Month: June 2022

  • देखिये कैसा रहेगा आपका आज का दिन

    मेष राशि- मानसिक शान्ति रहेगी, परन्तु आत्मविश्वास में कमी हो सकती है। नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। धन की स्थितियों में सुधार होगा। रुके हुए काम बनेंगे।

    वृष राशि- आत्मविश्वास में कमी हो सकती है। माता का सानिध्य मिलेगा। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। आय में वृद्धि होगी। खर्च की स्थिति से परेशान रहेंगे। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। संचित धन में कमी आ सकती है। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं।

    मिथुन राशि- कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। खर्चों की अधिकता रहेगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। मानसिक कठिनाइयां बढ़ेंगी। तनाव भी हो सकता है। पारिवारिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। दिनचर्या अव्यवस्थित रहेगी। नौकरी में अफसरों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

    कर्क राशि- आत्मसंयत रहें। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ सकती है। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। कारोबार में सुधार होगा। विस्तार के लिए निवेश कर सकते हैं। यात्रा पर जा सकते हैं। वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। कुटुम्ब में किसी बुजुर्ग को हानि हो सकती है। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है।

    सिंह राशि- मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। धार्मिक संगीत में रुचि बढ़ सकती है। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दिनचर्या अव्यवस्थित रहेगी। आत्मसंयत रहें। क्रोध के अतिरेक से बचें। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। नौकरी में इच्छा-विरुद्ध कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है। यात्रा योग बन रहे हैं। विवादों से बचें। लंबी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं।

    कन्या राशि- संयत रहें। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। वाहन सुख में कमी आ सकती है। कुछ पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है। सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ेगी। वाणी में कठोरता का प्रभाव पड़ेगा। सेहत का ध्यान रखें। मानसिक शान्ति रहेगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। शैक्षिक कार्यों में सुखद परिणाम मिलेंगे।

    तुला राशि- मानसिक शान्ति रहेगी। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में सुधार हो सकता है। शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी में अफसरों से वैचारिक मतभेद हो सकते है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। भाइयों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।

    वृश्चिक राशि- मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे। माता-पिता का साथ मिलेगा। नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं। परिवार से दूर किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। वाणी में सौम्यता रहेगी। भवन सुख में वृद्धि हो सकती है। पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार का विस्तार हो सकता है। यात्रा पर जाना हो सकता है। वाहन के रख-रखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं।

    धनु राशि- किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं। परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। भवन सुख में वृद्धि हो सकती है। खर्चों में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मानसिक शान्ति रहेगी, परन्तु आत्मसंयत रहें। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाना हो सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा।

    मकर राशि- मन अभी परेशान रहेगा। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। सचेत रहें। कारोबार में सुधार होगा। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, परन्तु धैर्यशीलता में कमी आएगी। आवेश के अतिरेक से बचें। मित्रों का सहयोग मिलेगा। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। बातचीत में संयत रहें। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। शुभ समाचार मिलेंगे।

    कुंभ राशि- मन में नकारात्मकता का प्रभाव हो सकता है। किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। क्षणे रुष्टा- क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी। खर्चों की अधिकता से चिन्तित रहेंगे। व्यर्थ के विवादों से बचने का प्रयास करें। किसी कानूनी मामले में फंस सकते हैं। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा।

  • क्यों मनाया जाता है विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, जानिए इतिहास

    World Food Safety Day-  हर साल 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मकसद खाद्य सुरक्षा, मानव स्वास्थ्य, अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन, खाद्य प्रदूषण को रोकना, इस बारे में जागरूकता पैदा करना है|

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हर साल इस दिन को इस लक्ष्य से मनाता है| कि खराब और दूषित खाने से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके, इन्हें पहचाना जा सके और खाद्य जनित रोगों के जोखिम का ठीक तरह से प्रबंधन करके लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके|

    खराब और दूषित भोजन करने की वजह से हर साल हजारों लोग बीमार पड़ते हैं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं| इसके अलावा फूड सेफ्टी का मकसद यह भी सुनिश्चित करना है| कि हर व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन मिल सके|

    World Food Safety Day का महत्व

    WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सालाना हर 10 में से एक व्यक्ति खाद्य जनित रोगों (Foodborne Diseases) का शिकार होता है| जहां सु​रक्षित खाद्य पदार्थ अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं, वहीं असुरक्षित खाद्य पदार्थ कई तरह की बीमारियों की वजह बन सकते हैं|

