Month: June 2022

  • आज है ‘वर्ल्ड डोनर डे, आप भी करें रक्तदान

    विश्व रक्तदाता दिवस – जैसा की सब जानते है रक्तदान महादान होता है। आज दुनियाभर में विश्व रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है. पहली बार इसे साल 2005 में पूरे विश्व मे मनाया गया था ।इसका उद्देश्य ‘खून की कमी से लोगों की जान न जाए’, इसलिए लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की एक पहल की गयी थी । रक्तदान से आप ना सिर्फ किसी की जिंदगी बचा सकते हैं, बल्कि खुद को स्वस्थ भी रखने में मदद मिलेगी. कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि ब्लड डोनेट करने से शारीरिक और मानसिक रूप से हेल्दी रहते हैं.

    World Blood Donor Day 2022: थीम

    प्रत्येक वर्ष, विश्व रक्तदान दिवस मनाने के लिए एक थीम और स्लोगन का चयन किया जाता है. यह WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के द्वारा किया जाता है. इस वर्ष 2022 के थीम है- “Give blood and keep the World beating”

    विश्व रक्तदाता दिवस के उद्देश्य

    रक्तदाताओं ने न जाने कितने जीवन की रक्षा की है. इन रक्तदाताओं की सामाजिक महत्त्व और पहचान के लिए प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. अतः रक्तदान के महत्व और इसका प्रचार – प्रसार के लिए विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है.

    विश्व रक्तदाता दिवस 2022 का मुख्य उद्देश्य

    रक्तदाताओं का धन्यवाद करना और निरंतर और निशुल्क रक्त के प्रति बृहत रुप से लोगों को जागरूक करना

    रक्तदान के सामुदायिक मूल्यों को सामुदायिक एकता एवं सामाजिक एकजुटता के लिए प्रोत्साहित करना

    मानवता के लिए रक्तदान करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करना तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना

    युवाओं की क्षमता को स्वास्थ्य वर्धन में सहभागिता का उत्सव मनाना

    ब्लड डोनेशन के जुड़ी रोचक बातें

    ब्लड डोनेट करते समय डोनर के शरीर के केवल एक यूनिट ब्लड ही लिया जाता है.

    एक नॉर्मल व्यक्ति के शरीर में 10 यूनिट यानी 5 से 6 लीटर ब्लड होता है.

    ‘O नेगेटिव’ ब्लड ग्रुप यूनिवर्सल डोनर कहलाता है, इसे किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को दिया जा सकता है.

    इमरजेंसी के समय जैसे जब किसी नवजात बालक या अन्य को खून की आवश्यकता हो और उसका ब्लड ग्रुप ना पता हो, तब उसे ‘O नेगेटिव’ ब्लड दिया जा सकता है.

  • 15 साल के ड्रोन एक्सपर्ट ने यूक्रेन सेना के लिए किया कमाल, रूस को हुआ नुकसान

    ये हैं 15 साल के एंड्री पोक्रासा(Andriy Pokrasa) अपने एक छोटे से ड्रोन से रूसी काफिले की जासूसी करके उसके मूवमेंट्स की जानकारी यूक्रेनी सेना को देते आए हैं। एंड्री और उनके 41 वर्षीय पिता स्टानिस्लाव(Stanislav) ने जब 24 फरवरी को रूसी सेना के अटैक के बाद हफ्तेभर तक काफिले की जासूसी की थी। एंड्री ने कहा कि वो उनके जीवन के सबसे डरावने पल थे, जब उन्होंने अपने गांव के करीब रूसी टैंकों और ट्रकों के विशाल काफिले को आगे बढ़ते देखा। उन्होंने ड्रोन से इसकी तस्वीरें-वीडियो लिए और फिर अपनी यूक्रेन की सेना को भेज दिए। स्टानिस्लाव ने हाल में इसका खुलासा करते हुए गर्व से कहा कि उनका बेटा एक बेहतर ड्रोन पायलट है। कहा जा रहा है कि पिता-बेटे की इस जासूसी के बाद 20 से अधिक रूसी सैन्य व्हीकल्स को नष्ट कर दिया गया । इनमें फ्यूल टैंक और अन्य टैंक शामिल थे। बता दें किरूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 13 जून को 111 दिन हो गए हैं।

