Month: May 2022

  • रोजाना सैकडों रोगियों को स्वास्थ्य लाभ देने वाला सदर अस्पताल खुद है बीमार

    जिला अस्पताल उर्फ सदर अस्पताल गिरिडीह नाम सुनकर लगता है कि गरीब गुरबो को स्वास्थ्य लाभ देने वाला बहुत बड़ा और सुसज्जित अस्पताल होगा। आपका सोचना भी लाजमी है मगर अफसोस आप जब सदर अस्पताल गिरिडीह परिसर प्रवेश करेंगे तो आप का सामना होगा चारो तरफ टूटी फूटी नालियाँ, जहां तहां कूड़ा कचरा का ढेर, शौचालय बिना गेट का पूरी तरह से गंदगी का ढेर लगा हुआ, बेड फटा पुराना, पंखे अंग्रेज जमाने के, किसी भी वार्ड में लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं।

    इन सभी नजारों को देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि आप सदर अस्पताल गिरिडीह में हैं। आज के समय में सुविधाओं का घोर अभाव के कारण सदर अस्पताल रेफरल अस्पताल बन कर रह गया है। सदर अस्पताल अपनी बदहाली पर लगातार आंसू बहा रही है मगर कोई देखने वाला नही कोई सुननेवाला नही। जख्मी लोगों की सारी उम्मीदें टूट जाती है जब उसके पृष्क्रीपशन में दवाई की जगह चिकित्स्क रेफर टू पीएमसीएच धनबाद या रिम्स रांची लिख कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है।

  • लोहरदगा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार

    लोहरदगा | पंचायत चुनाव को लेकर लोहरदगा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए छापामारी अभियान चला रही है इसी क्रम में लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार के निर्देश पर मिले गुप्त सूचना के आधार पर बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरले गांव के चंदन साहू के घर में छापामारी की गई जिसमे भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, वही चंदन साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई उसी के निशानदेही पर बड़चोरगाई के काली उरांव के घर पर भी छापामारी की गई जहां से भी पुलिस को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली, दोनो जगहों पर पुलिस को कुल 47 पेटी अंग्रेजी शराब मिली जो की इसकी मात्रा 441 लीटर है।

    अवैध शराब बिक्री के मामले में मेरले निवासी 25 वर्षीय युवक चंदन साहू को हिरासत में लिया गया है। साथ ही बगड़ू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है। पूरे मामले पर लोहरदगा एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया की पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में चंदन साहू के घर में छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की पूरे मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई कर रही है।

  • हंटरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत लेजवा में पांच दिवसीय देवी प्राण प्रतिष्ठा शतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

    चतरा | हंटरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत लेजवा के टोला नवकाडीह में पांच दिवसीय देवी प्राण प्रतिष्ठा सतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया, जिसमें यज्ञ समिति लेंजवा के टोला नवकाडीह यज्ञ समिति के तत्वाधान में इस महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। आचार्य अक्षय नारायण मिश्र आचार्य विनोद मिश्र पंडित लक्ष्मीकांत के तत्वधान में पांच दिवसीय देवी पुराण चंडी शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें आज इस कार्यक्रम में सुयोग्य एवं कर्मठ मुखिया प्रत्याशी उम्मीदवार जोगिंदर यादव बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए श्रद्धालुओं को सहयोग करते हुए बताया कि देवी प्राण प्रतिष्ठा आस्था और संस्कृति का प्रतीक है.

    जो हम सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं, हमेशा मैं ग्रामीणों के साथ हूं एवं संदीप कुमार, मुंगेर यादव, यदुनंदन पांडे, कलेश्वर यादव, नागेश्वर यादव, इंदर यादव, रवि यादव, राजेश मिस्त्री व अन्य सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा कलश स्थापना का कार्यक्रम किया गया और रात्रि 9:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम होगा जो दिनांक 3 मई 2022 से 7 मई 2022 तक इस कार्यक्रम को चलाया जाएगा .

