
धनबाद के दामोदरपुर के रहने वाले चाऊमीन व्यवसाई की गोली मार के हत्या का मामला सामने आया है। धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है की हनी ट्रैप के शिकार हुए मुकेश पंडित एसपी ने कहा कि मुकेश पंडित के यहां उज्जवल शर्मा काम करते थे। उसी दौरान मुकेश पंडित की पत्नी से उज्जवल शर्मा की नजदीकियां बढ़ने लगी थी।
फिर उज्जवल शर्मा ने फेक महिला के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर मुकेश पंडित से लड़की बनकर बात करता था फिर जब मुकेश पंडित ने फेसबुक पर मिलने को कहा तो 26 मार्च कि सुबह लड़की बनकर उज्जवल शर्मा मुकेश पंडित से मिलने आए उसी दौरान उज्जवल शर्मा ने मुकेश पंडित को गोली मार दी वही इस कांड में मुकेश पंडित की पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।