    खराब फूड क्वालिटी सेहत पर बुरा असर डालती है| जिससे किसी व्यक्ति के ग्रोथ और डेवलपमेंट पर असर पड़ता है| इससे Micronutrient Deficiencies, गैर संक्रामक और संक्रामक रोगों के साथ मानसिक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है|

    खाद्य जनित रोग आमतौर पर आंखों से नहीं ​दिखते और संक्रामक, टॉक्सिक होते हैं| World Food Safety Day का लक्ष्य इस मैसेज को लोगों तक पहुंचाना है| कि हर स्टेज में फसल का उत्पादन, भंडारण, वितरण, इसे तैयार करने और खाने तक में खाद्य सुरक्षा का ध्यान रखा गया हो|

    World Food Safety Day इतिहास

    पहला विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 7 जून, 2019 को मनाया गया था, जिसकी स्वीकृति संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा द्वारा की गयी थी। पहली बार खाद्य सुरक्षा दिवस 2019 का थीम/विषय “खाद्य सुरक्षा, सभी का व्यवसाय (Food Safety, everyone’s business)” था।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization (WHO)) ने संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization (FAO)) के सहयोग से 7 जून, 2019 को पहले खाद्य सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया।

    संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर में खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के प्रयासों का नेतृत्व की ज़िम्मेदारी अपनी दो एजेंसियों खाद्य और कृषि संगठन (FAO) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को सौंपा।

  • क्या आप भी ग्लोयिंग स्किन पाना चाहते है तो जल्दी इन टिप्स को फॉलो करें

    हम सब चाहते हैं कि हमारी स्किन ग्लो करे, और सच मानिये यह कोई मुश्किल काम भी नहीं है l इसके लिए ज़रूरी है कि हम कुछ बातों का खास ध्यान रखें l ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कुछ अलग से करने की ज़रूरत नहीं है, बस अपने रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ब्यूटी टिप्स को अपनाना है l

    यूं तो बाज़ार में कई तरह के ट्रीटमेंट मौजूद हैं, लेकिन वे सबकी स्किन को सूट नहीं करते l इसलिए चमकदार त्वचा पाने के लिए हम घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं l आइए जानते हैं कि ग्लोइंग फ़ेस के लिए हम क्या करें ताकि हमारी स्किन देखकर सब कह उठें “वाह चेहरे की चमक तो देखो”!

    1. अच्छी नींद लें – Get good sleep
    दिन भर काम करना, रात को देर तक जागना और 8 घंटे की पूरी नींद न लेना आपकी स्किन के लिए अच्छा नहीं है l यह आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर डालता है l भरपूर नींद न लेने से आपकी आंखें सुबह सूजी लगेंगी l यह दौर कई दिनों तक चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ जाएंगे l आप थका हुआ महसूस करेंगे और आपकी स्किन डल दिखेगी l

    जब आप सो रहे होते हैं तो उसी समय आपके स्किन सेल्स बूस्ट [1] हो रहे होते हैं l जब आप भरपूर नींद नहीं लेंगे तो आपकी स्किन द्वारा रात में इस बूस्टिंग में कमी आएगी और चेहरा थका एवं अस्वस्थ लगेगा l

    2. पानी पियें – Drink plenty of water
    भरपूर पानी हमारी स्किन को ग्लो करने में मदद करता है l हमारे शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकालता है और नए बॉडी सेल्स बनाता है l आप चाहें तो अपने पानी में हेल्दी चीजें मिलाकर भी पी सकती हैं, इस तरह से पानी के फ़ायदे भी बढ़ जाएंगे l

    सुबह- सुबह आप उबलते पानी में एक चुटकी दालचीनी मिलाकर पी सकती हैं l इससे वजन कम होने में मदद तो मिलेगी ही, ग्लोइंग स्किन भी आपको मिलेगी l इसके अलावा, आप चाहें तो पानी में स्ट्रॉबेरी जूस भी मिलाकर पी सकती हैं l इसके नियमित सेवन से चेहरे के दाग- धब्बे गायब हो जाते हैं और चेहरे पर ग्लो आता है l