    अब तक 2600 से अधिक मिसाइल हमले
    युद्ध शुरू होने के बाद से रूस ने अब तक 2,606 क्रूज मिसाइलें यूक्रेन पर दागी हैं। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने 12 जून को एक संबोधन में कहा कि यूक्रेन को मार्डन मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स की आवश्यकता है। वहीं, यूक्रेन की आज़ोव नेशनल गार्ड रेजिमेंट के पूर्व कमांडर मक्सिम ज़ोरिन ने 12 जून को कहा कि स्टील प्लांट में मारे गए लोगों में से 220 के शव कीव भेज दिए गए हैं।

  • 1 पैसे की मदद से शख्स के बचे 10000 रूपये, पढ़िए कैसे

    नोएडा- नोएडा से एक हैरत में डाल देनेवाला मामला सामने आया है। एक पैसे के कारण एक व्यक्ति के 10000 रुपए फ्रॉड (Cyber Fraud) से बच गए। एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सुनील कुमार नाम के एक व्यक्ति ने गलती से अपने रिश्तेदार के बजाय गलत बैंक अकाउंट नंबर में 22,000 रुपये डाल दिए। यहां से उसकी परेशानी शुरू हुई। सुनील भी मानते हैं कि यह उनकी ही गलती थी। सुनील को अपने पैसे ट्रांसफर करते समय हुई गलती का एहसास हुआ और उसने तुरंत अपने बैंक को इसके बारे में सूचित किया। लेकिन जब उन्हें बैंक से कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया और बैंक के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को टैग कर मदद मांगी। सुनील के ट्वीट को देख एक साइबर अपराधी ने उनसे संपर्क किया। उनसे एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। अपराधी ने वादा किया कि उनका रुपया वापस मिल जाएगा। लेकिन जालसाज फ्रॉड करने की जुगाड़ में लग गए।

    1 पैसे कम पड़ने के कारण बच गए 10 हजार
    जालसाजों ने सुनील से बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी। जैसे ही उन्हें बैंक अकाउंट की डिटेल मिली, तो उन्होंने 2000 रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास विफल रहा। साइबर अपराधियों ने फिर कोशिश की और इस बार उन्होंने 10000 रुपये निकालने की कोशिश (Cyber Fraud With Noida man) की। प्रयास सफल हो जाता अगर 1 पैसे कम ना होते। सुनील के बैंक खाते में केवल 9,999.99 रुपये थे। इनसफिशियेंट बैलेंस का उनके पास बैंक से नोटिफिकेशन आया। अलर्ट मैसेज आते ही सुनील को पता चल गया कि वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गया है। उसने नोएडा पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

    ऐसे साइबर अपराध से खुद को बचाएं
    अगर आप भी ऑनलाइन लेन-देन करते हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। साइबर अपराधी सुनील जैसे ही पीड़ितों को अपना शिकार बनाते हैं। इसलिए बैंक द्वारा लोगों को सलाह दी जाती है कि कोई भी संदिग्ध ऐप डाउनलोड ना करें। अपने बैंक अकाउंट की डिटेल या इंफॉर्मेशन किसी के साथ शेयर न करें। यहां कुछ टिप्स दी गई है, जिनका उपयोग आप साइबर या ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए कर सकते हैं।

    • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और संदिग्ध ऐप को डाउनलोड ना करें।
    • हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऐप को डाउनलोड करने के पहले उसकी रेटिंग और कमेंट जरूर चेक करें।
    • कभी भी किसी के साथ अपनी बैंक डिटेल जैसे कि अकाउंट नंबर, पिन नंबर शेयर ना करें।
    • ईमेल या कॉल प्राप्त होने पर उसका सोर्स चेक करें। इसके लिए आपऑफिशियल साइट की मदद ले सकते हैं।
    किसी भी इमरजेंसी में बैंक की ऑफिशियल साइट पर दिए नंबर्स पर ही कॉल करें। ऑनलाइन नंबर ढूंढने पर आप धोखेबाजों के जाल में फंस सकते हैं।
    • समय-समय पर अपना एटीएम कार्ड का पिन नंबर चेंज करते रहे और किसी के साथ शेयर ना करें।

  • इस सुपरहिट मूवी के फर्स्ट शो में चले गई थी 59 लोगों की जान

    आज से 25 साल पहले सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म (Border) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। देशभक्ति से लबरेज मूवी को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। लेकिन इस मूवी से एक बेहद कड़वी यादें भी जुड़ गई थी। जिसकी टीस आज भी कई घरों में महसूस की जाती है। दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड(Uphaar Cinema Fire) को भला कौन भूल सकता है। जेपी दत्ता की फिल्म का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो 59 लोगों की जिंदगी का लास्ट शो साबित हुआ था।

