Month: June 2022

  • विस्तारा एयरलाइंस: सेफ्टी के नियमों को न मानने का लगा आरोप, 10 लाख का हुआ जुर्माना

    एयरलाइंस कंपनी-एयरलाइंस कंपनी विस्तारा पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।विस्तारा एयरक्राफ्ट सेफ्टी नियमो को लेकर आरोप लग रहे है। ऐरक्रफ्ट पर पैसेंजर के साथ ऑनबोर्ड करने से पहले सिमुलेटर में एयरक्राफ्ट को लैंड करने की ऑफिसर को ट्रेनिंग दी जाती है। उसी तरह, लैंडिंग से पहले ऑफिसर की तरह ही कैप्टन को सिमुलेटर में ही ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन विस्तारा एयरक्राफ्ट को ऑफिसर और कैप्टन को सिमुलेटर में ट्रेनिंग के बिना ही फाइट को लैंड करा देते थे। ऐसे में ऑनबोर्डिंग के समय किसी हादसे की आशंका का डर हमेशा बना रहता है, जो पूरी तरह से पैसेंजर की जान से खेलना है। रिपोर्ट के मुताबिक यह लापरवाही इंदौर में लैंडिंग के समय पाई गई है।

    DGCA के आरोप पर विस्तारा एयरलाइन की सफाई

    विस्तारा के स्पोकपर्सन ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि इंदौर में अगस्त 2021 में एयरक्राफ्ट की सुपरवाइज्ड टेक-ऑफ और लैडिंग (STOL) एक एक्सपीरिएंस कैप्टन के देखरेख में हुई थी। और पायलटों को पूरी तरह से ट्रेनिंग दी गई थी और पिछले एंप्लॉयर की तरफ से वैलिड STOL भी दिया गया था। स्पोकपर्सन ने आगे बताया कि विस्तारा हमेशा पैसेंजर की सेफ्टी और स्टाफ उसकी पहली प्रॉयरिटी है। जबकि DGCA का आरोप है कि विस्तारा एयरक्राफ्ट को ऑफिसर और कैप्टन को सिमुलेटर में ट्रेनिंग के बिना ही लैंड करा दिया जाता था।

    विस्तारा ने 2015 में दिल्ली और मुंबई के बीच भरी पहली उड़ान

    विस्तारा एयरलाइंस ने सबसे पहली उड़ान 9 जनवरी 2015 को दिल्ली और मुंबई के बीच भरी। विस्तारा का हेडक्वॉर्टर गुरुग्राम में गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में है। यह टाटा सन्स और सिंगापुर एयरलाइंस का जॉइंट वेंचर है। इसमें टाटा संस 51% और सिंगापुर एयरलाइंस 49% हिस्सा है। विस्तारा भारत के भीतर और बाहर 39 डेस्टिनेशन को जोड़ती है। कंपनी 39 एयरबस A320, 5 बोइंग 737-800NG, 4 एयरबस A321 नियो और 2 बोइंग B787-9 ड्रीमलाइनर सहित 50 विमानों के बेड़े के साथ एक दिन में 220 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है।

    दरअसल एयरक्राफ्ट पर पैसेंजर के साथ ऑनबोर्ड करने से पहले सिमुलेटर में एयरक्राफ्ट को लैंड करने की ऑफिसर को ट्रेनिंग दी जाती है। उसी तरह, लैंडिंग से पहले ऑफिसर की तरह ही कैप्टन को सिमुलेटर में ही ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन विस्तारा एयरक्राफ्ट को ऑफिसर और कैप्टन को सिमुलेटर में ट्रेनिंग के बिना ही लैंड करा दिया जाता था। ऐसे में ऑनबोर्डिंग के समय किसी हादसे की आशंका का डर बना हुआ था, जो पूरी तरह से पैसेंजर की जान से खेलना है। रिपोर्ट के मुताबिक यह लापरवाही इंदौर में लैंडिंग के समय पाई गई है।

