
पाकुड़: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पाकुड़ जिले में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ।जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस लाइन एवं समाहरणालय परिसर में किया गया। इसमें उपायुक्त वरुण रंजन, एसपी हर्दीप पी जनार्दनन, डीएफओ रजनीश कुमार व डीडीसी शाहिद अख्तर ने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण व संतुलन के लिए पौधा लगाने का संदेश दिया।
डीएफओ रजनीश कुमार ने बताया कि इस बार “ओनली वन अर्थ” के थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। हमारे घर पृथ्वी के लिए पेड़ लगाना जरूरी है।जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं जिसमे वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पेड़ पौधे, पृथ्वी व पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया गया।