Month: June 2022

  • एटीएम उखाड़ कर भाग रहे चोरों को घेराबंदी कर पकड़ा गिरिडीह पुलिस ने

    गिरिडीह – गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना क्षेत्र स्थित ईसरी बाजार में लगे एटीएम मशीन को कुछ चोर उखाड़ कर इनोवा कार में लाद कर भागने की खबर पाकर गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने एक टीम गठित कर चारों दिशाओं की घेराबंदी कर चोर को गिरफतार कर लिया। इस सम्बन्ध में गिरिडीह पुलीस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि एटीएम मशीन चोरी में कुल आठ चोर शामिल थे। सभी पटना बिहार के रहने वाले हैं, सभी शातिर बदमाश हैं इनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।घटना मंगलवार की देर रात का है।

    घटना में शामिल एटीएम चोर गिरोह के तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच अपराधी पुलीस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहें फरार अपराधियों की तलाश लगातार जारी है। पुलिस ने एटीएम मशीन कैश सहित, इनोवा कार, एक मोडेम, एक ग्रेडर मशीन, दो पीस कटर ब्लेड, पाच मोबाईल , छः बैग, एक एयर पिस्टल बरामद किया है।

  • माननीय उच्च न्यायालय,झारखंड के न्यायाधीश,प्रदीप श्रीवास्तव ने माँ भद्रकाली मंदिर इटखोरी में पूजा अर्चना की

    चतरा / माननीय उच्च न्यायालय झारखंड के न्यायाधीश,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का (पारिवारिक सदस्य सहित) चतरा परिभ्रमण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,/पुलिस उपाधीक्षक चतरा मुख्यालय,अंचल अधिकारी इटखोरी व प्रखंड विकास पदाधिकारी इटख़ोरी ने पुष्प भेंट कर किया स्वागत। माँ भद्रकाली मंदिर इटखोरी में पूजा अर्चना के पश्चात न्यायाधीश ने मंदिर परिसर का किया भ्रमण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक समेत अन्य रहे मौके पर मौजूद। माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड के न्यायाधीश,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने आज चतरा जिला का दौरा किया। अपने इस दौरे के क्रम में माँ भद्रकाली मंदिर इटखोरी में पूजा अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, विनय कुमार लाल, जिला पुलिस उपाधीक्षक केदार राम,प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेषा ओना, अंचल अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ भेंट कर चतरा जिला आगमन पर स्वागत किये।

    इसके बाद उन्हें चतरा पुलिस प्रशासन के जवानों द्वारा जिला परिषद डाक बंगला परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया। यहाँ से माननीय सपरिवार मुख्य मंदिर पहुंचे जहां माता भद्रकाली की पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर परिसर में अवस्थित अन्य सभी मंदिरों में दर्शन के पश्चात बौद्ध स्तुपा का अवलोकन किये। पूजा के क्रम में क्षेत्र में पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई के पश्चात मिले अवशेषों एवं मंदिर से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहरों की भी जानकारी ली। माननीय न्यायाधीश द्वारा माता दर्शन को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए दोबारा चतरा जिला आने की बात कही गई। इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/जिला पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी समेत अन्य सम्बंधित मौजूद थे।

  • 15सौ रुपया रिश्वत लेते एसीबी ने तिसरी बरवाडीह के रोजगार सेवक को पकड़ा

    तिसरी प्रखंड – तिसरी प्रखंड कार्यालय के एक कमरे में बरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक मोइनुद्दीन अंसारी बरवाडीह के संवेदक मुकेश यादव उर्फ आदित्य से तालाब निर्माण के डिमांड मारने के लिए 1500 रिश्वत लेते धनबाद एसीबी की टीम ने धर दबोच कर धनबाद ले गई । इससे तिसरी प्रखंड सह अंचल के कर्मियो में भारी हड़कंप मचा हुआ है । एसीबी टीम का नेतृत्व डीएसपी जितेंद्र सिंह कर रहे थे।

