Month: June 2022

  • जस्टिन बीबर हुए इस सिंड्रोम से ग्रसित, चेहरे का हुआ बुरा हाल, खुद वीडियो जारी कर कही ये बात

    Justin Bieber- कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) की मानें तो उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम डायग्नोज हुआ है, जिसकी वजह से उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है। 28 साल के जस्टिन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की है। इसके साथ उन्होंने यह घोषणा भी की है कि बीमारी के चलते उन्हें अपना जस्टिक वर्ल्ड टूर रोकना पड़ रहा है। वीडियो के कैप्शन में जस्टिन ने लिखा है, “बेहद जरूरी, कृपया ज़रूर देखें। आई लव यू गायज। मेरे लिए प्रार्थना करते रहिए।”

    यह काफी गंभीर है : जस्टिन

    वीडियो में जस्टिन कह रहे हैं, “जैसा कि आप देख सकते हैं कि मेरी यह आंख झपक नहीं रही है। चेहरे की इस ओर से मैं मुस्करा नहीं सकता। यह नथुना हिल नहीं रहा है। मेरे चेहरे के इस तरफ पैरालिसिस हुआ है। इसलिए जो लोग मेरे द्वारा अगले शो कैंसिल किए जाने की वजह से नाराज़ हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं शारीरिक रूप से शो करने में सक्षम नहीं हूं। यह काफी गंभीर है, जो कि आप देख सकते हैं। मेरा शरीर मुझे बता रहा है कि मुझे कुछ धीमा होने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझ गए होंगे।”

    खुद नहीं जानते कब तक ठीक होंगे

    जस्टिन की मानें तो वे खुद भी नहीं जानते कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कितना संमय लगेगा। लेकिन वे अपने ट्रीटमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं। उनके मुताबिक़, वे थैरेपी ले रहे हैं, आराम कर रहे हैं और फेशियल एक्सरसाइज भी कर रहे हैं। बकौल जस्टिन, “मैं इस समय का इस्तेमाल आराम करने और 100 प्रतिशत ठीक होने पर करूंगा। ताकि जिसके लिए मेरा जन्म हुआ है, मैं वह कर सकूं।”

  • Unga ने भारत का प्रस्ताव स्वीकारा, अब हिंदी के साथ – साथ इन भाषाओं को मिला तव्वजों

    संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने बहुभाषावाद(multilingualism) पर एक उल्लेखनीय पहल की है। भारत के लिए यह गौरव की बात है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा(UNGA) के कामकाज में अब हिंदी भाषा को भी जगह मिलेगी। UNGA ने 10 जून को इस दिशा में एक उल्लेखनीय पहल करते हुए बहुभाषावाद (multilingualism) पर भारत की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव को पारित कर दिया। यानी अब UNGA के कामकाज में हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं को भी तवज्जो मिलेगी। बता दें कि अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, रूसी और स्पेनिश संयुक्त राष्ट्र की 6 आफिसियल लैंग्वेज हैं, जबकि अंग्रेजी और फ्रेंच UN सेक्रेट्रिएट की कामकाजी भाषाएं हैं।

    हिंदी के अलावा बांग्ला और उर्दू को भी मिली जगह
    UNGA में शुक्रवार को पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि हिंदी भाषा सहित ऑफिसियल और नन ऑफिसियल लैंग्वेजेज संयुक्त राष्ट्र के इम्पोर्टेंट कम्युनिकेशन और मैसेजेज के प्रसार को प्रोत्साहित करती हैं। इस साल पहली बार प्रस्ताव में हिंदी भाषा का उल्लेख है। इस प्रस्ताव में पहली बार बांग्ला और उर्दू का भी जिक्र है। यूनाइटेड नेशन में भारत के परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव टीएस तिरुमूर्ति( TS Tirumurti) ने इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बहुभाषावाद को UN की कोर वैल्यु के रूप में मान्यता दी गई है। तिरुमूर्ति ने बहुभाषावाद व हिंदी को प्राथमिकता देने के लिए यूएन महासचिव के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि भारत 2018 से यूएन के ग्लोबल कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट (DGC) के साथ पार्टनरशिप कर रहा है। यूएन की न्यूज और मल्टीमीडिया कंटेंट्स को हिंदी में प्रसारित करने व मुख्यधारा में लाने के लिए अलग से फंड दे रहा है।

