
धनबाद | आपको बता दे की पंडरा पश्चिम पंचायत के मुखिया रोबिन धीवर के खिलाफ पंचायत के उपमुखिया तारक नाथ मालाकार ने मोर्चा खोलते हुए मुखिया के द्वारा पंचायत में किया सभी योजना में हुई गड़बड़ी और सरकारी पैसों का गबन का किया खुलासा। उपमुखिया का कहना है की उनके द्वारा आरटीआई फाइल किया गया था और आरटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुखिया के द्वारा की गई योजनाओं में काफी गरबरी देखी गई है जिसमे पंचायत सेवक भी शामिल रहे।
सोचालय से लेकर पीसीसी सड़क,सामुदायिक भवन,लगभग सभी योजनाओं को कागज कलम में तो सबकुछ सही दर्शाया जा रहा है परंतु धरातल में इसकी सच्चाई कुछ और ही निकली,मुखिया के द्वारा दूसरी पंचायत के लोगो को लाभुक समिति में चयन कर दिया गया ठेका, यहा तक की मुखिया जी अपने ही भगना को पंचायत का ठेकेदार बनाने से बाज नहीं आए।उपमुखिया ने मीडिया के सामने मुखिया रोबिन धीवर के एवं पंचायत सेवक के मिलिभकत से पंडरा पश्चिम पंचायत में योजना में गड़बड़ी और सरकारी पैसों कि गबन का आला अधिकारिओ से जांच करने की आवेदन किए।