    बताया गया कि बरवाडीह पंचायत से तालाब निर्माण का संवेदक मुकेश यादव उर्फ आदित्य मनरेगा योजना के तहत तालाब कर रहा है।मजदूरों का पैसा निकासी के लिये डिमांड में रोजगार सेवक दो हजार रुपए की मांग किया था।
    रूपये नही देने पर बार बार टहलाने पर थक हार कर संवेदक ने एसीबी टीम धनबाद से संपर्क कर रोजगार सेवक मोइनुद्दीन को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ाने का काम किया है ।
    तिसरी में एसीबी टीम द्वारा रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह मामला पहला नही है अब तक तिसरी प्रखंड के छह लोग पकड़ाकर धनबाद जेल जा चुके है । जिसमे तिसरी थाना के एक सब इंस्पेक्टर ,एक आंगनबाड़ी प्रवेक्षिका ,एक अंचल अमीन , दो पंचायत सेवक और अब एक रोजगार सेवक सामिल है ।

  • गलवान घाटी में शहीद की दूसरी वर्सी पर जिला प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि

    पूर्वी लद्दाख में स्थित गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प को आज दो साल पूरा हो गया है ।
    ज्ञात हो कि दो साल पूर्व 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में सबक सिखाते हुए भारत के 20 वीर जवान अपने देश की रक्षा करते हुए बीर गति को प्राप्त हो गए थे ।

    चीनी सैनिकों के साथ हुए इस हिंसक झड़प में साहिबगंज के डिहारी गांव के रहने वाले कुंदन ओझा भी इस हिंसक झड़प में शहीद हो गए थे । वे बिहार रेजीमेंट के 16 वी बटालियन में तैनात थे ।

    गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प को दो साल पूरा होने पर आज शहीद कुंदन ओझा के पैतृक गांव डिहारी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे राजमहल के विधायक अनंत ओझा , साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव , डीएफओ मनीष तिवारी सहित कई लोग शहीद के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया ।

  • पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी को सीआरपीएफ कैंप के समीप सरेआम गोली मारकर हत्या

    चतरा / बेलगाम अपराधियों ने पुलिस को पेश की खुली चुनौती। लावालौंग सीआरपीफ कैंम्प के समीप पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी विक्रम रजक की सरेआम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की निर्मम हत्या, देर रात दिया घटना को अंजाम। मौके से पुलिस ने मृतक का शव किया बरामद, मृतक का कार भी किया बरामद। शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। लावालौंग थाना क्षेत्र के लावालौंग मुख्यबाजार की घटना।

    घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नंदन कुमार, ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मौके से शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का कर रहे प्रयास। पुलिस पदाधिकारियों की नहीं सुन रहे आक्रोशित ग्रामीण, कर रहे हत्यारों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग। चुनावी रंजिश को लेकर हत्याकांड को अंजाम देने की जताई जा रही आशंका, पड़ताल में जुटी पुलिस।

  • 15 अगस्त 2022 को भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

    चतरा / पत्थलगड़ा इतिहासिक सोनार बागी उर्फ लालू मैदान खेल मैदान में 15 अगस्त 2021 को शहीद जय मंगल पाण्डेय- शहीद नादिर अली मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया था, ज्ञात हो कि सदियों से पत्थलगड़ा प्रखंड की एक अलग पहचान रही है। अब तक सबसे बड़ी इनामी राशि वाले फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन का गवाह पत्थलगड़ा बना है और चतरा के ऐतिहास में किसी मैच में दर्शकों की सबसे बड़ी भीड़ उमड़ी थी। आज पत्थगलडा़ के जीत तमाम प्रखंड वासियों को इतिहास बनने और साक्षी होने का गवाह मिला, साथ ही इस रोचक मिजाज के साथ इस बार फिर से भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर 16 जून को चतरा जिला के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मां भगवती मंदिर के प्रांगण में बैठक हुई। बैठक के अध्यक्षता प्रमोद कुमार कुशवाहा व संचालन आशीष वर्मा ने किया।

    बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें से सिमरिया विधानसभा के विधायक किशुन कुमार दास के द्वारा किए गए घोषणा बैठक में छाया रहा। बताते चलें कि 15 अगस्त 2021 में भव्य टूर्नामेंट के आयोजन मंच से सिमरिया विधानसभा के विधायक किशुन कुमार दास द्वारा पत्थलगड़ा प्रखंड के ऐतिहासिक खेल मैदान सोनार बागी उर्फ लालू मैदान में गडवाल एंव स्टेज मंच पर छावनी देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक इस पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया गया। इतना ही नहीं जब खेल प्रेमियों ने कई बार टेलीफोन के माध्यम से बातें भी किऐ तो किसी तरह से नहीं सुना गया, वहीं खेल प्रेमियों में काफी नाराजगी बनी हुई है। आज आलम यह है कि 15 अगस्त 2022 के भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन से विधायक किशुन कुमार दास हो सकते हैं कई कोसो दुर। आशीष वर्मा ने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट कोई राजनीतिक मंच नहीं जो आश्वासन देकर ठगा जाए। यह एक खेल प्रेमियों की उभरती प्रतिभा निखारने एवं नई किरण के साथ खेल प्रेमियों को एक नए प्लेटफार्म तक पहुंचाना हैं। साथ ही इस मौके पर अध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान, उपसचिव तिलेश्वर राणा, संस्थापक सह कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, समाजसेवी अर्जुन यादव, विनोद राम, राजकुमार राणा, अशोक राम, ललन कुमार, पिंटू वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थें।

