
धनबाद | झारखंड में अपराधियों के हौसले काफी बढ़ गए है। सोमवार को धनबाद (dhanbad) में दिन दहाड़े दो अपराधियों ने गोलियां चलाकर दहशत फैलाने का प्रयाश किया । पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गयी है। मामला शहर के बैंक मोड़ इलाके का है। सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे धनबाद-मटकुरिया मार्ग में स्थित मॉडर्न टायर नाम की दुकान को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई। इस घटना में दुकान का शीशा टूट गया है। दुकान के मालिक व कर्मचारी दहशत में हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकान के सामने एक मिस्त्री गाड़ी बनाने का काम कर रहा था। वहीं एक दूसरा व्यक्ति खड़ा था। इसी बीच सड़क से दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर अबाए। दुकान के ठीक सामने कुछ दूरी पर बाइक रोकी। आपस में कुछ बात करने के बाद पीछे बैठे युवक ने हथियार निकालकर दुकान को लक्ष्य करते हुए फायारिंग कर दी। कोई कुछ समझ पाता। इससे पहले ही दोनों अपराधी फरार हो गए।
प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि फायरिंग किसने और क्यों की। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच प्रारंभ कर दी है। CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का अनुमान है अवैध वसूली के मकसद से लोगों में खौफ पैदा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है। ASP मनोज स्वर्गीयर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।