Month: June 2022

  • हजारीबाग में डीएमएफटी एवं दिशा की बैठक में विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को रखा

    हजारीबाग:- बुधवार को हजारीबाग समाहरणालय में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्यास परिषद एवं जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ( Disha ) की बैठक आहूत की गई| बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा की गई जिसमें बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बगोदर विधायक विनोद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, उपायुक्त हजारीबाग, उप विकास आयुक्त हजारीबाग समेत जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

    जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक में अंबा प्रसाद ने कहा कि हमारा विधानसभा क्षेत्र का बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड पूर्णता खनन प्रभावित क्षेत्र है एवं विकास योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक से अधिक तथा खनन प्रभावित क्षेत्रों में न्याय हो इसीलिए जिला खनिज मद से अधिक से अधिक योजना को खनन प्रभावित क्षेत्र में उतारा जाए।

    बैठक में अंबा प्रसाद ने डीएमएफटी से कई नए सड़क निर्माण की मांग की

    अंबा प्रसाद ने बैठक में क्षेत्र से जुड़े कई समस्याओं को मुख्य रूप से उठाया| उन्होंने बड़कागांव प्रखंड के सबसे प्रमुख समस्या चौक में लगने वाले जाम से निजात दिलाने की बात उठाई जिसके संबंध में यह निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द जिला से बड़कागांव में बाईपास बनाने को लेकर प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा जिसमें लगभग 200 करोड़ खर्च होने की संभावना है।

    विधायक नेकेरेडारी प्रखंड के पताल पंचायत के ग्राम फुलझाड़ मे रोड, बुंडू पंचायत के ही बुंडू से खपीया सड़क निर्माण, ग्राम डमारु से बचरा बस्ती तक सड़क निर्माण, केरेडारी प्रखंड के गारी कला में अधूरा पड़ा सड़क निर्माण को यथाशीघ्र पूरा करने को लेकर यथाशीघ्र प्रस्ताव भेजने को कहा।

    बड़कागांव के हहारों नदी, सीरमा नदी, केरेडारी प्रखंड के दामोदर नदी पर बन रहे पुल निर्माण की धीमी गति पर कड़ा एतराज जताया एवं विभाग को चेतावनी दी।

    अंबा प्रसाद ने पीएचईडी विभाग को लंबित योजनाओं को पूरा करने और नई योजनाओं पर काम करने को कहा

    बैठक में केरेडारी तथा बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय का अधूरा पानी टंकी निर्माण पर पीएचईडी विभाग को फटकार लगाते हुए संवेदक को काली सूची में डालकर यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने को लेकर भी अंबा प्रसाद ने मामला उठाया।

    विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत बुंडू के ग्राम पंचायत में पाइप लाइन नहीं बिछाने के कारण ग्रामीणों को पेयजल की हो रही समस्या से अवगत कराते हुए पाइप लाइन बिछाने की मांग की, वहीं प्रत्येक 100 घर की दूरी में जल मीनार लगाने का प्रस्ताव दिया जिसको सर्वसम्मति से पास किया गया।

    पताल एवं बुंडू पंचायत में कई ग्रामों में पहाड़ से पानी पीने को विवश ग्रामीणों को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से पाइप लाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने को कहा।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति में तत्काल सुधार करने को कहा

    साथ ही बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड मुख्यालय का जर्जर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत कार्य को लेकर भी मामला विधायक ने रखा और प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक एवं नर्स की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया।

    अंबा प्रसाद के द्वारा डीएमएफटी से नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों के मानदेय वृद्धि करने को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया।

    क्षेत्र की बिजली समस्या से निजात पाने के लिए विधायक अंबा ने बिजली विभाग को लगाई फटकार, दिए कई प्रस्ताव

    बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड में काफी कम बिजली मिलने एवं अत्यधिक बिजली बिल प्राप्त होने तथा ग्रामीणों द्वारा मीटर ना लगाने की समस्याओं पर बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगा कर कहा कि दोनों प्रखंड खनन प्रभावित क्षेत्र हैं ऐसे में बिजली ना मिलना अधिकार का हनन है इसीलिए यथाशीघ्र बिजली की स्थिति में सुधार लाया जाए।

