
गिरीडीह- डीसी गिरीडीह जमुआ चौक की सभी मुख्य मार्ग का किया| निरीक्षण जिसमें चौक के आस पास पिछले कई माह से व्याप्त गंदगी एवं विभन्न होटल से निकले वाले दूषित पानी को देख डीसी होटल संचालक को कड़ी फटकार लगातें हुए निर्देश दिया की आप अपने होटल से निकले वाली कचरा को रोड पर नही डाले साथ ही साफ सफ़ाई का पूरा ध्यान रखें| उन्होनें जमुआ कोडरमा ,देवघर ,द्वारपहरी मुख्य मार्ग के बगल बने नाला ध्वस्त हो जाने पर नारजगी बक्त किया| उन्होंने जिला कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया की जमुआ चौक से दो किलोमीटर दूर रख नाला का निर्माण जो हुआ| उसे साफ कर मरम्मती किया जाए उन्होंने बीडीओ जमुआ को निर्देश दिया जमुआ चौक पर अभी दुकानदार के साथ एक संयुक्त बैठक कर जमुआ को साफ कराने की दिशा में पहल किया जाए|
उन्होंने कहा कि कुछ लोग द्वारा जमुआ चौक पर अतिक्रमण करने की मामला सुनने में आ रही है वैसे लोग को नोटिस तामिला कर अतिक्रमण से मुक्त कराने को निर्देश दिया| जमुआ चौक बने गोलम्बर में व्यपात गंदगी को साफ कर सुदर बनाया जायेगा ताकि अन्य जिले से आने वाले लोंगो को एक नया संदेश मिल सकें| उन्होंने अभी समाजसेवी प्रबुद्ध नागरिक को से अपील किया कि आप सभी स्थानीय प्रशासन को सहयोग करें| मौके पर जमुआ बीडीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ,प्रमुख प्रतिनिधि संजीत उर्फ लाटी यादव,सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद यादव, हरला पूर्व पंसस हुलास यादव, भाजपा नेता परमेश्वर यादव, कांग्रेस नेता सच्चिदानन्द राय, जमुआ बीस सुत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, कांग्रेस अध्यक्ष महशर ईमाम, आजसू नेता शंकर यादव, आदि मौजूद थे|