JNU कैंपस में लटकता मिला शव, फोरेंसिक टीम कर रही जांच

जेएनयू- जेएनयू में एक युवक का शव मिलने से पुरे परिषर में हड़कंप मच गया है। JNU यूनिवर्सिटी में दिल्ली पुलिस की सक्रियता बहुत बढ़ चुकी है। मामले में पूछताछ जारी है । मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा लगातार जांच जारी है। फिलहाल अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसके बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। व्यक्ति की मौत कुछ दिन पहले होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर के अंदर 40-45 वर्ष की आयु के एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। क्षत-विक्षत होने के कारण शव की अब तक शिनाख्त नहीं पाई है। मौको पर पहुंची दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मृतक का डेटा खंगालने में जुटी है। वहीं घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने एकत्र किए हैं।