    वहीं टीआरडब्ल्यू के अधिकारियों को अंबा प्रसाद ने 25 केवीए ट्रांसफार्मर मिलने में हो रही समस्याओं पर तत्काल निर्णय लेने को कहा। क्षेत्र में जर्जर पड़े 11000 वोल्टेज के तार को बदलने अधिक से अधिक बिजली देने एवं खनन प्रभावित क्षेत्रों का समुचित विकास हो ऐसा सुनिश्चित करने को अंबा प्रसाद ने बैठक में मामला उठाया।

    प्रत्येक गांव में हो मॉडल आंगनवाड़ी, सभी स्कूल में हो कंप्यूटर शिक्षा, चारदीवारी और शौचालय–अंबा प्रसाद

    जिले के सभी ग्रामों में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना, प्रत्येक विद्यालयों में कंप्यूटर एजुकेशन, चारदीवारी, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भी प्रस्ताव विधायक ने रखा।

    विधायक ने गैर मजरूआ भूमि के मुआवजा भुगतान होने तक कंपनी के कार्यों को रोकने की मांग की

    गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा नहीं मिलने पर कंपनी के सारे कार्यों को रोकने एवं 30 वर्षों से अधिक दखल कब्जा हासिल किए ग्रामीणों को मुआवजा सुनिश्चित करने को लेकर भी विधायक ने बैठक में मामले को रखा। अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा भुगतान नहीं होना सबसे बड़ा मुद्दा है, अधिकारी बार-बार सीबीआई जांच की बात बताते हैं अगर ऐसा है तो कंपनी के भी सारे कार्यों को तत्काल रोका जाए।

  • छात्र-छात्राओं के बीच कुकिंग कॉस्ट राशि का वितरण

    ईचाक प्रखंड के मध्य विद्यालय बरियठ में मंगलवार को छात्र- छात्राओं के बीच सत्र 2020-21 एवं 2021-22 के मध्याह्न भोजन की कुकिंग कॉस्ट की राशि वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम बरियठ पंचायत की मुखिया निशु कुमारी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोविंद प्रसाद मेहता, शिक्षा दूत श्री राजबल्लभ प्रसाद, राजू कुमार, अभिषेक कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष रंजीता देवी के मौजूदगी में किया गया।

    साथ ही विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के शुभअवसर पर योग्य भी किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार गिरी, शिक्षक राकेश रंजन, देव नारायण प्रसाद मेहता, कुलदीप कुमार, शिक्षिका श्वेता कुमारी सिन्हा, गीता कुमारी, कुमारी मुक्ता रंजन, नीलम कुमारी मौजूद रहे।

  • विज्ञान में इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के छात्रा शिवम कुमार बना केरेडारी में प्रखंड टॉपर

    केरेडारी : इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के छात्र कंडाबेर निवासी शिवम कुमार पिता त्रिभुवन मंडल ने 463 अंक वही बारियातू के चन्दन कुमार 416 पिता शिवनंदन साव, लाकर केरेडारी प्रखंड में अपना नाम रौशन किया। कॉलेज अधिकांश विद्यार्थी प्रथम स्थान लाकर कॉलेज का परचम लहराया। वही कंडाबेर मुखिया दिनेश साव ने उच्च विद्यालय गर्री कलां, ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर, के छात्र एवं छात्राओं को दीया शुभकामना के साथ बधाई।

    बताते चलें कि गुटगुटिया के उच्च विद्यालय गर्री कलां से गायत्री कुमारी 460 अंक पिता जीवलाल राणा, संजना कुमारी 415 अंक पिता राजेन्द्र राणा, रंजीत कुमार 356 अंक, पिता बालेश्वर राणा, मनीष कुमार 332 अंक पिता संजय शर्मा, सूरज कुमार 308 अंक पिता डोमन प्रजापति, प्राप्त किया। बता दें ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर कंडाबेर के सभी छात्र छात्राओं ने मारी बाजी जोगेंद्र कुमार 414 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा। वही द्वितीय स्थान पर आशीष कुमार जिन्होंने 413 अंक प्राप्त किया| छात्राओं में खुशबू कुमारी पिता खुशल साव खुशबू कुमारी पिता संजय साव रीना कुमारी ने 409 अंक लाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त की| ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक कामेश्वर कुमार एवं सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थी को उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामना दिया।

