ENTERTAINMENT

एक और टिक टॉक स्टार की मौत, वीडियो में कही थी ये बात

टिकटॉक और सोशल मीडिया के स्टार रहे कूपर नोरिएगा का निधन हो गया है। वे 19 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन गुरुवार को हुआ। बताया जा रहा है कि वे लॉस एंजिलिस मॉल के पार्किंग लॉट में मृत पाए गए।इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ लिखा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें अपनी मौत का अहसास हो गया था।

आखिर क्या लिखा था कूपर ने?

कूपर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे बेड पर लेटे नज़र आ रहे थे। कूपर ने इसके कैप्शन में लिखा था, “किसको लग रहा है कि वह जवानी में मर जाएंगे?” इस वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और इस पर 57 हजार से ज्यादा खेद भरे कमेंट्स आ चुके हैं।

मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कूपर की नोरिएगा के शरीर पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे उनके साथ किसी तरह की हिंसा का अंदाजा लगाया जाए। मौत की अस्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है।

पांच दिन पहले कहा था नशे की लत में हूं

मौत से करीब पांच दिन पहले कूपर ने अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, “मैं 9 साल की उम्र से नशे की लत से जूझ रहा हूं। आप कह सकते हैं कि मैं पागल हूं। लेकिन मैं इसी तरह की जिन्दगी का सामना कर रहा हूं। मैं जागरूकता फ़ैलाने और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करने को सामान्य बनाने के लिए इस जगह पर अपने प्रभाव का उपयोग करना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य एक रिहैब सेंटर खोलना है, जहां रिकवरी के अंत में लोगों को किसी तरह का आघात न दिया जाए और जहां स्टाफ मेंबर्स भरोसेमंद हों। नशे की लत से जूझते हुए मैंने जो चीजें सीखी हैं, उनमें से एक यही है कि निगेटिव लोग आपको नीचा दिखाएंगे। इसलिए एक सुरक्षित जगह की जरूरत है, जहां लोग कठिन से कठिन समय में एक-दूसरे की मदद कर सकें।” उन्होंने इसके लिए एक डिसकॉर्ड ग्रुप बनाया था, जहां लोग अपने अनुभव साझा कर सकते हैं।

टिकटॉक पर हैं 1.7 मिलियन फॉलोअर्स

कूपर के टिकटॉक पर तकरीबन 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यहां वे मजेदार स्केटबोर्डिंग और फैशन वीडियो शेयर करते थे। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे अपने आपको फैशन मॉडल बताते थे। कूपर ने जेएक्सडीएन और नेसा बैरेट जैसे टिकटॉक स्टार्स और संगीतकार के साथ काम किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!