  • पाकुड़ पुलिस ने चोरी के ट्रक के सौदा करते साथ पश्चिम बंगाल के दो अपराधी को होटल से पकड़ा

    पाकुड़: पाकुड़ पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दो व्यक्तियों को चोरी की ट्रक का सौदा करते हुए पाकुड़ स्थित होटल से पकड़ा।जिसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने प्रेस वार्ता कर दी।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक पाकुड़ को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल के कुछ अपराधकर्मी बंगाल से ट्रक की चोरी कर पाकुड़ में लाकर बेचने के फिराक में है,मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिरसा चौक के समीप मिलन पैलेस होटल पाकुड़ में छापामारी कर संदिग्ध स्थिति में तीन व्यक्तियों को पाकुड़ पुलिस ने देखा।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम अमिनुल इस्लाम व सिराजुल इस्लाम बताया साथ ही एक स्थानीय व्यक्ति भी उनके साथ थे।

    कड़ाई से पूछताछ करने पर इनलोगो ने स्वीकार किया कि दो-तीन साल से बंगाल से ट्रक एवं अन्य वाहन को चोरी कर झारखण्ड एवं अन्य जगहो पर ले जाकर फर्जी अभिलेख तैयार कर बेचते है।उक्त ट्रक 12.06.2022 को अमिनुल इस्लाम एवं सिराजुल इस्लाम मिल कर बहरमपुर, जिला- मुर्शिदाबाद से ट्रक सं0-WB57A-8293 को चुरा कर फर्जी अभिलेख तैयार कर पाकुड़ बेचने के लिये लाये तथा मिलन होटल में एक स्थानीय व्यक्ति को उक्त ट्रक का सौदा करने हेतु मिलन पैलेस में बातचीत करने हेतु बुलाये थे।इन लोगो के निशानदेही पर बहरमपुर से चोरी हुये ट्रक सं0- WB57A-8293 को मालपहाडी रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप सड़क के किनारे से बरामद कर अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।साथ में उक्त स्थानीय व्यक्ति को भी अभिरक्षा में लेकर उसकी संलिप्तता की जाँच की जा रही है।इस प्रकार से पाकुड़ पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

  • “अग्निपथ” के विरूद्ध सड़क पर उतरे अभ्यर्थी और छात्र, कहा केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीति नहीं करेंगे बर्दास्त

    चतरा : बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना का ऐलान किया है। केंद्र सरकार के इस निर्णय के विरोध में अभ्यर्थी और छात्र वर्ग सड़क पर उतर गए हैं। झारखंड के चतरा में भी केंद्र सरकार की इस योजना का विरोध शुरू हो चुका है। चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में छात्रों व अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया हैं। हालांकि छात्रों और अभ्यर्थियों के आंदोलन की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार और थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बगैर अनुमति छात्रों व अभ्यर्थियों को रैली निकालने से रोक दिया। जिसके बाद स्टेडियम परिसर में ही अभ्यर्थियों और छात्रों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार की अग्निपथ बहाली योजना को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। गौरतलब है कि अग्निपथ योजना को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। विद्यार्थियों का आरोप है कि 2 साल पहले ही मेडिकल और फिजिकल परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन अब तक लिखित परीक्षा नहीं हुए है। ऐसे में सरकार ने 4 साल वाली स्कीम निकालकर जले पर नमक छिड़का है।

