दीपिका पादुकोण का पैर फसा रेड कार्पेट मे, संभलना हो गया मुश्किल

दीपिका पादुकोण अपने खूबसूरती को लेकर हमेशा सुर्खियों मे बनी रहती है। दीपिका के वीडियो और फोटो हर दिन सोशल मीडिया पर पसंद किये जाते है।दीपिका पादुकोण इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्रांस गई हुई हैं। इस बार वह फेस्टिवल में जूरी का हिस्सा हैं। फेस्टिवल से दीपिका के रोज एक से बढ़कर एक लुक सामने आ रहे हैं। दीपिका ने अब तक अपने लुक को कंफर्ट और सिंपल रखा था। लेकिन अपने लेटेस्ट ऑरेंज गाउन को वह रेड कार्पेट पर संभालती नजर आईं। वहीं, उनके पैरों में गाउन की ट्रेल आने से वह लड़खड़ा गईं। अब दीपिका की गाउन को बार-बार ठीक करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
दरअसल, दीपिका पादुकोण रेड कार्पेट पर एक ट्रेल के साथ ऑरेंज कलर का गाउन पहन कर आई थीं। उन्हें रेड कार्पेट पर ट्रेल के साथ चलने में परेशानी हुई। दीपिका को थोड़ा चलने के बाद अपनी ट्रेल को पीछे करने के लिए बार-बार झुकते हुए देखा गया। वहीं, इस ड्रेस की वजह से उन्हें सीढ़ियों पर चढ़ने में भी परेशानी हुई। वह हाथ में गाउन की ट्रेल को पकड़े नजर आईं।