धनबाद : मदनपुर तथा पालारपुर दोनो गांव के बीच तनाव उत्पन्न करने का प्रयास

धनबाद। निरसा थाना सह एम पी एल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पालारपुर में पिछले तीन चार दिन से कालीपुजा के उपलक्ष में चल रही मेले में बीती रात मदनपुर गांव के दूसरे संप्रदाय के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मेले में घुस कर महिलाओं से छेरखानी करते हुए शांति भंग करके दोनो गांव के बीच तनाव उत्पन्न करने की प्रयास किया गया तभी गांव वालो ने उन्हें धर दबोचा एवं अपनी बुद्धिमानी की प्रमाण देते हुए उन्हें प्रशासन के हवाले कर दिए।

उसी शिलशिले में रविवार की दोपोहर को पलारपुर गांव में समाज के द्वारा एक बैठक रखा गया था जहा पे निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, झामुमो नेता अशोक मंडल,निरसा एसडीपीओ श्री पीतांबर सिंह खेरवार, एमपीएल ओपी प्रभारी गिलेन रजवार,इंस्पेक्टर नयनसूक डोडेल,उपस्थित रहे।जहा पे शुरू से ही विधायक श्रीमति सेनगुप्ता एवं ग्रामीणों ने दोषियों पर कानूनी कारवाई करने की मांग कर रही थी।वही दोनो पंचायत के मुखिया मामला को आपस में सलटने की प्रयास में लगे थे। लेकिन बैठक में उपस्थित ग्रामीण तथा सर्वसम्मति से दोषीओ पर कानूनी करवाई करने का निर्णय लिया गया।मौके पर उपस्थित निरसा एसडीपीओ ने ग्रामीणों को दोषीओ के खिलाप लिखित शिकायत देने को कहा एवं दोषीओ पर कानूनी करवाई करने की अश्वासन दिए।वही उन्हो ने दोनो गांव के बीच फिर बैठक करने की भी बात कही ताकि भविष्य में इस तरह की घटना फिर न घटे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!