    हिंदी @ यूएन प्रोजेक्ट
    बता दें कि हिंदी को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत ‘हिंदी @ यूएन’ प्रोजेक्ट 2018 में शुरू किया गया था। इसका मकसद हिंदी भाषा के जरिये संयुक्त राष्ट्र की अप्रोच को और व्यापक बनाने के साथ दुनिया भर में लाखों हिंदी भाषी आबादी के बीच इंटरनेशनल मुद्दों के बारे में अधिक जागरुकता फैलाना रहा है। तिरुमूर्ति ने कहा-“इस संदर्भ में मैं 1 फरवरी, 1946 को पहले सेशन में अपनाए गए UNSC के प्रस्ताव 13(1) को याद करना चाहूंगा, जिसमें कहा गया था कि संयुक्त राष्ट्र अपने उद्देश्यों को तब तक प्राप्त नहीं कर सकता जब तक कि दुनिया के लोगों को इसके उद्देश्यों और एक्टिविटीज के बारे में पूरी जानकारी नहीं हो।” यानी तिरुमूर्ति का आशय भाषा की पहुंच से था।

  • सलमान खान ने भाईजान मे श्वेता तिवारी की बेटी को किया कास्ट

    एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भाईजान’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। अब खबर आ रही है कि सलमान खान इस फिल्म में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को कास्ट किया गया है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बदलकर ‘भाईजान’ रख दिया है। बीते कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स में पता चला था कि इस फिल्म में ‘बिग बॉस-13’ फेम शहनाज गिल लीड रोल में नजर आ सकती है।

    सलमान खान ने खुद पलक तिवारी को किया कास्ट
    रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भाईजान’ के लिए पलक तिवारी को एक बड़ा और अहम रोल ऑफर हुआ है। इस फिल्म में पलक पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल के अपोजिट दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि पलक ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, सलमान ने खुद ही पलक को इस फिल्म के लिए कास्ट किया है। फिल्म में पलक और जस्सी का एक गाना भी होगा।

    फरहाद समजी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान, शहनाज गिल, पलक तिवारी और जस्सी गिल के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी लीड रोल में दिखाई देंगे। पलक ने दर्शकों को अपने स्टाइल से पहले ही इम्प्रेस किया हुआ है। उनका ‘बिजली-बिजली’ गाना काफी वायरल हुआ था और फैंस को भी काफी पसंद आया था। ऐसे में पलक को सलमान की फिल्म में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    पलक ने ‘अंतिम’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था
    बता दें कि पलक तिवारी ने सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके अलावा पलक को सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में भी स्टेज शेयर करते हुए देखा गया था। पलक की मां श्वेता तिवारी ‘बिग बॉस-4’ की विनर रही थीं। पहले आयुष शर्मा भी ‘भाईजान’ का हिस्सा थे। हालांकि क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण आयुष ने फिल्म से हटने का फैसला किया था।

  • जुमे के नमाज के बाद हुई हिंसा, रांची मे इंटरनेट सेवा बंद

    रांची- रांची में ​​​​​​जुमे की नमाज के बाद हड़कंप मच गया। रांची मे हुई हिंसा के बाद अब झारखंड के सभी 24 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिया गए हैं। रांची में हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का ध्यान रखा गया है। मेन रोड में सुजाता चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक धारा 144 लागू हो चुका है।

    अब तक किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक घोषणा पुलिस की ओर से नहीं हुई है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि पुलिस ने अराजक तत्वों की तलाश के लिए टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। इंटरनेट सेवा को अभी बंद ही रखा गया है।

    पुलिस की पहली प्राथमिकता विधि-व्यवस्था कायम रखने पर है। प्रभावित इलाकों के साथ-साथ कई संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। रांची जिले के प्रशासनिक सूत्रों की माने तो राजधानी को अशांत करने की साजिश रामनवमी के समय से ही रची जा रही थी। नूपुर शर्मा को लेकर पैदा हुए ताजा विवाद से अराजक तत्वों को मौका मिल गया।

    प्रशासन के आला अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि फिलहाल वह इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दे सकते। मामले की जांच की जा रही है।

    रांची के DIG अनीश गुप्ता ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं। घटना कैसे हुई। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा जोर विधि-व्यवस्था कायम रखने पर है। हम जनता से सहयोग की अपील कर रहे हैं।घटना के पीछे साजिश होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