    3. तनाव में न रहें – Don’t be in stress
    तनाव एक ऐसी बीमारी है, जो ऊपर से दिखती नहीं देती ,लेकिन अंदर ही अंदर आपको खाए जाती है l आपको मानसिक स्तर पर परेशान करने के साथ ही आपके स्वास्थ्य पर भी हमला [4] करती है l तनाव से हमारा शरीर कोर्टिसोल नामक एक हार्मोन छोड़ता है, जिससे त्वचा ज़्यादा मात्रा में सीबम छोड़ती है, जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं l चेहरे पर मुंहासे होने का एक कारण आपका लगातार तनाव में रहना भी है l

    तनाव की स्थिति में अपने शरीर को शांत करने के लिए आपको ठंडे पानी से नहाना चाहिए l आप चाहें तो नहाते समय किसी फ्रेगरेंस वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, यह आपके तनाव भरे मस्तिष्क को शांति पहुंचाएगा l शरीर के साथ चेहरे की मालिश भी आपके तनाव को काफ़ी हद तक दूर करने में कारगर है l अपने चेहरे की त्वचा के नसों को रिलैक्स महसूस कराने के लिए आप चेहरे पर बर्फ़ रगड़ सकती हैं l

    4. चेहरा साफ़ करके सोयें – Clean your face before sleeping
    चेहरे पर लगा मेकअप, बाहर का प्रदूषण, धूल- कण आपके चेहरे पर रोमछिद्रों के जरिए अंदर तक पहुंच जाता है l क्या आपने कभी सोचा है कि यह गंदगी आपकी स्किन को कितना नुकसान पहुंचा सकती है? आपकी स्किन रात में ही मरम्मत अवस्था में जाती है l इसलिए, यह ज़रूरी है कि आप रात को सोते समय अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ़ करके सोयें l

    सबसे पहले तो घर आते ही चेहरे से मेकअप हटा लें l इसके लिए आप क्लींजिंग मिल्क या मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं l साथ ही, रात को सोते समय कोई अच्छी नाइट क्रीम के इस्तेमाल से आपको चेहरे पर ग्लो मिल जायेगी l

    5. प्राकृतिक भोजनशैली अपनाएं – Adopt natural food style
    हम सब जानते हैं कि हम जैसा खाएंगे, वैसा ही हमारा शरीर दिखेगा l इसलिए हमें अपनी डाइट में ताजे फल और हरी सब्जियों को शामिल करना चाहिए l यह हमारी स्किन पर जादुई तरीके से काम करता है और इनमें निहित प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स आदि हमें लाभ पहुंचाते हैं l जो मौसम चल रहा हो, उस मौसम में मिलने वाली सब्जियां और फल तो ज़रूर खानी चाहिए l जैसे सर्दियों के मौसम में संतरे जैसे फल और पालक, मेथी जैसी हरी सब्जियां l

  • गर्मियों में सबको बहुत पसंद आएगा ये कुकंबर लेमनेड

    कुकंबर लेमनेड- कुकंबर लेमनेड समर ड्रिंक्स के तौर पर बेस्ट है. गर्मियों के मौसम में अगर ठंडा-ठंडा लेमनेड मिल जाए तो मजा ही कुछ ओर होता है, खासकर जब आप ऑफिस से थके-हारे आ रहें हो|

    सामग्री- 2 खीरा (टुकड़ों में कटी हुई)
    20-25 पुदीने की पत्ती
    1/2 टीस्पून लेमन जेस्ट
    1/2 कप नींबू का रस
    4 टेबलस्पन शक्कर
    5 कप पानी

    विधि – सबसे पहले खीरे को पानी से धोकर टुकड़ों में काट लें|
    – अब मिक्सर में खीरा और पुदीने की पत्ती डालकर अच्छ से पीस लें|
    – फिर इसमें नींबू का रस, लेमन जेस्ट और शक्कर डालकर दोबारा मिक्सी में चला लें|
    – तैयार है कुकंबर लेमनेड. इसे गिलास में निकालर पुदीने के पत्तों से गार्निश कर, आइस क्यूब्स डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें|