  • सुहाना खान ने कैमरे को देख कर फेरा अपना मुँह, जानें क्या हुआ पूरा मामला

    बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर और महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म ‘द आर्चीज’ से बड़े पर्दे पर एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। आपको बता दें कि सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। पैपराजी भी अक्सर उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए उनका पीछा करते हैं। इसी बीच हाल ही में उन्हें मुंबई के अंधेरी में स्पॉट किया गया, लेकिन वहां गाड़ी से उतरते ही पैपराजी और कैमरे को देख उन्होंने मुंह फेर लिया। फिर पैपराजी की बातों को सुनकर सुहाना ने जो रिएक्शन दिया, वो देखने लायक था।

    कैमरा देखते ही सुहाना ने फेर लिया मुंह
    सुहाना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुहाना कार से उतरती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति उनकी कार का दरवाजा खोलता है और धूप से उन्हें बचाने के लिए छाता खोल देता है। जैसे ही एक्ट्रेस की नजर वहां पहले से मौजूद पैपराजी विरल भयानी और दूसरे कैमरों पर पड़ती है, वह दंग रह जाती हैं और अपना चेहरा दूसरी तरफ फेर लेती हैं। सुहाना इस तरह कुछ करेंगी, शायद इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था। उसके बाद सुहाना वहां बिना रुके चलने लगती हैं, जिसके बाद पैपराजी उनसे कहते हैं- सुहाना जी रुकिए, अभी तो आपकी मूवी आ रही है, अब क्या टेंशन है? और हमारा चेहरा भी याद करके रखिए, रोज ही मिलेंगे।

  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि परिवार की ओर योग शिविर आयोजित

    आज मंगलवार 21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गिरिडीह स्टेडियम में पंतजलि परिवार गिरिडीह की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर की शुरुवात गिरिडीह के सुप्रसिद्ध उद्योगपति गुणवंत सिंह मोगिया, नगर निगम गिरिडीह के उप महापौर प्रकाश राम, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, पतंजलि जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात नवीन कान्त सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग प्रकार के योग कराए गए।

    योग गुरु नवीनकांत सिंह ने योग शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि योग एक ऐसा माध्यम है जो शरीर को रोगों से वंचित रखता है। प्रत्येक दिन योग करने से हमारे अंदर एक प्रकार की अलग अनुभूति और ऊर्जा की प्राप्ति होती है। हम सब को योग अपनाकर जीवन भर आरोग्य रहना है। योग एक ऐसा माध्यम है जो पूरे शरीर में चेतना का विकास करती है। इसीलिए हर मनुष्य को योग को अपनाकर प्रत्येक दिन प्राणायाम करना चाहिए। योग शिविर में जिले के अधिकारियों समेत आम जनता के साथ साथ जी डी बगेडीया टीचर ट्रेनिंग सेंटर व अन्य विद्यालय के स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया।

  • केरेडारी के सलगा पंचायत भवन में मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न

    प्रखंड के अंतर्गत सलगा पंचायत मैं नवनिर्वाचित मुखिया श्रीमती पार्वती देवी एवं नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई उक्त कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराया एवं 12 वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया एवं उप मुखिया के लिए 2 उमीदवार नामांकन करवाया, पहला जलेश्वर महतो दूसरा गीता देवी जिसमें जलेश्वर महतो को 6 मतदान से विजय प्राप्त हुआ। और जागेश्वर महतो उपमुखिया बना बता दें इसी पंचायत भवन में तीसरी बार मुखिया श्रीमती पार्वती देवी बनी।

    सपत लेने के बाद कहा की पंचायत का विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी और मेरे दरवाजे पर जो भी आएंगे सब का स्वागत है आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि जो काम छूट गया होगा। मैं उनको पूरा करूंगी जैसे बिरधा पेंशन विधवा पेंशन राशन कार्ड पीएम आवास दिलाने का काम करूंगी उप मुखिया ने कहा आप लोग की दुआ से मैं आज उप मुखिया पद पर आया हूं। 5 साल तक जनता के बीच में रहकर काम करूंगा । मौक पर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद अनीता सिंह ने कहा की किसी भी समस्या का समाधान मैं पूरा करूंगी। जैसे विकलांग पेंशन वृद्धा पेंशन समय पर समय पर ग्रामीणों के साथ में हर पल रहूंगी जो छूट गया है। काम करूंगी जैसे भी राशन कार्ड नहीं बन पाया है पीएम आवास जिसका नहीं मिल पाया है।

    अति आवश्यक है वो हमारे दरवाजे में आए उनका स्वागत है सलगा पंचायत के पंचायत समिति मीना देवी समाजसेवी कुमार प्रसाद साहू जग नारायण राम रूपलाल साव पवन कुमार दास विनोद कुमार राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

