Month: June 2022

  • जिला खनन टास्क फोर्स ने 10 क्रेशर की सील

    पाकुड़: जिला खनन टास्क फोर्स टीम लगातार अवैध क्रेशर व माइनिंग पर अंकुश लगाने के लिए करवाई कर रही है। इस दौरान गुरुवार को जिला टास्क फोर्स टीम ने अभियान चलाकर हिरणपुर अंचल क्षेत्र में करवाई करते हुए 10 क्रेशर को शील कर दिया। करवाई के दौरान एसडीओ हरिवंश पंडित, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्यालय डीएसपी बैजनाथ प्रसाद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक बैज्ञानिक पदाधिकारी रवि कुमार दुमका, सीओ मनोज कुमार, सहायक खनन निरीक्षक पिंटू सिंह शामिल थे।जिला टास्क फोर्स टीम ने अभियान के दौरान बिना सीटीओ के अवैध तरीके से चल रहे खनन क्षेत्र के कुल 10 क्रेशर को शील किया।

    जिसमें बजंरग स्टोन वर्क के सुराईडी मौजा स्थित 2 क्रेशर , ब्लैक डायमंड स्टोन वर्क बेलपाहाड़ी,जीवन प्राइवेट लिमिटेड भंडारों, बसिरुदीन शेख महारो, विभाष मिश्रा सितपहाड़ी, अनवारुल शेख सीतपहाडी, ऐन के स्टोन मनसिंहपुर , अमित कुमार यादव, गंगाराम घोष का क्रेशर को शील कर दिया। क्षेत्र में जिला टास्क फोर्स की करवाई से खनन क्षेत्र में हरकम मच गई है। इस सम्बंध में एसडीओ हरिवंश पंडित ने बताया कि जिला के वरीय अधिकारी के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स टीम द्वारा अवैध माइनिंग को रोकने के लिए अभियान चलाकर करवाई करते हुए क्षेत्र के अवैध कुल 10 क्रेशर को चिन्हित कर शील कर दिया गया है। साथ ही बताया कि सम्बंधित क्रेशर संचालकों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी।इस दौरान अंचल निरीक्षण बिकास बास्की, एसआई रोशन सिंह आदि मोजूद थे।

  • महिमा चौधरी हुई ब्रेस्ट कैंसर का शिकार, अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

    जैसा की आप जानते है सबसे खतरनाक बीमारी मे से एक है कैंसर। जिसका नाम सुनने मात्र से सबकी रूह काप जाती है।उसी खतरनाक बीमारी से बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया। इस वीडियो में महिमा बता रही हैं कि अनुपम खेर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कॉल किया था, जिसके बाद उन्होंने अनुपम को अपनी बीमारी के बारे में बताया था। वीडियो में इस बारे में बात करते हुए महिमा इमोशनल हो जाती हैं। वहीं अनुपम ने वीडियो को शेयर करते हुए महिमा को हीरो कहा। ऐसे कम लोग होते है जो इस बीमारी का सामना करे।

    महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं

    अनुपम ने लिखा, ‘मैंने एक महीने पहले अपनी 525वीं फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में अहम रोल निभाने के लिए महिमा चौधरी को अमेरिका से फोन किया था। तब मैं US में था। हमारी अच्छी बातचीत हो रही थी और तभी मुझे पता चला कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका जीवन जीने का तरीका और उनका एटिट्यूड दुनियाभर में कई महिलाओं को नई प्रेरणा दे सकता है।’

    अनुपम ने बताया कि महिमा फिर एक्टिंग में वापसी के लिए तैयार हैं

    अनुपम ने आगे लिखा, ‘वो चाहती थीं कि मैं उनकी इस जर्नी को सबके सामने लाऊं। लोगों को बताने के दौरान मैं उसका हिस्सा बनूं। उन्होंने मेरी तारीफ की, लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं की ‘महिमा तुम मेरी हीरो हो’। दोस्तों! उन्हें अपना प्यार, शुभकामनाएं, प्रार्थनाएं और आशीर्वाद दें। अब वो सेट पर वापस आ गई हैं। वो दोबारा उड़ने के लिए तैयार हैं। सभी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स जो यहां मौजूद हैं, अब आपके पास मौका है ब्रिलियंस को पाने का। जय हो।’