  • पत्थर की खदान में स्नान करने गये युवक की मौत गांव में पसरा सनटा

    जमुआ थाना अंर्तगत बदडीहा पंचायत क्षेत्र चांद करहाडीह स्थित एक पत्थर की खदान में खरगडीहा गांव की पप्पू खान का 18 वर्षीय पुत्र जावेद खान डूबकर मौत हो जाने की खबर आयी है .खदान में डूबकर मौत की समाचार पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। मृतक के परिजन एवं खरगडीहा गांव की सैंकड़ो की संख्या में लोग भागे भागे खदान की तरफ दौड़े। .वहां जाने के बाद खदान की गहराई देख किसी का हिम्मत नही हो पा रहा थी .किसी तरह खरगडीहा की पूर्व मुखिया का पुत्र हिम्मत जुटाकर तैरते हुए उतरा काफी प्रयाश करने के बाद मृतक जावेद का शव एक गुफा से निकला गया।

    शव खदान से बहार आते ही कोहराम मच गया है. सूत्र बताते है मृतक जावेद खान रविवार को दोपहर में अपने आधादर्जन दोस्त के साथ दो किलोमीटर दूर में स्थित ब्लू डैम में स्नान करने गया हुआ था .और वहां गहरे पानी में डूब गया। जावेद के डैम में डूब जाने की सूचना उसके दोस्तों ने गांव में दी। उक्त डैम पहुँचकर मृतक को निकालने की प्रयास किया तो काफी देर के बाद डैम के अंदर बना एक गुफा से उसका सव खींचकर निकला गया। आनन फानन में परिजनों ने जमुआ की एक निजी क्लिनिक में ईलाज कराने के लाया गया जहाँ चिकित्सको में मृत घोषित कर दिया जहाँ परिजनों में शव को अपने गांव वैगर थाना को सूचना दिया। शव को दफनाने की तैयारी किया जा रहा है

  • अच्छे वक्ता और सफल व्यापारी बनने में हस्तरेखा का है महत्व योगदान

    हमारे जीवन में हम क्या करते है और क्या होता है कई बार ये हमारे हस्तरेखा पर पूरी तरह से निर्भर होता है। हस्तरेखा में सूर्य का पर्वत को बहुत ही खास माना गया है। अनामिका उंगली के मूल में सूर्य का स्थान होता है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार सूर्य पर्वत जितना अधिक उभरा हुआ होगा, उसका असर भी उतना ही अधिक होगा। सूर्य पर्वत के साथ सूर्य रेखा भी बहुत असर डालती है। यदि पर्वत अच्छी तरह से उभरा हुआ हो, लेकिन सूर्य रेखा कटी या टूटी हुई हो तो ऐसा व्यक्ति अभिमानी, स्वार्थी, क्रूर और अविवेकी हो जाता है।

    यदि सूर्य पर्वत शनि पर्वत की ओर झुक जाए तो ऐसा व्यक्ति न्याय के क्षेत्र में सफलता जरूर हाशिल करता है। वह जज या नामी अधिवक्ता होता है। लेकिन सूर्य पर्वत का दूषित होना अच्छा नहीं माना गया है। यदि सूर्य पर्वत दूषित है तो ऐसा व्यक्ति अपराधी हो जाता है। ऐसा व्यक्ति अपराध के क्षेत्र में चरम पर पहुंच जाता है। यदि सूर्य और बुध पर्वत संयुक्त रूप से उभार लिए हों तो ऐसा व्यक्ति योग्य और चतुर होता है। उसमें निर्णय लेने की शक्ति अधिक होती है। ऐसा व्यक्ति अच्छा वक्ता, सफल व्यापारी या ऊंचा पद पाने वाला है। ऐसे व्यक्ति प्रबंधकीय गुणों से भरे हुए होते हैं। हालांकि इस तरह के लोगों के धन की लालसा बेहद अधिक होती है। उनके लिए धन कमाना ही जीवन का मकसद होता है।

    हर काम में सफलता पाते हैं ऐसे लोग, यह है कारण

    -हथेली में सूर्य और बृहस्पति पर्वत का एकसाथ उन्नत होता शुभ माना गया है। ऐसा व्यक्ति विद्वान, मेधावी और धार्मिक विचारों वाला होता है। इसी तरह सूर्य और शुक्र पर्वत संयुक्त रूप से उन्नत हों तो व्यक्ति विपरीत लिंग के प्रति जल्द और स्थायी प्रभाव डालने वाला होता है। वह धनवान, परोपकारी और सफल प्रशासक भी होता है।