    शुक्रवार को रांची के मेन रोड में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी। पुलिस को हालात संभालने के लिए फायरिंग करने पड़ी। अराजक तत्वों की तरफ से पत्थर फेंके गए। तोड़फोड़ की गई। आगजनी की गई। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। 13 लोग घायल हैं।

  • जानें तेज पत्ता आपके शरीर के लिए कितना है उपयोगी

    inn24 news – भारतीय खाना हमेशा से मसालों से भरपूर होता है।तभी भारतीय खाना दुनिया भर में मशहूर है। मशालों के वजह से ही यहां का खाना स्वाद और खुशबू से भरपूर होता है। सदियों से खाने का स्वाद बढ़ाने और इसे मज़ेदार बनाने के लिए मसालों का उपयोग होता है। इन्ही में से सबसे लोकप्रिय मसाला है तेज पत्ता, जिसका इस्तेमाल लगभग हर पकवान को बनाने के लिए किया जाता है। यह आम सा दिखने वाला पत्ता भारतीय खाने में स्वाद के साथ सेहत के लिए कई फायदे जोड़ देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आम मसाला सभी तरह के लोगों के लिए फायदेमंद नहीं होता। अगर आप भी अपने खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए तेज पत्ते का उपयोग करती हैं, तो आर्टिकल ज़रूर पढ़ें।

    खाने में तेज पत्ते को डालना सुरक्षित है?

    हर मसाले के अपने फायदे होते हैं। इसी तरह तेज़ पत्ते में आयरन, कॉपर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज़, विटामिन-सी, ए, बी 6, राइबोफ्लेविन, जस्ता, फाइबर, प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं। हालांकि, इसके नुकसान भी होते हैं। ऐसे लोग जो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं, उन्हें तेज़ पत्ते का सेवन नहीं करना चाहिए।

    डायबिटीज़ के मरीज़

    तेज़ पत्ते में मौजूद पोषक तत्व ब्लड शुगर के स्तर को मैनेज करने में मदद करते हैं। एक स्टडी में यह पाया गया कि 6 महीने से अधिक समय तक तेज पत्ते को अपने आहार में शामिल करने के बाद टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित लोगों में ग्लूकोज का स्तर कम था। इसलिए अगर आप पहले से ब्लड शुगर स्तर को कम करने की दवाई ले रहे हैं, तो तेज़ पत्ते का सेवन आपके शुगर लेवल को बिगाड़ सकता है।

    टॉनसल्स

    जो लोग गले या टॉनसल्स ग्लैंड की सूजन से जूझ रहे होते हैं, उन्हें तेज़ पत्ते को खाने में नहीं डालना चाहिए। इन पत्तों से गले में इरिटेशन हो सकती है। आप खाना बनाते वक्त इसे डाल सकते हैं और खाना परोसने से पहले इसे निकाल सकते हैं।

    प्रेग्नेंसी

    इस दौरान खाने में तेज़ पत्ता न शामिल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि तेज़ पत्ते की तासीर गर्म होती है और यह मां और होने वाले बच्चे की सेहत पर कई तरह से असर कर सकती है। साथ ही इसे प्रेग्नेंसी के दौरान खाने से पेट खराब, पसीना आना, बार-बार पेशाब आना और दस्त शुरू हो सकते हैं।

    पाचन की समस्या में

    खाने में तेज़ पत्ते को डालने से पेट का फूलना कम होता है और मल त्याग में सुधार होता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें फाइबर मौजूद होता है। अगर आप पहले से ही पेट से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आपको दस्त, पेट दर्द और पेट फूलने जैसी दिक्कत हो सकती है।

  • इस देश में मंकीपाक्स का पहला मामला आया सामने

    inn24 news – मंकीपाक्स के बढ़ते मामलों को लेकर वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (WHO) सहित दुनियाभर के बड़े स्वास्थ्य संगठनों ने चिंता जताई है।मंकीपाक्‍स जितनी तेज़ी से फ़ैल रहा है इसके महामारी बनने का दर और भी बढ़ता जा रहा है। दुनिया में मंकीपाक्‍स का प्रसार लगातार जारी है। अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और यूके जैसे 29 देशों तक फैल चुका मंकीपाक्स अब ब्राजील में भी दस्तक दे चुका है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, ब्राजील ने गुरुवार को साओ पाउलो शहर में मंकीपॉक्स के देश के पहले मामले की पुष्टि की।

