GODDAJHARKHAND

गोड्डा के कुसुमघाटी के पहाड़िया टोला में वृक्ष में लटका हुआ मिला शव

गोड्डा: ललमटिया थाना क्षेत्र कुसुमघाटी पंचायत के कुसुमघाटी में एक युवक का लाश पेड़ में लटका हुआ मिला। शव के इस हालत को देखते गांव में सनसनी फैल गई। गांव में मंगलवार की सुबह ढेला के पेड़ पर लाश गमछी के फंदे पर झूलता शव देख लोग सन्न रह गए। बताया जा रहा है कि सुबह जब चरवाह उधर गए और पक्षियों का शिकार कर रहे लोगों द्वारा पेड़ पर लटकता शव देखा गया। लाश जमीन से लगभग 20 फीट की ऊंचाई पर रस्सी से लटक हुआ है।

जिसकी सूचना गांव में तुरंत आग की तरह फैल गई। लाश देखने के बाद प्रतीत हो रहा है कि एक दो दिन पूर्व का लाश है ,शरीर पर कपड़े नहीं है ,नीचे काला रंग का फुलपैंट पहना हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा देखने से प्रतीत हो रहा है कि उस लाश का लगभग उम्र 30 वर्षीय बताया जा रहा है। हत्या है या आत्महत्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। स्थानीय लोगो द्वारा इस मामले को लेकर ललमटिया पुलिस को सूचना दी गई है, कोई सूचना उपरांत ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ली है। हालांकि अभी तक इस लाश की पहचान नहीं हुई है,

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!