    महिमा ने इस वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद! अनुपम खेर’।

    महिमा ने 1977 से की थी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत

    महिमा का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग में हुआ था। फिर महिमा ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में आई फिल्म ‘परदेस’ से की थी, इसमें उनके साथ शाहरुख खान भी थे। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था। हालांकि, इस फिल्म के बाद उन्हें वो सफलता दोबारा नहीं मिली। एक्ट्रेस ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और 2013 में दोनों इस रिश्ते से अलग हो गए थे।

  • राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद का कार्यालय हुआ खत्म, जल्दी ही हो सकते है राष्ट्रपति चुनाव

    राष्ट्रपति चुनाव- भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एक बड़ी घोषणा की गयी है, गुरुवार की दोपहर चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के तारीख का ऐलान किया जाएगा। आपको बता दें कि 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति का चुनाव कराया गया था, जिसके बाद वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति की गद्दी संभाली, 25 जुलाई को राष्ट्रपति जी का कार्यालय समाप्त होने जा रहा है।

    जानकारी के लिए बात दें कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद62 के अनुसार अगले राष्ट्रपति का चुनाव मौजूदा राष्ट्रपति के कार्यकाल पूरा होने से पहले कराया जाना जरूरी होता है। राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के जरिये होता है, जिसमे लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल होते है।

  • जन्मदिन पर देश की पहली आईपीएस के बारे मे जानें ये खाश बातें

    किरण बेदी- किरण बेदी अपने भारत देश की एक लोकप्रिय और मशहूर व्यक्ति है। वह भारत देश की पहली महिला IPS अधिकारी है। किरण बेदी अपने साहस, निडरता और पुलिस सेवा में अपनी ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध है।
    उन्होंने पूरे 35 साल एक महिला IPS अधिकारी के रूप में अपने भारत देश की सेवा की थी । उसके बाद उन्होंने साल 2007 में भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।

    किरण बेदी का योगदान

    किरण बेदी ने महिला भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी पद के अपने कार्यकाल में कई सारे योगदान दिए है। जैसे की उन्होंने जेलों में कई तरह के सुधार लाएं। किरण बेदी देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। उनसे पहले पुलिस प्रशासनिक सेवा में किसी महिला की सहभागिता नहीं थी। लेकिन आईपीएस को लक्ष्य बनाते हुए किरण बेदी ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और इस परीक्षा को पास कर देश की अन्य महिलाओं को भी पुलिस प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। आज पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी का जन्मदिन है। किरण बेदी के जन्मदिन पर जानें उनके आईपीएस अफसर बनने की कहानी, कैसा रहा एक सफल पुलिस अधिकारी से राजनेता बनने का सफर।

    किरण बेटी का बचपन

    किरण बेदी का जन्म 9 जून 1949 में अमृतसर में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रकाश ला पेशावरिया और मां प्रेमलता थीं। किरण की चार बहनें भी हैं। किरण को बचपन में किमी के नाम से भी जाना जाता था। उनका परिवार पेशावर का रहने वाला था लेकिन 1860 में किरण के परदादा लाला हरगोबिंद पेशावरिया पेशावर से अमृतसर आ गए थे। यहीं जलियांवाला बाग के पास उनका बचपन बीता।

  • अक्षय़ कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई फेल, शो हुए कैंसिल

     सम्राट पृथ्वीराज- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज हुई थी। लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खुस खास कमाल नहीं कर पा रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म ने कुल 4.35 करोड़ की कमाई की। जो कि, उम्मीद से काफी कम है। जिसके कारण अब फिल्म के शोज कैंसिल किए जा रहे हैं।

    कैंसिल कर दिए गए शो
    ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के कई शो कैंसिल कर दिए गए हैं। बता दें कि, फिल्म के रिलीज होने के बाद से फिल्म ने अब तक 50 करोड़ से कम की कमाई की जो कि, उम्मीद से काफी कम है। इससे उम्मीद नहीं की जा रही कि फिल्म कुछ कमाल दिखा पाएगी। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे भी फ्लॉप रही।
    ‘विक्रम’ के आगे फेल हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’
    फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के साथ कमल हासन की विक्रम भी रिलीज हुई थी। लेकिन, साउथ के दिग्गज हीरो कमल हासन के क्या ही कहने उनकी फिल्म विक्रम ने अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को भी पीछे छोड़ दिया औऱ बॉक्स ऑफिस पर हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में कमल हासन की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