    शहर के स्वास्थ्य सचिवालय ने एक बयान में कहा कि हाल ही में स्पेन और पुर्तगाल की यात्रा करने वाले 41 वर्षीय व्यक्ति में वायरस का पता चला था। मरीज को फिलहाल एमिलियो रिबास पब्लिक हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि उसके हाल के संपर्कों पर नजर रखी जा रही है।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) ने 29 देशों में मंकीपाक्स के 1000 मामलों की पुष्टि की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया को मंकीपाक्स संक्रमण के प्रति चेताया है। डब्ल्यूएचओ के डाइरेक्टर जनरल टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने गुरुवार को कहा कि जिन देशों में मंकीपाक्स संक्रमण फैलने लगा है, उन्हें सभी मामलों की जांच करनी चाहिए और इस संक्रमण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। हालांकि राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने रोग के प्रसार को रोकने पर जोर देते हुए कहा, प्रभावित देशों को सभी मामलों की जांच करनी चाहिए और इसे दूसरे देशों में फैलने से बचने के उपाय करने चाहिए।

  • इन बैंकों से अब कर्ज लेना हुआ बहुत महंगा, जानिए कितनी हुई EMI

    inn24 news – भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआइ द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद कई बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दरें बहुत बढ़ा दी हैं। इस क्रम में HDFC भी है, जिसने 10 जून 2022 से हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट भी बढ़ा दी है। इस पर इसके एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) को 50 बेसिस पॉइंट्स से बेंचमार्क किया गया है। यानी कि एचडीएफसी द्वारा होम लोन लेने वाले ग्राहकों को पहले के मुकाबले अब ज्यादा ईएमआई चुकानी पड़ेगी।

    दरअसल, भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने एक बार फिर से रिपोर्ट की दरें बढ़ा दी हैं, जिसका असर आम लोगों पर पड़ेगा। इसका सीधा असर ग्राहकों द्वारा लिए गए लोन पर पड़ेगा। आरबीआई द्वारा बढ़ाया गए रेपो रेट के बाद कई बैंकों ने होम लोन पर अपनी दरें बढ़ा दी हैं। मौजूदा बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट में कुल बढ़ोतरी 0.9% हुई है। केंद्रीय बैंक द्वारा दरों में बढ़ोतरी के कारण बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने भी अपनी लोन ब्याज दरों में वृद्धि करना शुरू कर दिया है। यह दूसरी बार है, जब आरबीआई ने 36 दिनों में दरों में बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं कि आखिर और किन-किन बैंको ने होम लोन पर अपनी दरें बढाई हैं।

    बैंक ऑफ बड़ौदा

    बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (बीआरएलएलआर) से जुड़े विभिन्न लोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दर 9 जून 2022 से प्रभावी होंगी। वेबसाइट के अनुसार रिटेल लोन के लिए लागू बीआरएलएलआर 7.40% है।

    पीएनबी

    आज की तारीख में पंजाब नेशनल बैंक की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 7.40% होगी, जो 9 जून, 2022 से प्रभावी होंगी।

  • साहिबगंज में हो रहे गंगा कटाव रोधी कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास ।

    साहेबगंज :-राजमहल विधायक अंनत ओझा ने साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी साहेबगंज के मलाही टोला के पास 14 करोड़ 83 लाख की लागत से 1 हजार मीटर होने वाला गंगा कटाव रोधी कार्य का शिलान्यास किया।

    यह कटावरोधी कार्य पुरानी साहेबगंज के ओझा टोली से मलाही टोला के बीच कुल लंबाई एक हजार मीटर में होगा।

    साहेबगंज जिला मुख्यालय नगरीय क्षेत्र में गंगा कटाव तेजी से हो रही थी। खासकर शहर के पुरानी साहेबगंज मलाही टोला, कबूतरखोपी और चानन तरफ क्षेत्रों में गंगा कटाव से व्यापक असर पड़ा है। इन स्थलों पर तेजी से गंगा कटाव से स्थिति खतरनाक होने के कारण ससमय गंगा कटाव निरोधककार्य कराना अत्यावश्यक था।

    मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा गंगा कटावरोधी कार्य को लेकर लगातार प्रयासरत थे। इस मामले को विधानसभा में भी उठाया। साथ ही लगातार मुख्यमंत्री,भारत सरकार के समक्ष गंगा कटाव के कारण नागरिक आबादी प्रभावित हो रहे हैं। उन सभी बातों को रखा। उन्होंने ने लगातार मांग करते आ रहे थे कि बरसात आने से पहले गंगा कटावरोधी कार्य को प्रारम्भ किया जाए। मगर विभागीय प्रक्रिया में देरी होने के कारण कुछ समय देरी हुआ हैं। राजमहल विधायक ने विभागीय अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि नागरिक आबादी को बाढ़ से पूर्व सुरक्षा देने हेतु ठोस कार्य योजना बनाकर शीघ्र गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रारंभ करें।

     

    मौके पर रहेपंकज चौधरी कौशल किशोर औझा , गोपाल यादब ,राजीव चौधरी , बिनोद चौधरी गौतम पंडित ,बोलबम चौधरी , बबलू तिवारी , दानी यादब सागर मंडल, महेन्द्र यादब रातलाल राय,रामलाल राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

  • गिरिडीह नगर भवन में जिला प्रशासन ने आयोजित किया कार्यक्रम

    गिरिडीह । केन्द्रीय एवं केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं से संबंधित परिसंपतिऔर प्रमाण पत्र वितरण एवं लाभुकों से संवाद कार्यक्रम नगर भवन गिरिडीह में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अनपूर्णा देवी मंचासीन थीं और विशिष्ट अतिथि के रुप में जमुआ विधायक केदार हाजरा, नगर निगम उप महापौर प्रकाश सेठ, गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, राजधनवार विधायक प्रतिनिधि, गांडेय विधायक प्रतिनिधि, डुमरी विधायक प्रतिनिधि सहित गिरिडीह विधायक प्रतिनिधि सह जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह मंचासीन थे।

    कार्यक्रम की शुरुआत मंचासिन अतिथियों के करकमलों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी मंचासिन अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर और पौधा देकर किया जिला प्रशासन ने। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्धारा आठ सालों में देश का चहुमुखी विकास किया है जो पिछले सतर सालों में नही हो पाई थी। कोडरमा सांसद ने घर घर शौचालय निर्माण और उज्जवला योजना, किसान सम्मान योजना वन नेशन वन कार्ड की जमकर तारीफ की । सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में लाभुकों के बीच करोड़ों रुपए की परिसंपति और प्रमाण पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी को जिला प्रशासन ने अल्पाहार की व्यवस्था की थी पेयजल की भी समुचित व्यवस्था थी।

  • प्रखंड हंटरगंज के प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी हंटरगंज के अभिषेक पांडे द्वारा किया गया समीक्षा बैठक

    हंटरगंज: प्रखंड के प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री आवास मनरेगा भुगतान लंबित आवास एवं लंबित योजनाओं पर पंचायत वार पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवकों के बीच बारी-बारी से सभी योजनाओं पर किया गया| समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडे द्वारा यह निर्देश दिया गया| कि पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक एवं बीएफटी सभी योजनाओं को योजनाओं की प्रगति पर ध्यान दें और ससमय सभी योजनाओं को पूर्ण कर उसकी भुगतान करें| प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नजीर को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास के डीले आवास एवं सेकंड किस्त भुगतान किए गए|

    लाभुकों को नोटिस कर जल्द से जल्द पूर्ण कराने का कार्य करें| साथ ही पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवकों को सख्त निर्देश दिया गया कि ससमय आवास पूर्ण नहीं होता है| इसकी जिम्मेवारी पंचायत के संबंधित कर्मी होंगे लाभुको को नोटिस देकर उसे जल्द से जल्द कार्य करने के दिन तक दवाई लेने बताएं और लंबित आवास भुगतान आवास भुगतान जल्द से जल्द करें| सभी पंचायत के पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवक बैठक में उपस्थित हुए जिसमें पंचायत सचिव शंभू प्रसाद दांगी योगेश पांडे पुनीत दास व स्वयंसेवक चैतू कुमार उदय कुमार यादव कंचन कुमार विपिन कुमार ओम प्रकाश कुमार राजू पासवान प्रवीण कुमार संतोष कुमार गुप्ता मदन कुमार देवराजजीत देवदीप सूरजदीप बैठक में उपस्थित हुए

Back to top button
error: Content is protected !!