  • इन ब्रांड‌ के खाने की चीजें होंगी महंगी, GST काउंसिल का फैसला

    देश में अब बिना ब्रांड वाले डिबाबंद खाने पीने के सामनऔर अनाजों पर भी जीसटी लगाए जाने की तैयारी जोरो पर है। इस मुद्दे को अगले हफ्ते चंडीगढ़ में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक के एजेंडे में शामिल हो सकता है। जानकारी के मुताबिक इन उत्पादों के ऊपर पांच फीसदी जीएसटी लगाने की बात सामने आ रही है।

    पिछले हफ्ते हुई इससे जुड़ी जीएसटी के मंत्रियों के समूह की बैठक में सहमति बन गई है कि ऐसे सभी उत्पादों पर टैक्स लगाया जाएगा जो किसी ब्रांड के तहत रजिस्टर्ड नहीं है लेकिन स्थानीय नाम से उत्पाद बेचते हैं। मौजूदा समय में ऐसे उत्पादों पर कोई जीएसटी नहीं है। मंत्रियों के समूह में इस बारे में त्रिपुरा उच्च न्यायालय के उस फैसले का भी संज्ञान लिया गया है जिसमें एक चावल बेचने वाली कंपनी के ऊपर किसी ब्रांड का दावा न करते हुए अपने नाम से उत्पाद बेचने लिए टैक्स लगाने का फैसला सुनाया गया था। यही वजह है कि मंत्रियों का समूह इस नतीजे पर पहुंचा है कि अब ऐसे सभी उत्पादों पर टैक्स वसूला जाएगा। चंडीगढ़ में जीएसटी काउंसिल की बैठक 28 और 29 जून को होनी है। उससे एक दिन पहले यानी 27 जून 2022 को जीएसटी अधिकारियों की बैठक होनी है। उसी बैठक में इन दरों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। साथ ही इसकी वसूली से जुड़ी चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी।

    बढ़ जाएंगे दाम

    देश में बिना ब्रांड के अनाज या फिर खाने पीने की चीजों पर कोई टैक्स की व्यवस्था नहीं थी। और उस पर जीएसटी नहीं लगाया जाता था। अब अगर इन उत्पादों पर टैक्स की व्यवस्था हो जाते हैं तो उसके बाद इन उत्पादों के दाम बढ़ने भी तय हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार अब उन खाद्य पदार्थों के लिए कोई टैक्स छूट की इजाजत नहीं देगी जहां पैकेट बनाकर एक नाम से सामान बेचा जाता है लेकिन ब्रांड के तौर पर कोई दावा नहीं किया जाता है। इस बारे में देश भर से कई जानकारियां मिली हैं कि खाने पीने के सामान से जुड़े उद्योग बिना किसी ब्रांड के पैकेजिंग करके उत्पाद बेचते थे और उस पर जीएसटी बचा रहे थे।

  • झारखण्ड : सीएम हेमंत सोरेन करेंगे KCC शिविर की शुरुआत

    रांची : कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए 23 जून को राज्य के सभी प्रखंडों में शिविर के जरिये कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी . इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार में आयोजित प्रमंडलीय सम्मेलन में करेंगे. कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल और जिला प्रभारी मंत्री जोबा मांझी के अतिरिक्त स्थानीय सांसद और विधायकों को शामिल किया जा रहा है . इससे पूर्व आठ जून को इस KCC शिविर के लिए अभियान चलाया गया था.

    मंगलवार को नेपाल हाउस स्थित सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए कृषि सचिव ने कहा कि इसमें सुयोग्य किसानों को ऑन स्पॉट किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किया जायेगा. किसानों को जरूरी दस्तावेज के साथ शिविर में आने को कहा गया है. राज्य में 29 लाख से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सूचीबद्ध हैं.

    इसमें से 15 लाख किसानों का केसीसी स्वीकृत है. शेष 14 लाख का बनाया जा रहा है. इसमें नौ लाख आवेदन बैंक के पास थे. उसमें तीन लाख से अधिक स्वीकृत हो गये हैं. जो आवेदन तकनीकी कारणों से फंसे हुए हैं, उसे दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से भी इस अभियान में शामिल होकर किसानों को केसीसी के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.