    अक्षय कुमार की उम्मीदों पर फिरा पानी
    साल 2022 अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा। पहले उनकी फिल्म बच्चन पांडे ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा था वहीं अब फिल्म सम्राट पृथ्वीराज उसी दिशा में है। इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार काफी एक्साइटेड थे। लेकिन, फिल्म में कुछ खास कमाई ना होने के कारण अब फिल्म के शोज कैंसिल किए जा रहे हैं। बता दें कि, इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त लीड रोल में हैं।

  • लाटो नायक उच्च विद्यालय में सचिव द्वारा ताला बंदी करवाने से नाराज ग्रामीणों ने बैठक कर सचिव को हटाने की मांग की

    गिरिडिह- गिरिडिह जिला अंतर्गत धनवार प्रखंड क्षेत्र के लाटो नायक उच्च विद्यालय नवागढ़ चट्टी में आपसी गुटबाजी तथा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी के तहत पिछले 3 दिनों से एक गुट के कर्मियों द्वारा अनुदान की राशि वितरण की मांग करते हुए तथा एक दूसरे शिक्षक को प्रधानाध्यापक बनाए जाने की मांग को लेकर पूरे विद्यालय में तालाबंदी कर दी है। बता दें कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सचिव अलग-अलग दो गुटों में बटे हुए हैं आपसी तालमेल नहीं होने के कारण आए दिन विद्यालय में नए-नए विवाद उत्पन्न होते रहते हैं जिसके कारण विद्यालय का शिक्षण कार्य पूरी तरह चौपट हो चुका है। इसी के तहत सचिव सुरेंद्र कुमार द्वारा विद्यालय के शिक्षक प्रसादी साव को प्रधानाध्यापक बनवाने तथा मनमाने तरीके से विद्यालय का संचालन करने को लेकर अचानक बगैर सूचना के विद्यालय में ताला बंदी कर दिया गया।

    जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बुधवार को बैठक आयोजित कर ग्रामीणों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने दो गुटों में बटे शिक्षकों तथा सचिव के मनमानी के खिलाफ अध्यक्ष सहित उच्चाधिकारियों को अवगत कराने व उचित कार्रवाई की मांग की गई। इस सम्बंध में हुई बैठक की अध्यक्षता बोदगो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने की। बैठक के दौरान विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित किए जाने को लेकर चर्चा की गई। वही विद्यालय के कई छात्राओं ने विद्यालय के आदेशपाल पर गलत व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालय के सचिव सुरेंद्र कुमार एवं विद्यालय के आदेशपाल रामअवतार कुमार के द्वारा विद्यालय के सभी कमरों एवं मुख्य द्वार में जो तालाबंदी किया गया है उसे अविलंब खुलवाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

  • बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक्साइज का पड़ा छापा

    गिरिडीह- उत्पाद विभाग को अवैध महुआ शराब चुलाई और बिक्री की सुचना लगातार मिल रही थी जिसको लेकर आज बुधवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित मोतीलेदा पंचायत के परसाटोल में उत्पाद निरीक्षक बी के सिंह के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया जिसमे 32लीटर शराब जब्त और चार क्विंटल जावा महुआ को बरामद कर नष्ट किया गया।

    अवैध शराब बनाने वाले धंधेबाज बनवारी यादव, अशोक मण्डल, अरुण मण्डल, गणेश मंडल, चंद्रिका मंडल और बघरा के मुकेश कुमार रजक मौके से भागने में सफल रहे सभी पर उत्पाद विभाग विधि सम्मत कार्यवाही कर रही है। आईएनएन 24न्यूज से बातचीत करते हुए उत्पाद निरीक्षक बी के सिंह ने अवैध शराब बनाने वाले धंधेबाज और बेचने वाले को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि गिरिडीह ज़िला में किसी भी शर्त पर अवैध शराब बिक्री और निर्माण कार्य को फलने फूलने नही दिया जाएगा।

  • मानसिक तनाव में आकर छठ तलाब निवासी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

     चतरा: मानसिक तनाव में आकर छठ तलाब निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर ली। चतरा शहर के छठ तालाब निवासी दिलीप वर्मा पिता स्व० विनोद राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया| इसकी सूचना परिजनों को तब हुई जब सुबह उसके कमरे को खोलाने का प्रयास किया और काफी समय तक कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो पाया कि विनोद फांसी के फंदे से लटका हुआ है| इसकी सूचना तुरंत आसपास के लोगो को दी गयी, सूचना पाकर आसपास के लोग वहाँ पहुंचे और फिर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी|

    सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक रामवृक्ष राम दल बल के साथ वहां पहुंचकर स्थानीय लोगो के सहयोग से शव को फंदे से उतारा, साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। विनोद पुट्टी व पोताई का काम के साथ-साथ शादी-विवाह में खाना बनाने का काम भी करता था| उसके पांच बच्चे हैं, जिसमे तीन पुत्री व दो पुत्र हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पति-पत्नी में थोड़ी-बहुत नोकझोंक हुई थी| वह किसी बात को लेकर हमेशा मानसिक तनाव में रहता था और वह घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था। इस घटना से परिजनों का रो रोकर हो रहा बुरा हाल। ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन से विनोद के परिजनों को सरकारी लाभ देने की मांग की है हालांकि सदर पुलिस हत्या या आत्महत्या पड़ताल में जुटी। देर रात युवक का पत्नी से हुआ था विवाद। दरवाजा अंदर से बंद कर आत्महत्या करने का आरोप।

  • जानें आज के दिन की खास घंटनाये

    9 जून का इतिहास : 9 जून का तारीख इतिहास में किआ करने की वजह से दर्ज है। इसी तर्ज में आज का दिन देश की चित्रकला के इतिहास में नौ जून का दिन कला के एक चितेरे के निधन के दिन के तौर पर दर्ज है। दरअसल भारत में आधुनिक चित्रकला के पर्याय एम.एफ. हुसैन ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था।

    देश-दुनिया के इतिहास में नौ जून की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

    1720: स्वीडन और डेनमार्क ने तीसरी स्टॉकहोम संधि पर हस्ताक्षर किए।

    1752: फ्रांसीसी सेना ने त्रिचिनोपोली में ब्रिटेन के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

    1789: स्पेन ने वैंकूवर द्वीप के निकट ब्रिटिश जहाजों पर कब्जा किया।

    1900: स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का रांची जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन।

    1940: नार्वे ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के सामने आत्मसमर्पण किया।

    1956: अफगानिस्तान में जबरदस्त भूकंप से 400 लोगों की मौत।

    1960: चीन में तूफान से 1,600 लोगों की मौत।

    1964: जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद लालबहादुर शास्त्री ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला।

    1970: जॉर्डन के शाह हुसैन के वाहन पर गोलियां चलाई गईं। शाह हुसैन तो बच गए, लेकिन उनका वाहन चालक इस हमले में घायल हुआ।

    1980: अंतरिक्ष यान सोयूज टी-2 पृथ्वी पर लौटा।

    1983: मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया।

    2011: भारत के मशहूर चित्रकार एम एफ हुसैन का लंदन में निधन।

  • कैप्टन बनने के लिए उत्सुक नज़र आए ऋषभ पंत, जानें कैसी रहेगी रणनीति

    टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है। लेकिन इस मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। चूंकि हैम्सट्रिंग के चलते कप्तान केएल राहुल को सीरीज से बाहर होना बड़ा। ऐसे में बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम की कप्तानी सौंप दी है। कप्तानी मिलने के बाद पंत ने अपनी रणनीति का खुलासा किया और साउथ ही बताया कि वह कप्तानी मिलने के बाद हैरान रह गए थे। बता दें कि इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।

    टीम इंडिया की कप्तानी के लिए उत्सुक हैं पंत

    केएल राहुल के सीरीज से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत अब आगामी T20I सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे। इस बड़ी जिम्मेदारी के मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत ने कहा, ”यह काफी अच्छा अहसास हैं, हालांकि यह जिम्मेदारी अचानक से मिली। मुझे एक घंटा पहले ही पता चला कि मैं इस सीरीज में कप्तान हूं, इसलिए अभी इस अहसास से गुजर रहा हूं। मैं अब तक इस सूचना को नहीं पचा पाया हूं। यह मौका मिलना शानदार अहसास है, खासतौर पर अपने शहर में।”

    कैसी होगी टीम इंडिया की रणनीति

    पहली बार कप्तानी करने उतरने से पहले ऋषभ पंत ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा, ”मेरा बल्लेबाजी क्रम हालात पर निर्भर करेगा। इन हालात में लगातार बदलाव वाला बल्लेबाजी क्रम नहीं हो सकता, क्योंकि हम स्पिनरों के खिलाफ काफी खेलते हैं लेकिन अगर हमें बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की जरूरत होगी तो हम ऐसा करेंगे। एक कप्तान के रूप में इससे मुझे काफी मदद मिलेगी। जब आप लगातार काफी समय तक एक जैसी चीज करते हो तो आपमें सुधार होता है और आप इससे सीखते हो और मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिलेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!