    DGCA के आरोप पर विस्तारा एयरलाइन की सफाई

    विस्तारा के स्पोकपर्सन ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि इंदौर में अगस्त 2021 में एयरक्राफ्ट की सुपरवाइज्ड टेक-ऑफ और लैडिंग (STOL) एक एक्सपीरिएंस कैप्टन के देखरेख में हुई थी। और पायलटों को पूरी तरह से ट्रेनिंग दी गई थी और पिछले एंप्लॉयर की तरफ से वैलिड STOL भी दिया गया था। स्पोकपर्सन ने आगे बताया कि विस्तारा हमेशा पैसेंजर की सेफ्टी और स्टाफ उसकी पहली प्रॉयरिटी है। जबकि DGCA का आरोप है कि विस्तारा एयरक्राफ्ट को ऑफिसर और कैप्टन को सिमुलेटर में ट्रेनिंग के बिना ही लैंड करा दिया जाता था।

  • भारत को खाद भेजेगा श्रीलंका ताकि फसल बर्बाद नही हो

    भारत ने भोजन की कमी से बचने के लिए श्रीलंका को उर्वरक आपूर्ति का भरोसा दिलाया है। श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे के ऑफिस ने बताया है कि भारत ने श्रीलंका को उर्वरक आपूर्ति पूरी करने को कहा है, ताकि कर्ज में डूबे देश को फसल के नुकसान और सबसे खराब आर्थिक संकट से होने वाली गंभीर खाद्य कमी को दूर किया जा सके ।

    50 फीसद फसल का हो गया था नुकसान

    खेती में गिरावट के बाद कृषि बाजार में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए श्रीलंका अपने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने का लक्ष्य लगातार बना रहा है। बता दें कि याला श्रीलंका में धान की खेती का मौसम चल रहा है जो मई से अगस्त के बीच रहता है। श्रीलंकाई सरकार ने पिछले साल ऑर्गनिक कृषि की ओर चरणबद्ध परिवर्तन के तहत रासायनिक उर्वरकों पर प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में ऑर्गनिक उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति की कमी से कृषि उत्पादन, विशेष रूप से चावल और चाय बुरी तरह से प्रभावित हुए और करीब 50 फीसद फसल के नुकसान के कारण भोजन की कमी का कारण बना।

  • किचन में बहुत सी सब्जियां हैं तो इनसे बनाएं मिक्स वेज रायता

    मिक्स वेज रायता दही, ताज़ी सब्जियों और कुछ भारतीय मसालों से बनाया जाता है। इस रायते में भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में वहां खायी जाने वाली सब्जियों का प्रयोग किया जाता है। जिसके कारण स्वाद के आधार पर इसकी कई वैरायटीज़ देखने में आती हैं। यह एक बहुत ही सरल व जल्दी से बनने वाली दही की रेसिपी है।

    मिक्स वेज रायता रेसिपी भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित रायता रेसिपी है। हालाँकि इसे हर मौसम में खाया जाता है, लेकिन गर्मी के मौसम में ये सबसे सबसे बेहतर लगता है। किचन में बहुत सी सब्जियां हैं तो इनसे बनाएं मिक्स वेज रायता। सब्जियों का इस्तेमाल भी हो जाएगा और आपको एक नया जायका भी मिल जाएगा।

    सामग्री

    1 कप दही
    1/4 कप खीरा छीला और बारीक कटा हुआ
    1/4 कप उबला हुआ आलू छीला और बारीक कटा हुआ
    1/4 कप टमाटर बारीक कटा हुआ
    1/4 कप गाजर छिली और कद्दूकस की हुए
    2 हरी मिर्च बारीक कटी हुए
    2 बड़े चम्मच धनिया पत्ते बारीक कटा हुआ
    सेंधा नमक स्वादानुसार
    1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
    1/4 छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर

    सभी आवश्यक सामग्री ले लीजिए।

    एक कटोरे में, सबसे पहले दही को तब तक घुमाएं जब तक आपको चिकनी दही न मिल जाए।
    कटी हुई सब्जिया (खीरा, गाजर, टमाटर, उबला हुआ आलू) डाले।
    सब्जियो को दही में अच्छी तरह से मिलाए।
    अब इसमे कटी हरी मिर्च, धनिया पत्ती, सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, और भुना हुआ जीरा पाउडर डाले।
    सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं। यदि आवश्यक लगे तो मसाले पाउडर या नमक को अधिक डाले।
    मिक्स वेज रायता तैयार है। इसे एक सर्विंग कटोरे में सर्व करे।
    मिक्स वेज रायते के ऊपर थोड़ा सा जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और बारीक कटा हरा धनिया डालकर गार्निशिंग कर दीजिए। इस स्वाद में लाज़वाब रायते को किसी भी भोजन के साथ सर्व कीजिए।

  • सोनम कपूर ने बेबी आने से पहले पति आनंद आहूजा के साथ पहुची बेबी मून के लिए

    एक्ट्रेस सोनम कपूर- एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्दी ही माँ बनने वाली है।उनके फैन्स उनकी इस गुड़ न्यूज़ से बहुत ज्यादा खुश है। सोनम इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड अपने पति आनंद अहूजा के साथ एन्जॉय कर रही हैं। सोनम अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैशन गोल्स देती हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ दिख रही हैं। सोनम कपूर ने एक दो नहीं बल्कि कई फोटोज शेयर की हैं और बताया है कि वह बेबीमून एन्जॉय कर रही हैं। इसके साथ उन्होंने वहां के खूबसूरत नजारों और फूड-ड्रिंक्स की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। फैन्स ने ये फोटो को खूब पसंद किया।

    सोनम कपूर का दिखा वीडियो में ग्लो

    सोनम कपूर ने येलो कलर की शर्ट के साथ गोल्डन हूप इयरिंग्स और नेकलेस से अपने लुक को कंप्लीट किया है। तो वहीं आनंद आहूजा ग्रे टी-शर्ट में काफी कूल दिख रहे हैं। सोनम ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों दिख रहे हैं और एक्ट्रेस इसमें कहती हुई दिख रही हैं, ‘कहां, हम कहां हैं बेबीमून।’

  • करणी सेना ने किया था इन फिल्मों का विरोध देखिये पूरी लिस्ट

     बॉलीवुड- करणी सेना अक्सर बॉलीवुड के फिल्मों के टाइटल या किसी सीन को लेकर मूवी का विरोध करते रहते है| अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज‘ के अनाउंसमेंट के टाइम से ही करणी सेना ने फिर से एक बार विरोध करना शुरू कर दिया है| उन्होंने इस फिल्म का नाम कुछ और रखने की मांग जाहिर की थी| ये पहली बार नहीं हैं, जब करणी सेना ने किसी फिल्म का विरोध किया है और नाम बदलने की डिमांड की है| इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों का विरोध किया है| आज हम आपको बताते है ऐसी ही कुछ फिल्मे
    पृथ्वीराज (Prithviraj)

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है| डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ विवादों के घेरे में आ गयी थी| करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को बदलने की डिमांड की थी, जिसके बाद फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया| इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में अक्षय ‘पृथ्वीराज’ का रोल कर रहे, वही मानुषी उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएगी|

    पद्मावत (Padmaavat)

    करणी सेना ने फिल्म ‘पद्मावत’ का जमकर विरोध किया था| इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह नजर आये थे| फिल्म का नाम पहले ‘पद्मावती’ था, लेकिन करणी सेना के विरोध के कारण इस फिल्म का नाम बदल कर ‘पद्मावत’ रखा गया| इस फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकी भी मिली थी|

    मणिकर्णिका (Manikarnika)

    कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को भी करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा था| करणी सेना को इस बात से आपत्ति थी कि इस फिल्म में लक्ष्मीबाई और ब्रिटिश ऑफिसर के बीच रिलेशनशिप दिखाया जाएगा, जो झांसी की रानी का अपमान है| फिल्म की एक्ट्रेस और करणी सेना के बीच काफी समय तक कॉन्ट्रोवर्सी चली|

    लक्ष्मी (Laxmii)

    अक्षय कुमार की फिल्म के टाइटल को लेकर करणी सेना ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया था| इस फिल्म का नाम पहले ‘लक्ष्मी बम’ था, लेकिन विरोध के वजह से मेकर्स को नाम बदलना पड़ा था| करणी सेना के लोगों का कहना था कि फिल्म के टाइटल से देवी लक्ष्मी मां का अपमान हो रहा है| इस फिल्म में कियारा आडवाणी और शरद केलकर नजर आए थे|

    वीर (Veer)

    सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ भी करणी सेना के विरोध का निशाना बना था| फिल्म के पोस्टर्स को उदयपुर में जला दिया गया था, साथ ही कई थिएटर में तोड़-फोड़ भी हुई थी| उनका मानना था कि इस फिल्म से कम्यूनिटी की बदनामी हो रही है|

    जोधा अकबर (Jodhaa Akbar)

    आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ को भी करणी सेना ने विरोध किया था| उनका कहना था कि जोधा, अकबर की पत्नी नहीं थी और साथ ही फिल्म में पहनावे को लेकर भी विवाद हुआ था| राजस्थान में फिल्म रिलीज नहीं हुई थी| इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन ने जोधा अकबर का किरदार किया था|

  • आप भी तो नहीं करते ये काम, हो सकती है ये बड़ी बीमारी

    हमारा शरीर बहुत सारे तत्व से मिल कर बना है को स्वस्थ और फिट बनाए रखने के लिए आहार और जीवनशैली को ठीक रखना सबसे आवश्यक माना जाता है। इनमें होने वाली कोई भी गड़बड़ी कई तरह की गंभीर बीमारियों के जोखिम को बढ़ा देती है। पिछले कुछ समय से बढ़ती बीमारियों की सूची देखें तो स्पष्ट होता है कि ज्यादातर रोग आहार और जीवनशैली की खराबी से ही संबंधित हैं, यानी कि अगर इसमें सुधार कर लिया जाए तो जीवन को स्वस्थ बनाए रखा जा सकता है। हालांकि ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है कि रोजाना वह जाने-अनजाने कई ऐसे काम करते रहते हैं जिनसे बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है।

    हृदय रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, प्रजनन विकार, मानसिक स्वास्थ जैसी समस्याओं के लिए जीवनशैली की गड़बड़ आदतों को ही मुख्य कारक माना जाता है। आइए जानते हैं कि कई गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए हमें किन आदतों से तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए?

    शराब और सिगरेट सबसे नुकसानदायक

    शराब और सिगरेट के सेवन की आदत शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। कम मात्रा में भी इनके सेवन के गंभीर नुकसान हो सकते हैं। सिगरेट को फेफड़े-हृदय सहित मस्तिष्क से संबंधित कई तरह की बीमारियों का कारण माना जाता है, इसी प्रकार शराब का सेवन शरीर के कई अंगों को गंभीर क्षति पहुंचा सकती है। इस आदत को छोड़कर आप कई गंभीर बीमारियों के खतरे को काफी कम कर सकते हैं।

    नींद पूरी न करना

    जिन लोगों की रोजाना रात में नींद पूरी नहीं होती है या जो रोज रात में 6 घंटे से कम सोते हैं उनकी उत्पादकता और कार्यक्षमता पर नकारात्मक असर देखा जा सकता है। नींद की कमी उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, अवसाद, दिल का दौरा पड़ने और स्ट्रोक जैसी गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों का कारण बन सकती है। वयस्कों को हर रात 7-8 घंटे की नींद की आवश्यकता होती है। कोशिश करें कि जल्दी सो जाएं और पर्याप्त नींद लें ताकि आपका शरीर बेहतर तरीके से काम कर सके।