    नौकरी के लिए उनकी उम्र गुजर रही है और सेना में भर्तियां रोक दी गई हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि केंद्र सरकार की योजना में ही गड़बड़ी है। सिर्फ 4 साल बाद रिटायरमेंट दे दी जाएगी। आगे फिर ये ट्रेंड जवान आखिर करेंगे तो क्या करेंगे। इसकी कोई योजना नहीं है। 18 से 22 साल के 75% युवा 22 से 26 साल की उम्र में बेरोजगार हो जाएंगे। सरकार के नीतियों के अनुसार 4 साल पूरे होने पर 25 फीसदी अग्निवीरो को स्थाई कैडर में भर्ती कर लिया जाएगा। लेकिन 10वीं या 12वीं पास कर अग्निवीर बनने वाले 75 फीसदी युवाओं का क्या होगा, इसे लेकर केंद्र की कोई स्पष्ट नीति नहीं है। अभ्यर्थियों ने एकजुट होकर अग्निपथ योजना का विरोध किया है। पुलिस प्रशासन को नाराज अभ्यर्थियों को मनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अभ्यर्थियों ने कहा है कि केंद्र सरकार अगर अपनी युवा विरोधी नीति वापस नहीं लेती है तो इसके विरोध में दिल्ली में हल्ला बोल कार्यक्रम करेंगे।साथ ही सड़क से सदन तक हंगामा होगा। छात्र और अभ्यार्थियों ने केंद्र सरकार की इस नीति के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाने की बात कही है।

  • जमुआ से मिष्टु देवी प्रमुख जबकि रबुल हसन रब्बानी उप प्रमुख बना

    शांति माहौल में जमुआ प्रमुख एवं उप प्रमुख की चुनाव गुरुवार को प्रखंड़ मुख्यालय की सभागार में खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार की देख रेख में 54 सदस्य पंसस के मौजूदगी में कराया वोट किया गया जिसमें प्रमुख पद से चुनाव लड़ रहे आशीष कुमार को 25 मत मिला जबकि मिष्टु देवी को 29 मत मिला उन्होंने आशीष कुमार को चार वोट से पराजित कर जमुआ प्रमुख की कुर्सी को कब्जा किया|

    इस दौरान निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने मिष्ठु देवी प्रमुख चुने जाने के नाम का घोषणा करते हुये जीत का प्रामाण पत्र दिया दिया इधर मिष्टु देवी प्रमुख बनने की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा गाजे बाजे के साथ फुल माला तथा रंग गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाते हुए श्री सिंह का भव्य स्वागत किया प्रमुख के मतदान के बाद उपप्रमुख के लिए मतदान कराया गया जहाँ ने 31 मत लाकर उपप्रमुख रबुल हसन रब्बानी बने जहाँ निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। समर्थकों ने उपप्रमुख को भी फुल माला पहनाकर खुशी का इजहार किया।

    इधर नव निर्वाचित प्रखंड़ प्रमुख मिष्टु देवी ने लोगो का अभिवादन करतें हुए कहा जमुआ की सभी पंसस सदस्यों ने धन बल की को नकारा और जन बल को साथ देने के लिए सभी साधुबाद के पात्र है| हम सभी जमुआ को आदर्श प्रखंड़ बनाने की दिशा में कार्य करेंगी .वर्षो से ब्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने में अभी सदस्यों के साथ आम आवाम की समर्थन से संभव है|

    इधर प्रमुख चुने जाने के बाद ललन यादव, परमेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, उमेश यादव, राजेन्द्र प्रसाद राय, सुरेश राय, रामानन्द सिंह, श्यामदेव हाजरा, प्रयाग यादव, ने बधाई दिया|

  • मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों के साथ एएसपी गिरिडीह ने पचंबा सभागार में किया बैठक

    गिरिडीह- गिरिडीह ज़िला अन्तर्गत पचंबा थाना में 16जून 2022गुरुवार की देर शाम गिरिडीह एएसपी हरीश बिन जामा ने पचम्बा थाना सभागार में थाना क्षेत्र स्थित सभी मस्जिदों के इमाम , अंजुम कमिटी के सदर और सेक्रेटरी के साथ साथ मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक किया और कई अहम दिशा निर्देश दिए। बैठक को रांची की घटना को मद्देनजर रखते हुए किया गया।

    गिरिडीह पुलिस प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड में है किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है। बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो और कमेंट करने से बचें। जिला प्रशासन का सोशल मीडिया पर पैनी नजर है अगर किसी ग्रुप में इस तरह की पोस्ट, वीडियो और कमेंट अगर कोई करता है तो उसे और ग्रुप एडमिन पर पुलिस प्रशासन कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी। एएसपी ने यह भी कहा कि जुम्मे की नमाज़ अदा कर शांतिपूर्वक अपने अपने घर को जाएं।

Back to top button
error: Content is protected !!