    जो इस प्रकार है
    दिनांक 03/05/2022(मंगलवार):- जल यात्रा, प्रतिमा का नगर भरमन, मंडप प्रवेश , अरणी मंथन|
    दिनांक 04/05/2022(बुधवार):- जलाधीवास, पुष्पाधीवास, वेदी पूजन संध्या आरती|
    दिनांक 05/05/2022(गुरुवार):- सज्याधीवास, वेदी पूजन, हवन एवं आरती|
    दिनांक 06/05/2022(शुक्रवार):- वेदी पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा|
    दिनांक 07/05/2022(शनिवार):- पूर्ण आहुति भव्य भंडारा एवं विसर्जन|

  • श्री श्री 1008 भगवान विश्व कर्मा प्राण प्रतिष्ठातमक महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू

    केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरी कलां गांव मे भगवान विश्व कर्मा प्रतिस्थतामक महायज्ञ कलजाल यात्रा के साथ 2 मई से शुरू हों या! कलश जल यात्रा में बड़ी संख्या श्रद्धालु महिला पुरुष और युवा भाग लिए! कलश में जल भरने के पूर्व मुख्य पुरोहित महेश पांडे विक्की पांडे विजय पांडे अशोक पांडे ने सभी कलश धारियों को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भर कर कलश जल यात्रा की शुरुआत की! ततपश्चात गांव का परिक्रमा करते हुए कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया! कलश जल यात्रा के दौरान हर हर महादेव जय श्री राम के नारों से क्षेत्र गूंजायमान रहा!

    लोग भक्ति भावना से प्रेरित होकर झूमते हुए भजन गा रहे थे! कलश जल यात्रा में केरेडारी प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह दक्षिणी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी संजू देवी और बड़कागांव विधान सभा सांसद प्रतिनिधी बालेश्वर कुमार प्रमुख रुप से उपस्थित हो कर शामिल हुए! वहीं यज्ञ समिति के अध्यक्ष नारायण प्रसाद कुशवाहा उपाध्यक्ष हितनारायण साव संयुक्त सचिव कपिलदेव महतो संयोजक सह उपमुखिया रामप्रकाश महतो अरुण महतो कोषाध्यक्ष राजकुमार राणा सिकंदर राणा समाजसेवी शंकर महतो कलश यात्रा में प्रमुख भूमिका निभाते नजर आए!

    यज्ञ के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे! कलश जल यात्रा के उपलक्षय में बड़कागाँव विधनसभा सांसद प्रतिनिधी और पूर्व प्रमुख संजू देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि यज्ञ से संपूर्ण वातावरण भक्ति मय और शुद्ध होता है! गरी कलां गांव में भगवान विश्व कर्मा मंदिर का होना केरेडारी प्रखंड के लिए गौरव की बात होने के साथ मिशाल है! वहीं यज्ञ समिति अध्यक्ष सह मुखिया प्रत्याशी नारायन प्रसाद कुशवाहा उपाध्यक्ष सह मुखिया प्रत्याशी हितनारायणं साव संयोजक सह मुखिया प्रत्याशी राम प्रकाश महतो अरुण महतो कपिल देव महतो लालमोहन गिरि ने संयुक्त रुप से कहा कि गरी कलां गांव में भगवान विश्व कर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु 2 मई से 6मई श्री श्री 1008 महायज्ञ का आयोजन किया गया है!

    यज्ञ के दौरान सरकारी गाइड लाइन के तहत सभी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे! ग्रामीणों की आस्था और श्रद्धा महायज्ञ को लेकर है! लोग खुलेमन से यज्ञ में अपनी भुमिका निभा रहे हैं! इस अवसर महासमीति के रामदयाल महतो सरपंच बढ़न महतो सेवा निवृत शिक्षक प्रमुख कृषक मोहन महतो हाई स्कूल के सेवा निवृत्त प्रिंसिपल महाबिर महतो बढन महतो किरानी बाबू व्यवस्थापक राजेंद्र महतो मोती महतो सुखदेव राणा नन्हू राणा नागो महतो मिथलेश राम चिंतामणि महतो प्रसाद राणा संतोष कुमार महतो बालेश्वर राणा सुरेश राणा पुजा प्रभारी सरयू राणा सुरेश राणा चंद्रदेव राणा आदित्य राणा भेखलाल राणा संदीप राणा बैजनाथ राणा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे!

  • संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में आंकाक्षी जिला के मानकों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक संपन्न

    गिरिडीह | गिरिडीह 02 मई 2022को संयुक्त सचिव-सह-केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी, आकांक्षी जिला कार्यक्रम गृह विभाग, भारत सरकार, श्री सुनील कुमार वर्णवाल आकांक्षी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला की श्रेणी में शामिल गिरिडीह जिला के विकासशील कार्यों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में चल रही योजनाओं से संबंधित पीपीटी प्रस्तुत की। उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने विभागवार योजनाओं के बारे में जानकारी दी। श्री वर्णवाल ने विकास कार्यों के विभिन्न मानव को जैसे स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास आधारभूत संरचनाओं का विकास, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति, हर घर में शौचालय, सभी विद्यालयों में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, हर घर नल से जल की प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न मानकों के संबंध में जानकारी ली।

    आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग के सूचक के लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित कार्यों की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। श्री वर्णवाल द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि आकांक्षी जिला के मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ जिला अंतर्गत स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाय। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।

    इसके अलावा श्री वर्णवाल द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। तथा गांवा एवं तिसरी प्रखंड पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। ताकि आकांक्षी जिला के मानकों में सुधार किया जा सकें। हैल्थ एंड न्यूट्रीशन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। साथ ही आकांक्षी जिला के मानकों से संबंधित सभी अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित इनोवेटिव कार्य कर विकासशील योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित सभी शौचालयों की वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बाल विवाह को जड़ से खत्म करने को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

    बैठक में श्री वर्णवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में संस्थागत प्रसव में निर्धारित लक्ष्य के आधार पर प्रगति प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उठाए जा रहे कदम की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने चाइल्ड वार्ड समेत अन्य बिंदुओं की विस्तृत जानकारी लिए। इसके अलावा जिले में अवस्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने जिले में संचालित सभी हेल्थ एंड सब सेंटर में एएनएम की प्रतिनियुक्ति करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

    बैठक में श्री वर्णवाल ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा नीति आयोग के सूचक के लक्ष्य प्राप्ति को गंभीरता से लेते हुए स्थिति में सुधार करने व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं जिले में अवस्थित सभी सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं के शौचालयों को क्रियाशील बनाने, पेयजल की सुविधा तथा विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था बहाल करने की समीक्षा की गई। विद्यालयों में शौचालयों व आधारभूत संरचनाओं को यथाशीघ्र क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करना सभी की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों में सभी शिक्षकों की अटेंडेंस की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को स्कूल से जोड़ें एवं बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएं। हमारी प्राथमिकता है कि बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।

    बैठक के दौरान श्री वर्णवाल ने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी ली एवं कार्यों के क्रियान्वयन से भी अवगत हुए। कुपोषण उपचार केन्द्र एवं ब्रेस्ट फीडिंग, एएनसी, आंगनवाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि एम.टी.सी सेंटर में पूर्ण क्षमता में कुपोषित बच्चों का उपचार किया जाय। सभी एम.टी.सी सेंटरों में कुपोषित बच्चों का उचित उपचार व देखभाल सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा एवं कृषि संकेतकों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ताकि अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकें।

    साथ ही कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के कार्य किये जाय। बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एलडीएम, एडीपीओ, जिला कौशल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, पिरामिल फाउंडेशन के आकांक्षी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ/सीओ, डुमरी/पीरटांड़, जिला कृषि पदाधिकारी, उप निदेशक, आत्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

  • श्री श्री 108श्री रुद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुभारंभ हेतु भव्य कलश यात्रा