    13 जून 1997 को उपहार सिनेमा अग्निकांड हुआ था। इस कांड ने दिल्ली ही नहीं पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। बॉर्डर मूवी का पहला शो देखने के लिए उपहार सिनेमा में भारी भीड़ पहुंची थी। फिल्म के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और सिनेमाघर धू-धू करके जलने लगी। बताया जाता है कि सबसे पहले उपहार सिनेमाहॉल के ग्राउंट प्लोर पर मौजूद ट्रांसफॉर्मर रूम में आग लगी। लेकिन इससे बेखबर लोग फिल्म देखने में लगे रहे क्योंकि बॉर्डर मूवी में धमाके की आवाज से आग की आवाज छिप गई। कुछ देर में आग की लपटें हॉल के अंदर पहुंच गई।

    जेपी दत्ता की मूवी बॉर्डर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई

    बता दें कि ‘बॉर्डर’ फिल्म की कहानी साल 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध पर आधारित थी। जिसमे भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटा दी थी। इस मूवी की स्क्रीनप्ले , डायरेक्शन जेपी दत्ता की थी। यहां तक की वो ही मूवी के प्रोड्यूसर भी थे। जेपी दत्ता के ड्रीम प्रोजेक्ट में पांच गाने थे जो सुपरहिट हुए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस मूवी को बनाने में 10 करोड़ का खर्च आया था। इसने इंडिया में 40 करोड़ की कमाई की थी जबकि वर्ल्ड वाइड इसकी कमाई 60 करोड़ रुपए हुई थी।

    जेपी दत्ता की मूवी बॉर्डर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई

    बता दें कि ‘बॉर्डर’ फिल्म की कहानी साल 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध पर आधारित थी। जिसमे भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटा दी थी। इस मूवी की स्क्रीनप्ले , डायरेक्शन जेपी दत्ता की थी। यहां तक की वो ही मूवी के प्रोड्यूसर भी थे। जेपी दत्ता के ड्रीम प्रोजेक्ट में पांच गाने थे जो सुपरहिट हुए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस मूवी को बनाने में 10 करोड़ का खर्च आया था। इसने इंडिया में 40 करोड़ की कमाई की थी जबकि वर्ल्ड वाइड इसकी कमाई 60 करोड़ रुपए हुई थी।

  • मशहूर फुटबाल प्लेयर कर रहा था अपनी गर्लफ्रेंड को चिट, ऐसे सिखाया सबक

    मेन विल बी मेन ! कितना भी दे दो, कर दो, मगर डिमांड है कि खत्म ही नहीं होती। एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा देता रहा। उसे डेट पर ले जाने की जगह दूसरी लड़की को ले जाता। गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने की जगह उस लड़की को देता। एक दिन यह बात संयोग से उसकी गर्लफ्रेंड को पता चल गई। इसके बाद तो युवक की शामत ही आनी थी।

    यह मामला एक मशहूर फुटबॉल प्लेयर का है और ब्रिटेन का रहने वाला है। इस बंदे का नाम उजागर नहीं किया गया है। इस मामले का खुलासा द सन ने अपनी रिपोर्ट में किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह बंदा अपनी गर्लफ्रेंड को लंबे समय से धोखा दे रहा था। उसकी बजाय दूसरी लड़की डेट कर रहा था और चुपके-चुपके चैटिंग करता था। यही नहीं, वह उस लड़की पर खूब पैसे भी खर्च कर रहा था। यह बात किसी तरह उस गर्लफ्रेंड को पता चल गई। गलफ्रेंड ने प्लेयर को सबक सिखाते हुए उससे संबंध खत्म कर लिया।

    थ्री लायन्स क्लब की ओर से खेलता है यह प्लेयर
    हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जरूर खुलासा किया गया है कि यह बंदा थ्री लॉयन्स क्लब (Three Lions Club) के लिए खेलता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स ने उस लड़की पर, जिससे वह चोरी-छिपे मिलता था, करीब पचास लाख रुपए तक खर्च कर चुका था। वह अक्सर काम के बहाने बनाकर उससे मिलता और डेट पर ले जाता तथा पूरी रात उसके साथ रहता।