    कृषक मित्रों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
    कृषि निदेशक निशा उरांव ने बताया कि जो कृषक मित्र किसानों का केसीसी आवेदन तैयार करने में सहयोग करेंगे, उन्हें प्रति कार्ड 100 रुपये मिलेंगे. आवेदन तैयार कराने पर 50 रुपये और आवेदन बैंक से स्वीकृत होने पर प्रति केसीसी 50 रुपये दिये जायेंगे. इसके लिए विभाग से राशि का आवंटन प्राप्त हो चुका है.

    7% ब्याज पर मिलता है ऋण, छह फीसदी होता है माफ
    कृषि सचिव ने बताया कि राज्य में केसीसी के तहत सात फीसदी दर से किसानों को ब्याज दिया जाता है. समय पर पैसा लौटाने पर तीन फीसदी केंद्र और तीन फीसदी राज्य सरकार माफ कर देती है. एक फीसदी ब्याज पर किसानों को ऋण चुकाना पड़ता है. समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को ऋण का लिमिट भी बढ़ाया जाता है.

  • 18 दिन तक अपहृत युवती के साथ रेप के दोषी रशीद अंसारी को 20 साल की सजा

    बोकारो में अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह के कोर्ट ने मंगलवार को रेप को अंजाम देने वाले युवक को सजा सुनाई गयी। 18 वर्षीय अपहृत युवती के दुष्कर्म में दोषी रशीद अंसारी को 20 वर्ष की सजा सुनाई गयी है। कोर्ट ने दोषी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना के साथ 20 साल की सजा सुनाई है। 20000 रूपया जुर्मना पीड़िता को दिया जाएगा।

    सरकार की ओर से कोर्ट में अभियोजन का पक्ष रखने वाले विशेष लोक अभियोजक आरके राय ने यह जानकारी दी है। घटना चंदनकियारी थाना क्षेत्र में सात अप्रैल 2014 की है। सुबह शौच के लिए घर से निकली युवती का दोषी युवक ने अपहरण कर लिया था। युवती को ऑटो में बैठाने के बाद नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इधर परिजन दिन भर खोजबीन के उपरांत थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराए। जब इस बात का इल्म हुआ कि दोषी युवक ने युवती का अपहरण किया है तो 14 अप्रैल को चंदनकियारी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    18 दिन हैवानियत : जब युवती को होश आया तो वो ओडिशा में एक कमरे में खुद को कैद पाया। दोषी ने युवती को उक्त कमरे में नजरबंद कर 18 दिन हैवानियत की। इस बीच गुप्त सूचना पर चंदनकियारी पुलिस ने 26 अप्रैल 2014 को पीड़िता के साथ दोषी युवक को गिरफ्तार कर बोकारो ले आई। पीड़िता ने कोर्ट में 164 के बयान में यह बात बताया कि दोषी युवक ने नजरबंद कर 18 दिनों तक दुष्कर्म किया। फिर कोर्ट में मामले का ट्रायल शुरू हुआ। कोर्ट में विचरण शुरू होने के बाद शातिर 14 सितंबर 2018 को फिर से फरार हो गया। फरार होने पर फोर्ट ने दोषी युवक के खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन मई 2022 को उसे गिरफ्तार कर पुन: कोर्ट के सामने प्रस्तुत कर दिया था।

  • श्री साईं लेडीस ब्यूटी पार्लर के सीलिंग टूट के गिरने पर पार्लर के ओनर और कस्टमर के सर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल

    हजारीबाग – हजारीबाग के गांव रोला में, मकान मालिक के लापरवाही के कारण श्री साईं लेडीस ब्यूटी पार्लर के सीलिंग टूट के गिरने पर पार्लर के ओनर और कस्टमर के सर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुवे। और पार्लर की सामान की छाती हुई हैं। करीब पिछले 2 वर्ष से श्री साई लेडीज ब्यूटी पार्लर की ऑनर योगिता सिन्हा पति आशीष श्रीवास्तव ने अपने पार्लर के मकान मालिक को पार्लर के सीलिंग के रिपेयरिंग के लिए बोल रहे थे।

    लेकिन मकान मालिक ने कोई ध्यान नहीं दिया। मकान मालिक के लापरवाही के वजह से आज पार्लर के सीलिंग टूटकर गिरने से पार्लर के ऑनर योगिता सिन्हा, और कस्टमर यासमीन को चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुई है। भगवान का शुक्र है। कि, जान की कोई नुकसान नहीं हुई है। परंतु पार्लर की सामान की बहुत छाती हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!