  • विवादों में एक बार फिर फंसी सोनाक्षी सिन्हा, जाने क्या है पुरा मामला

    सोनाक्षी आए दिन विवादो मे फसी रहती है। उनके फैन्स उनके एक्टिंग के काफी दीवाने है। उन्होंने फिल्म दबंग से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। जिसके बाद वो रॉउडी रठौर, आर. राजकुमार, कलंक, अकीरा जैसी फिल्मों में नजर आईं। 2010 में एक्टिंग करियर शुरू करने वाली सोनाक्षी का विवादों से भी कम नाता नहीं रहा। कभी वो संजीवनी बूटी को लेकर विवादों में फंसी तो कभी नेपोटिज्म पर। तो चलिए आज सोनाक्षी और उनसे जुड़े विवादों पर एक नजर डालते हैं।कहा जा रहा है की संजीवनी बूटी के गलत जवाब पर विवादो मे घिर गयी है ।

    केबीसी-11 में संजीवनी बूटी के गलत जबाब पर फंसी सोनाक्षी

    2019 में सोनाक्षी केबीसी-11 में शो की स्पेशल गेस्ट कर्मवीर रुमा को सपोर्ट करने पहुंची थीं इस दौरान सोनाक्षी से होस्ट अमिताभ ने सवाल पूछा कि रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे? जिसका सीधा जबाब था लक्ष्मण। सोनाक्षी के घर का नाम भी उनके पिता ने रामायण रखा है और उनके दोनों भाईयों का नाम लव-कुश है। ऐसे में उनसे सभी को सही जबाब की उम्मीद थी पर सोनाक्षी इसका जबाब नहीं दे पाईं और इसके लिए उन्होंने एक्सपर्ट की मदद ली। जिसके बाद अमिताभ ने भी सोनाक्षी की चुटकी ली थी और उनके जबाब न दे पाने के कारण उन्हें ट्रोल किया गया।

  • सिख रेजिमेंटल सेंटर में पासिंग आउट परेड समारोह का आयोजन किया गया

    रामगढ़ ।सैनिक छावनी स्थित सिख रेजिमेंटल सेंटर के हरबक्श ड्रिल स्क्वायर में कसम परेड समारोह का आयोजन 02 जून को किया गया| इसमें सिख रेजिमेंटल सेंटर के 100 कोर्स के 105 नव प्रशिक्षित जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज तथा पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर देश सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली| कसम खाने के बाद नव प्रशिक्षित जवानों ने रिक्रूट गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में रेजिमेंटल बैंड की धुन के साथ कदम से कदम मिलाते हुये शानदार परेड का प्रदर्शन किया| इससे पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल कुमार रण विजय, सेना मेडल, कार्यवाहक समादेशक सिख रेजिमेंटल सेंटर ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण करते हुये सलामी ली| परेड दंडपाल मेजर प्रतीक लाकरा ने नव प्रशिक्षित जवानों को शपथ दिलाई|

    मौके पर कार्यवाहक समादेशक ने नव प्रशिक्षित जवानों का मनोबल बढ़ाते हुये कहा कि अब वे भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गये हैं, जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है| उन्होंने कहा कि आप सभी भारतीय सेना की वीरता की परम्परा के उच्चतम स्तर को कायम रखें| इस मौके पर नौ माह के सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट गुलविंदर सिंह को बेस्ट फायरर, रिक्रूट विजयपाल सिंह, बेस्ट इन फिजिकल, बेस्ट इन बेअनेट फाइटिंग और ओवरआल सेकेंड बेस्ट; रिक्रूट गुरप्रीत सिंह, बेस्ट इन ड्रिल, बेस्ट इन अकेडमिक और ओवरआल बेस्ट मेडल से नवाजा गया| तत्पश्चात कार्यवाहक समादेशक ने सभी नव प्रशिक्षित सैनिकों को उनके द्वारा शानदार परेड प्रदर्शित करने के लिए बधाई दी| पासिंग आउट परेड के उपरांत सिख रेजिमेंट के नव प्रशिक्षित सैनिकों द्वारा कांटीन्युटी ड्रिल का प्रदर्शन भी किया गया|

