देवघर ; श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण कराने के लिए विशेषज्ञों ने रुट लाइन का किया निरीक्षण

देवघर | देवघर (Devghar) उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री द्वारा बाबा मंदिर में देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के साथ-साथ सुगम एवं सुरक्षित जलार्पण कराने के उद्देश्य से आईआईटी बॉम्बे के विशेषज्ञ टीम व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मंदिर व रुट लाइन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा क्यू काम्प्लेक्स, फुटओवर ब्रिज, संस्कार मंडप होते गर्भगृह तक श्रद्धालुओं को किस तरह से व्यवस्थित रूप से कतारबद्ध और सुरक्षित ले जाया जाय एवं जलार्पण के उपरांत निकास द्वार से मंदिर प्रांगण होते हुए श्रद्धालुओं को किस तरह से सुगमतापूर्वक मंदिर से बाहर निकाला जाय आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही उपायुक्त द्वारा आईआईटी बॉम्बे के विशेषज्ञ टीम को निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं हेतु बेहतर व सुरक्षित जलार्पण को लेकर मंदिर व रुट लाइन का निरीक्षण करने के पश्चात क्या टीम की रणनीति हैं इसकी भी जानकारी दे, ताकि जल्द से जल्द श्रद्धालुओं के बेहतरी हेतु कार्य प्रारंभ किया जा सके।

इसके अलावे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला व अन्य महत्वपूर्ण दिवसों पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा होती हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को किस तरह से बेहतर प्रबंधन के साथ जलार्पण कराया जा सके इन्ही सब बातों को लेकर निरीक्षण किया गया। साथ ही किस रणनीति के तहत कार्य किया जाना है इसपर विस्तृत चर्चा की गई। जल्द ही जिला स्तर पर इस दिशा में कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी-सह मंदिर प्रभारी दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आईएएस अनिकेत सच्चन, जिला जनसंपर्क पददाधिकारी रवि कुमार, मंदिर प्रबंधक, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, आईआईटी बॉम्बे के विशेषज्ञ टीम, डीसी सेल से चिनमय पाटिल, छप्पा किरण, आदि उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!