    गिरिडीह जिला अंतर्गत पचंबा थाना क्षेत्र स्थित परसाटांड़ गांव में श्री श्री 108श्री रुद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निहित आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे 751 छोटी छोटी बच्चियों सहित कन्याओं, माताओं बहनों ने माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल देवनगरी परसाटांड़ से निकली और उत्तर वाहिनी उसरी नदी में जाकर वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञाचार्य नरोतम दास जी महाराज ने कलश संकल्प कर जल भरवाया।

    तैंतीस करोड़ देवी देवताओं का पुजन अर्चन कर कलश यात्रा की शुरआत हुई जो पूरे नगर भ्रमण के पश्चात यज्ञ स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुई। ढोल बाजे के साथ जय श्री राम के नारों से पुरा क्षेत्र गूंज उठा। समाजसेवी सह परसाटांड़ पंचायत के निवर्तमान मुखिया निर्मल वर्मा ने यज्ञ कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज 751कन्याओं माताओं और बहनों ने कलश यात्रा में भाग लिया साथ ही आस पास के धर्मप्रेमियों और श्रृद्धालुओं की अपार जन समूह ने कलश यात्रा को और भव्य बना दिया।

    आज सोमवार दो मई से यज्ञ प्रारंभ हो कर आठ मई रविवार को भव्य भंडारे के साथ समापन होगी। यज्ञ को विधिवत् रूप से पूर्ण करने हेतु यज्ञाचार्य श्री नरोतम दास जी महाराज अयोध्या से पधारे हैं और कथावाचक केरूप में श्री पारसमणी जी महाराज अयोध्या से, कथावाचिका के रुप में साध्वी विज्यालक्ष्मी जी जनकपुर (नेपाल) से पधारी है।

  • झारखंडः इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, युवक ने भाग कर बचायी जान

    बोकारो | पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच बिजली से चलने वाली गाड़ियां लोग ज्यादा खरीद रहे है। इस में इलेक्ट्रिक स्कूटी का बाजार बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटी की सवारी करने वाले लोगों की चिंता बढ़ गयी है। आये दिन बिजली से चलने वाली गाड़ियां में आग की घटना की खबर आती रहती है। खबर झारखंड के बोकारो से आई है जहां रविवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई और धमाके होने लगे। स्कूटी पर सवार युवकों ने भागकर जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया लेकिन तब तक गाड़ी अपना वजूद खो चुकी थी।

    जानकारी के मुताबिक बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 3 में दो युवक सवार होकर जा रहे थे। अचानक स्कूटी में आग लग गई । आपकी हर की लपट और धुआं देख लोगों ने उन्हें आगाह किया। गाड़ी रोक कर लड़के उतर कर अलग हो गए। देखते ही देखते स्कूटी में पूरी तरह से आग लग गई और बैटरी फटने की वजह से धमाका हुआ।स्थानीय मेकेनिक ने बताया कि बैटरी की वजह से स्कूटी में आग लगी। स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया जा सका।

  • झारखंडः बच्चों को एक्टर सोनू सूद का ये गिफ्ट आया बेहद पसंद

    झारखंड | झारखंड के बच्चों के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के नाम पर संचालित सूद चैरिटी फाउंडेशन की ओर से एक बहुत ही प्यारा और गर्मी को देखते हुए गिफ्ट बच्चो को दिया । फाउंडेशन की ओर से सिमडेगा जिले के करीब 200 छात्र छात्राओं को वाटर बोतल का गिफ्ट दिया गया है ताकि भीषण गर्मी में स्कूल जाते वक्त उनका गला नहीं सूखे।बच्चो को उनका गिफ्ट बहुत पसंद आया।

    सदर प्रखंड के बीरू इलाके में रविवार को फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बच्चों के बीच वाटर बोतल का वितरण किया। पानी पीने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बोतल मुंबई से भेजे गए हैं। बच्चों को अच्छी क्वालिटी वाले बोतल दिए गए तो काफी खुश हुए। बच्चों ने कहा कि अब उन्हें स्कूल में पानी पीने में दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि झारखंड में बड़ी समस्या है। आज भी बड़ी आबादी को साफ पानी उपलब्ध नहीं है। स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को ज्यादा दिक्कत होती है। उनके लिए वरदान जैसा है।

