर हत्या कर दी गयी. महिला लखी देवी पिछले कई वर्षों से सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थी. हत्या उसी होटल में पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मी प्रेम कुमार राम ने धारदार हथियार से गला रेत कर किया है और फरार हो गया.

घटना की सूचना पर बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई हैं. महिला की हत्या होटल के टॉप फ्लोर पर धारदार हथियार से गला रेत कर की गई हत्या से पुलिस सहित होटल के अन्य कर्मी और संचालक अचंभित हैं।

महिला शादीशुदा है महिला के पति ने बताया कि पिछले लॉकडाउन में हत्यारे प्रेम और पत्नी के बीच दोस्ती हुई थी. वहीं पुलिस ने कहा है कि हत्यारे की पहचान हो चुकी है. ऐसे में पुलिस जल्द उसे गिरफ्तार कर लेगी और हत्या के कारणों की भी जानकारी मिल जाएगी.
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. होटल के अन्य कर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी.

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!