
चतरा | मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उपायुक्त अंजली यादव ने पैदल मार्च कर मतदाताओं को मताधिकार के प्रति किया जागरूक, बिना किसी लालच अथवा भय के मताधिकार का प्रयोग करने का किया अपील। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में मत के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहें हैं।
इसी कड़ी में आज चतरा प्रखंड कार्यालय से पराडीह पंचायत के सजना गांव तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह -उपायुक्त, चतरा अंजली यादव, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी-सह-स्वीप कोषांग नोडल गौरांग महतो समेत निलेश भाटाचार्य एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पैदल मार्च निकाला गया।
इस दौरान मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का अपील किया गया, विशेषकर युवा मतदाताओं को मतदान के दिन अपने घरों से बाहर निकलकर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए बिना किसी लालच अथवा भय के अपने मत का प्रयोग करने का अपील किया गया, जिससे जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराई जा सके। वादित हो कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करना है।