  • निरसा में थम नहीं रहा कोयले का अवैध कारोबार, जगह-जगह छापेमारी

    निरसा-निरसा में अवैध कोयला कारोबार पर ड्राई डे घोषित होने के बाद एसएसपी द्वारा विशेष टीम बनाकर विशेष अभियान चलाने की तैयारी की गई थी| निर्देश दिया गया था कि किसी भी कीमत पर कोयला का अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा. बावजूद पुलिस को धता बताते हुए पूरे निरसा विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से कोयले का अवैध कारोबार चल रहा था| विशेष टीम ने 2 जून को निरसा, कालूबाथान व मैथन ओपी क्षेत्र के विभिन्न भट्टों में रेड कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया| मैथन ओपी क्षेत्र के जोगेंद्र राय के भट्टा बाबा बरमेश्वर नाथ फ्युल्स में लगभग 100 टन कोयला जब्त किया| निरसा थाना क्षेत्र के अष्टभुजा भट्ठे सलगोड़िया बिनोद चौधरी के भट्टा में लगभग 5 टन अवैध कोयला जब्त किया गया|

    वही अशोक तिवारी के भट्टा संकट मोचक में भी छापेमारी हुई 30 टन बैंड कोयला जब्त किया गया| दूसरी ओर कालूबथान ओपी क्षेत्र के डब्लू सिंह गुलियाडीह स्थित जय मां काली इंधन उद्योग भट्टा से भी अवैध कोयला जब्त किया गया| निरसा, मैथन व कालूबाथान ओपी क्षेत्र में अब भी कोयले का अवैध कारोबार जारी है| निरसा थाना क्षेत्र टॉपटार स्थित भट्ठा रमेश गोप व गुलफान अंसारी बड़े पैमाने पर अवैध कोयला ट्रैक्टर व साइकिल के द्वारा लिया जा रहा है वहीं महामाया फ्यूज रमेश गोप के भट्ठे में ट्रैक्टर,वाइबर के द्वारा कोयला लिया जा रहा है नहीं होती है करवाई? आखिर कौन है जिम्मेवार

    रमेश गोप वही है जो सिंडिकेट निरसा में चला रहा था करीब 9 महीना से ₹3000 प्रति टन असुली कर करोड़ों रुपैया वसूली कर उच्च अधिकारियों, सफेदपोश वाले को पहुंचाते थे मोटी रकम निरसा क्षेत्र में लगभग 56 दीपू व भट्ठा अवैध चला रहे थे। रमेश गोप काम ₹3000 प्रति टन वसूली करना जिसमें कुल कर्मचारी 150 सौ लड़का को गाड़ी गिनती में लगाए थे। धनबाद स्थित अधिकारी के एक स्टाफ शर्मा जी वेडलॉक में अरबों रुपए ले गए मुजफ्फरपुर

    भट्ठा डंके की चोट पर चल रहा है| आज की छापेमारी के बाद अवैध कोयला से जुड़े संचालकों के बीच खलबली मची है| सभी भट्ठों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस कारवाई में जुट गई है|

  • कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव

    कोरोना संक्रमित हुई कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी | उनके साथ बैठक में मौजूद अन्य नेता भी संक्रमण के शिकार हुए है | बताया जा रहा है सोनिया गांधी को कल (बुधवार) शाम को हल्का बुखार आया था|

    इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं है। जिसके बाद सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी नेताओं से जांच कराने की अपील की है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!