    अब माफी मांग रहा ब्वायफ्रेंड, मगर गर्लफ्रेंड उसे बख्शने के मूड में नहीं
    एक दिन ब्वायफ्रेंड महोदय घर आए और सीधे नहाने चले गए। बाथरूम में अपने साथ मोबाइल ले जाना भूल गए। गर्लफ्रेंड ने मोबाइल चेक कर लिया। उसमें सारी बातें साफ हो गई। वैसे गर्लफ्रेंड को इस प्लेयर पर शक पहले से ही हो गया था, मगर वह उसे रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी और इससे अच्छा सबूत उसे नहीं मिल सकता था। इस बार गर्लफ्रेंड ने उसे सबक सिखाते हुए रिलेशन खत्म कर लिए। हालांकि, ब्वायफ्रेंड अब भी उससे माफी मांग रहा है, मगर गर्लफ्रेंड उसे बख्शने के मूड में कतई नहीं दिख रही।

  • हमारे खिलाड़ी कर रहे है आराम, और टीम इंडिया को हो रहा है नुकसान

    आईपीएल 2022-  (IPL 2022) के बाद जहां विदेशी खिलाड़ी तुरंत अपनी नेशनल टीम के साथ जुड़कर मैच खेलने लगे, तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम चाहिए। जी हां, एक तरफ जहां विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज नहीं खेल रहे है और इस समय मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद क्रिकेट प्रेमी खासा नाराज हैं और हार के पीछे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को वजह मान रहे हैं।

    रेस्ट तो बनता है भाई….
    रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे t20 मैच से पहले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें वह मालदीव में बीच किनारे बैठकर अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे थे। दूसरी ओर जब शाम को मैच हुआ तो खराब बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच हार गई। इस मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा पाया और साउथ अफ्रीका ने 18.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया और इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। अब भारत को यह सीरीज जीतने के लिए लगातार तीन मुकाबले जीतने होंगे।

    रोहित शर्मा भी फैमिली संग गए मालदीव
    इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इंडियन प्रीमियर लीग के बाद सीधे अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए मालदीव चले गए थे। उन्होंने अपनी कई सारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जबकि आईपीएल में भी उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और जल्दी ही सीरीज से बाहर हो गई थी। ऐसे में उनके पास रेस्ट का भरपूर समय था, तो वह टीम में शामिल क्यों नहीं हुए? क्योंकि इस समय उनकी टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। ना सिर्फ बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन कप्तानी के लिए भी, क्योंकि इसी साल t20 वर्ल्ड कप में भारत को उसी ग्रुप में रखा गया है जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम है। ऐसे में यह सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।

  • 15 जून को पूरी तरह से बंद हो जायेगा internet explorer

    माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट- माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर की सेवाएं बंद कर रहा है। वेब ब्राउजर (Web Browser) को पहली बार 1995 में रिलीज किया गया था। पहले इसे खरीदना पड़ता था। बाद के वर्जन फ्री डाउनलोड और इन-सर्विस पैक के रूप में एवलेबल कर दिए गए थे। मूल उपकरण निर्माता (Original Equipment Manufacturer) विंडोज 95 और विंडोज बाद के सर्विस रिलीज वर्जन में शामिल थे। ब्राउजर का 2003 में लगभग 95 फीसदी उपयोग होने लगा था। यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियेंस के सात इंटरनेट ब्राउजर की बेहतरीन फैसिलिटी मिलने लगी थी। लेकिन अन्य कंपीटीटर से नए ब्राउजरों के जारी होने के बाद के वर्षों में इंटरनेट एक्स्प्लोरर का यूजर बेस गिर गया। इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए नए फीचर डेवलपमेंट को 2016 में नए ब्राउजर माइक्रोसॉफ्ट एज के आने के बाद बंद कर दिया गया था। यह पहली बार था जब माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को धीरे-धीरे बंद करने की योजना बनाई थी।

    15 जून को होगा बंद
    Microsoft 365 ने 17 अगस्त 2021 को इंटरनेट एक्स्प्लोरर के लिए सपोर्ट बंद कर दिया। वहीं माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ने IE के लिए 30 नवंबर 2020 को सपोर्ट देना बंद कर दिया। रिपोर्टों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer) को 15 जून 2022 को बंद करेगा। इंटरनेट एक्सप्लोरर की सेवाएं 27 सालों तक चली। इंटरनेट एक्स्प्लोरर के बंद होने के बारे में जानकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। यूजर्स इंटरनेट एक्स्प्लोरर को मिस करने की बातें कर रहे हैं।

    माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट्स में होगा बदलाव
    जानकारी दें कि Microsoft ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स को न्यू डिजाइन करने का फैसला किया है। अब Windows 11, माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) को जल्द ही नए फीचर मिलने वाले हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी बिल्ड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कई अपडेट की घोषणा की है। अपडेट विंडोज 11 (Update Windows 11), माइक्रोसॉफ्ट एज और टीम्स में लाए जाएगे और यूजर्स को कुछ नई सुविधाओं की सौगात मिल सकती है। कंपनी अपने Microsoft Products में क्या नए बदलाव करने जा रही है।

  • उपद्रवियों ने गिरिडीह की उपनगरी पचंबा को अस्थिर करने की करी कोशिश

    गिरिडीह- गिरिडीह जिला पुलिस बल ने पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के निर्देशानुसार न्यू पुलिस लाईन में उपद्रवियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल अभ्यास किया| साथ ही पचंबा थाना पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया। उपद्रवियों का दुःसाहस का आकलन इस बात से लगाया जा सकता है| कि जैसे ही फ्लैग मार्च समाप्त हुआ पचंबा मस्जिद के पास चलने लगे | ईंट पत्थर जिसमे एक की घायल होने की सूचना मिली है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार घायल ने अपना इलाज निजी क्लिनिक में करवाकर रफूचक्कर हो गया। पत्थरबाजी की घटना पचंबा में रात के करीब नौ बजे हुई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गिरिडीह पुलीस। कुछ देर के लिए पचंबा में भगदड़ सी मच गई लोग धड़ाधड़ दूकान की शटर गिराने लगे। घटना स्थल पर गिरिडीह डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल स्थिती काबू में है, पुलीस दोषियों को चिन्हित करने और घटना के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।

  • 22 वर्षीय विवाहिता ने दहेज पडताड़ना से तंग होकर कुँए में कूदकर दी जान

    गिरिडीह- गिरिडीह जिला के पचंबा थाना क्षेत्र स्थित सिकदारडीह गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने मायके के एक कुएं में कूदकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिकाके परिजनो ने बताया कि फरहीन परवीन पिता खुर्शीद सेख उर्फ बाबुन की पुत्री है | इनकी शादी 04 वर्ष पूर्व पूर्णानगर श्रीरामपुर निवाशी साजिद सेख पिता खजमुद्दीन सेख के साथ हुई थी,।मृतिका के पिता ने बताया कि ससुराल में लगातार दहेज की मांग को लेकर मेरी बेटी फरहीन परवीन को परेशान किया जा रहा था | बेटी के साथ मारपीट एंव दुर्व्यवहार किया जाता था | ससुराल वाले मुझे और मेरे परिवार वालो को बेटी से मिलने नही दिया जाता था, मृतिका के दो बच्चे हैं।,

    मेरी बेटी को उनके ससुराल वालों ने मारपीट कर उनके बेटे को छीनकर घर से बाहर निकाल दिया| जो कि बेटी किसी तरह जान बचाकर मायके पहुंची थीं|  मैं गरीब हूं जिसके कारण मेरी बेटी मुझसे दहेज की बात छुपाती रही और बर्दाश्त नहीं कर पाने की स्थिती में कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना पाकर पचम्बा थाना पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया ,और पूरी मामले की छानबीन में जुट गई है।

  • सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED के समन पर भड़के कांग्रेस नेता, किया केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन

    पाकुड़- पाकुड़ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी (Enforcement Directorate ED) की ओर से समन जारी किया गया है| जिसके विरोध में पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी ने समहारणालय के निकट धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम प्रेषित मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा| धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे| प्रभारी जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देशवासियों को चहुमुखी विकास का सपना दिखाकर गद्दी संभाला लेकिन आज वे हर मोर्चे में विफल हैं|

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की इन्हीं विफलताओं को लेकर आवाज बुलंद कर रही है| तो इसे रोकने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है| ताकि केंद्र की विफलताओं को लेकर कोई आवाज न उठा सके| उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चाहे कोई भी एजेंसी लगा दे, कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी बल्कि केंद्र की विफलताओं को और पुरजोर तरीके से जनता के सामने रखने का काम करेगी |

Back to top button
error: Content is protected !!