
इचाक के ऐतिहासिक बुढिया माता मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने की मांग भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने सरकार से की है। इसके लिए श्री मेहता ने मुख्यमंत्री झारखंड तथा पर्यटन विभाग को कई बार चिट्ठी भेजा है। जिसमे लिखा है कि इचाक हजारीबाग जिला का ऐतिहासिक धरोहर है। इचाक मे राजा महाराजाओ द्वारा बनाया हुआ सैकडो धरोहर है। जो जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ी हुई है। यदि इचाक के ऐतिहासिक बुढिया माता मंदिर को पर्यटन स्थल बनाया जाता है, तो यहां के लोगो के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। प्रखण्ड के मुख्य बाजार परासी पंचायत में स्थित है।
जहा लक्ष्मीनारायण बडा अखाडा, श्रीराम जानकी छोटा अखाडा, बंशीधर कोठी, भगवती मठ, बनास टांड़ मन्दिर, ऐतिहासिक सूर्यमन्दिर, रानीपोखर, सूर्य मन्दिर तालाब, तथा राजा का गिरा हुआ किला का सिंह दरवाजा सभी जिणशीर्ष अवस्था मे है। उन्होंने बताया कि राजा के किला से होते हुए भूमिगत रास्ता बनाया गया था। जो सीधा सूर्यमन्दिर मे निकलता था । इसी रास्ते से रानी अपने लव लश्कर के साथ सूर्यमन्दिर पूजा अर्चना के लिए जाती थी । श्री मेहता ने इस संबंध मे रामगढ राजा के वारिस और हजारीबाग के पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह से भी हमने कई बार मुलाकात कर राजा के ऐतिहासिक धरोहरो को संजोने संवारने की बात कही है।