JHARKHAND

पत्थर की खदान में स्नान करने गये युवक की मौत गांव में पसरा सनटा

जमुआ थाना अंर्तगत बदडीहा पंचायत क्षेत्र चांद करहाडीह स्थित एक पत्थर की खदान में खरगडीहा गांव की पप्पू खान का 18 वर्षीय पुत्र जावेद खान डूबकर मौत हो जाने की खबर आयी है .खदान में डूबकर मौत की समाचार पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। मृतक के परिजन एवं खरगडीहा गांव की सैंकड़ो की संख्या में लोग भागे भागे खदान की तरफ दौड़े। .वहां जाने के बाद खदान की गहराई देख किसी का हिम्मत नही हो पा रहा थी .किसी तरह खरगडीहा की पूर्व मुखिया का पुत्र हिम्मत जुटाकर तैरते हुए उतरा काफी प्रयाश करने के बाद मृतक जावेद का शव एक गुफा से निकला गया।

शव खदान से बहार आते ही कोहराम मच गया है. सूत्र बताते है मृतक जावेद खान रविवार को दोपहर में अपने आधादर्जन दोस्त के साथ दो किलोमीटर दूर में स्थित ब्लू डैम में स्नान करने गया हुआ था .और वहां गहरे पानी में डूब गया। जावेद के डैम में डूब जाने की सूचना उसके दोस्तों ने गांव में दी। उक्त डैम पहुँचकर मृतक को निकालने की प्रयास किया तो काफी देर के बाद डैम के अंदर बना एक गुफा से उसका सव खींचकर निकला गया। आनन फानन में परिजनों ने जमुआ की एक निजी क्लिनिक में ईलाज कराने के लाया गया जहाँ चिकित्सको में मृत घोषित कर दिया जहाँ परिजनों में शव को अपने गांव वैगर थाना को सूचना दिया। शव को दफनाने की तैयारी किया जा रहा है

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!