  • राज्य में नई उत्पाद नीति तहत आज से क्यूआर कोड पर बिकेगी शराब

    झारखंड में आज से नई उत्पाद नीति को लागु कर दिया गया है। इसके तहत आज से क्यूआर कोड के बगैर शराब की बिक्री नहीं हो पायेगी । शराब की हर बोतल पर क्यूआर कोड लगा होना अनिवार्य होगा। इसके पीछे सरकार की योजना यह है कि हर बोतल की बिक्री को ट्रैक किया जा सके ताकि बिक्री में टैक्स की चोरी पर पूरी तरीके से नजर राखी जा सके।

    झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से शराब बिक्री होगी। इसके लिए राज्य के सभी पर मंडलों में 1-1 गोदाम खोला जाएगा। फिलहाल 2 गोदाम भी खोले गए हैं और उसी के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में शराब की आपूर्ति की जाएगी। झारखंड में आभी शराब की बिक्री से लगभग अट्ठारह सौ करोड़ राजस्व की प्राप्ति होती है। सरकार की योजना है कि राजस्व को 3000 करोड़ के स्तर पर पहुंचाया जाए। क्यूआर कोड पर शराब की बिक्री से न सिर्फ अवैध कारोबार पर रोक लगेगी बल्कि नकली शराब की बिक्री पर भी लगाम लगाया जा सकेगा।

    इधर नई शराब नीति का राज्य में विरोध भी शुरू हो गया है। झारखंड के खुदरा शराब विक्रेता संघ ने नई शराब नीति के कई प्रावधानों पर आपत्ति जताई है। नई शराब नीति पर राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा ने इसका यह कहते हुए विरोध किया है कि शराब बिक्री के बहाने चारों ओर लूट की योजना है। भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि खास कंपनियों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है। बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ की कंपनी के साथ टेंडर में सेटिंग की गई है उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर अपने आशंका से अवगत कराया है।

  • मोमेंटम झारखंड में देश का सबसे बड़ा घोटाला, आरटीआई के हवाले से हुआ खुलासा

    झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में हुए मोमेंटम झारखंड में देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी के हवाले से खुलासा करते हुए बताया कि वर्ष 2017 में हुए मोमेंटम झारखंड में 22 कंपनियों के साथ एमओयू हुआ था उसमें से 11 कंपनियां मोमेंटम झारखंड के ठीक पहले बनाई गई थीं। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि मोमेंटम झारखंड का लाभ लेने के उद्देश्य से ही इन कंपनियों को बनाया गया था। उन्होंने कंपनियों के नाम भी उपलब्ध कराये हैं।

    कंपनियों को जमीन आवंटन में गड़बड़ी

    उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड में 238 एमओयू किये गये। इनमें से 13 एमओयू विदेशी कंपनियों, 74 एमओयू झारखंड की कंपनियों और बाकी एमओयू अन्य राज्यों की कंपनियों के साथ हुए। चार चरणों में की गई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 350 कुल जमीन आवंटन हुए है, जिसमें से एक भी आवंटन विदेशी कंपनी को नहीं दिया गया। 325 जमीन आवंटन ऐसी 320 कंपनियों के साथ किये गये जिन्होंने मोमेंटम झारखंड के तहत 2017 में सरकार के साथ कोई एमओयू नहीं किया था। सुप्रियो के मुताबिक 238 एमओयू में से केवल 25 एमओयू में 22 कंपनियों के निवेशकों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत जमीन अवंटित हुई। सुप्रियो ने कहा कि भाजपा राजनीति पागलपन की हद पर जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अयोग्य साबित करने के लिये ये भं जनता में फैला रही है। ताकि, किसी तरह राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!