  • अभिषेक संग शादी की बात सुन कर ऐसा रहा ऐश्वर्या का रिएक्शन

    IIFA अवॉर्ड्स 2022 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जमकर मस्ती करते नजर आए । दोनों ही कलाकार इस अवॉर्ड शो में जोश से भरपूर दिखाई पड़े और जब अभिषेक बच्चन ने परफॉर्म किया तो ऐश्वर्या ऑडियंस में बैठकर उनका हौशला बढ़ाते दिखाई दी। ग्रीन कार्पेट पर भी दोनों ने साथ में ही वॉक की और जब ऐश्वर्या को बताया गया कि उनकी शादी को 15 साल हो गए हैं तो एक्ट्रेस का रिएक्शन काफी रोमांचक था।

    असल में ग्रीन कार्पेट पर वॉक के दौरान ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन से एक दूसरे के बारे में रिएक्शन देने को कहा गया। इसी दौरान सवाल पूछने वाले ने शादी के लिए ऐश्वर्या को मुबारकबाद भी दे डाली। ऐश्वर्या राय ये सुनकर काफी खुश और एक्साइटेड हो गईं और कहा- आह थैंक यू, ओह माय गॉड, हां।

    अभिषेक को चीयर करने पहुंची थीं ऐश्वर्या
    ऐश्वर्या राय ने कहा, ‘मैं यहां पर उसे परफॉर्म करते हुए देखने और उसे चीयर करने के लिए आई हूं।’ जब ऐश्वर्या राय से पूछा गया कि अभिषेक किस गाने पर परफॉर्म करने वाले हैं तो उन्होंने इस राज से पर्दा नहीं उठाया और कहा कि इसके लिए आपको इंतजार करना होगा। बता दें कि अभिषेक ने फिल्म ‘दसवीं’ के गाने पर परफॉर्म किया था जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ।

    खुद को लगातार साबित कर रहे अभिषेक
    वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ वक्त में अभिषेक बच्चन ने अपने काम के जरिए बेहिसाब फैन फॉलोइंग बढ़ाई है। गुरू, बोल बच्चन और दिल्ली-6 जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे अभिषेक बच्चन ने पिछले कुछ सालों में ब्रीद-2, द बिग बुल, बॉब बिस्वास और दसवीं जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिए खुद को साबित किया है। अब वह जल्द ही फिल्म SSS-7 में काम करते नजर आएंगे।

  • अत्यंत गरीब की श्रेणी में आएगा इतने रुपये रोज कमाने वाला, भारत में घट रही गरीबी

    विश्व बैंक ने अत्यंत गरीब व्यक्ति की परिभाषा में थोड़ा सा बदलाव किया है। नए परिभासा के अनुसार अब 2.15 डॉलर प्रति दिन यानी 167 रुपये रुपये कम कमाने वाले लोग अत्यंत गरीब की श्रेणी में आएंगे। जबकि मौजूदा समय तक 1.90 डॉलर यानी 147 रुपये रोजाना कमाने वाला अत्यंत गरीब माना जाता है। विश्व बैंक समय-समय पर आंकड़ों को महंगाई, जीवन-यापन के खर्च में वृद्धि समेत कई मानकों के आधार पर अत्यंत गरीबी रेखा में बदलाव करता नजर आता है। मौजूदा समय में वर्ष 2015 के आंकड़ों के आधार पर आकलन होता है। जबकि इस बीच कई चीजें बदल गई हैं। विश्व बैंक यह नया मानक इस साल के अंत तक लागू करेगा। महंगाई बढ़ने के साथ ये बदलाव करना बहुत जरुरी होता है।

    70 करोड़ से बढ़ सकती है संख्या

    वर्ष 2017 की कीमतों का उपयोग करते हुए नई वैश्विक गरीबी रेखा 2.15 डॉलर पर निर्धारित की गई है। इसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति जो 2.15 डॉलर प्रतिदिन से कम पर जीवन यापन करता है, उसे अत्यधिक गरीबी में रहने वाला माना जाता है। 2017 में वैश्विक स्तर पर सिर्फ 70 करोड़ लोग इस स्थिति में थे। लेकिन मौजूदा समय में यह संख्या बढ़ने की आशंका है।

