
धनबाद- धनबाद में मलेरिया व चिकनगुनिया सहित अन्य बरसाती बीमारियों के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अभियान शुरू करेगी। बरसात
में ये बीमारियां फैलने का बहुत ज्यादा खतरा बना रहता है। बरसात से पहले लोगों को ऐसी बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करने का प्रयाश हो रहा है। रांची में मलेरिया को लेकर पूरे राज्य स्तरीय बैठक में धनबाद को विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिले में चलाए जा रहे कंटेनर सर्वे के दौरान काफी मात्रा में मलेरिया जनित मच्छरों के लार्वा पाए गए हैं। अब इसे देखते हुए मुख्यालय ने धनबाद को अलर्ट किया है। निर्देश के बाद धनबाद में तैयारियां काफी तेज हो गई हैं। इसके लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को विशेष हिदायत दी गयी है।
अस्पतालों में इलाज और सुविधा के लिए विशेष निर्देश
धनबाद समेत पूरे राज्य में अब मानसून के प्रवेश में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में मुख्यालय की ओर से धनबाद के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज की मुकम्मल व्यवस्था करने को कहा गया है। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है। इसके अलावा मलेरिया जांच के लिए एलाइजा किट और अन्य केमिकल माइक्रोबायोलॉजी विभाग को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू के अलावा चिकनगुनिया की भी जांच की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है।