    क्यों पड़ी परिभाषा बदलने की जरूरत

    वैश्विक गरीबी रेखा को समय-समय पर दुनिया भर में कीमतों में बदलाव को दर्शाने के लिए बदलाजाता है। अंतर्राष्ट्रीय गरीबी रेखा में वृद्धि दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में 2011 और 2017 के बीच कम आय वाले देशों में बुनियादी भोजन, कपड़े और आवास की जरूरतों में वृद्धि को दर्शाती है। दूसरे शब्दों में 2017 की कीमतों में 2.15 डॉलर का वास्तविक मूल्य वही है जो 2011 की कीमतों में 1.90 डॉलर का था।

    भारत में घट रही गरीबी

    भारत में बीपीएल की स्थिति में वर्ष 2011 की तुलना में वर्ष 2019 में 12.3% की कम आई है। इसकी वजह ग्रामीण गरीबी में गिरावट है यानी वहां आमदनी बढ़ी है। ग्रामीण क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से तेज़ से गिरावट के साथ वहां अत्यंत गरीबों की संख्या वर्ष 2019 में आधी घटकर 10.2% हो गई। जबकि वर्ष 2011 में यह 22.5% थी। हालांकि, इसमें बीपीएल के लिए विश्व बैंक के 1.90 डॉलर रोजाना कमाई को आधार बनाया गया है।

    छोटे किसानों की आमदनी ज्यादा बढ़ी

    आंकड़ों के अनुसार छोटे किसानों की कमाई में तेज बढ़ोतरी हुई है। सबसे छोटी जोत वाले किसानों के लिए वास्तविक आय में दो सर्वेक्षण के दौर (2013 और 2019) के बीच सालाना 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। जबकि बड़ी जोत वाले किसानों की आय इस अवधि में केवल दो फीसदी बढ़ी है।

  • विश्व पर्यावरण दिवस पर डीसी एसपी डीडीसी व डीएफओ ने किया पौधारोपण

    पाकुड़: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पाकुड़ जिले में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ।जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस लाइन एवं समाहरणालय परिसर में किया गया। इसमें उपायुक्त वरुण रंजन, एसपी हर्दीप पी जनार्दनन, डीएफओ रजनीश कुमार व डीडीसी शाहिद अख्तर ने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण व संतुलन के लिए पौधा लगाने का संदेश दिया।

    डीएफओ रजनीश कुमार ने बताया कि इस बार “ओनली वन अर्थ” के थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। हमारे घर पृथ्वी के लिए पेड़ लगाना जरूरी है।जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं जिसमे वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पेड़ पौधे, पृथ्वी व पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया गया।

  • दिनदहाड़े सरेआम अपराधियों ने महिला का गला रेत हुआ फरार

    गिरिडीह- गिरिडीह में सम्राट बस मालिक राजू खान पर दिनदहाड़े हुई गोलीकांड को लोग भूल भी नहीं पाए हैं और आज सुबह करीब आठ बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित पांडेयडीह मैगजिनिया के पास खेत से घास लेकर अपने घर वापस लौट रहीं 27वर्षीय सरिता देवी की गला रेत अपराधी फरार हो जानें का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार रोजाना की तरह आज भी अपने पति गोविंद वर्मा के साथ सब्जी तोड़ने खेत गई थी। पति सब्जी लेकर खेत से पहले निकल गया और सरिता देवी घास लेकर पीछे से घर आ रही थी की रास्ते में ए हादसा हो गया। रोड से गुजर रहे रिंकू कुमार तांती ने देखा कि एक महिला लहूलुहान अवस्था में रोड पर पड़ी है तो उसने जोर जोर से दौड़ो कोई बचाओ हल्ला करने लगा|

    लोग हल्ला सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे और वहां की विभत्स नजारा को देखकर सभी सन्न और आवाक रह गए। लोगों ने आनन फानन में घायल सरिता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह सदलबल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही रोड जाम करने के लिए तैयार उग्र भीड़ को समझाबुझाकर शांत किया और आगे की कार्रवाई में जूट गए। लोगों का कहना है कि गिरिडीह में अपराधी अपराध कर आसानी से निकल जाते हैं पुलिस प्रशासन केवल लकीर पीटने आती है। ऐसे में हम गिरिडीह वासी दिन रात दहशत में जी रहे हैं ऐसा आख़िर कब तक चलेगा। कब तक सुरक्षित महसूस कर पाएंगे हम गिरिडीह के लोग अपने आप को? जवाब दे गिरिडीह जिला प्रशासन।

Back to top button
error: Content is protected !!