Month: May 2022

  • दो बाइक के बिच सीधी टक्कर, दो युवको की मौत, एक की हालत गंभीर

    जमुआ| नवडीहा ओपी अंतर्गत खरगडीहा-मिर्जागंज मुख्य सड़क के दुधवाटोल पहाड़ी के पास दो बाइक में टक्कर हो गयी। उनमे से में की मौत मौके पर ही हो गयी एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक प्रदीप साव (27 वर्ष) पिता चंद्रशेखर साव ग्राम नवडीहा एवं उसका दोस्त शंकर राम (26 वर्ष) पिता हरि राम ग्राम नावाडीह दोनों थाना जमुआ (नवडीहा ओपी) के बताया जा रहा है। वहीं राजदेव तुरी (30 वर्ष) पिता डोमन तुरी ग्राम लताकी, बघरिया टोला, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज रांची में चल रहा है.

    हाई टेंशन तार के संपर्क में ट्रक के आने से चालक की हुई मौत

    विजयबांध के पास एक ट्रक हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दौरान ट्रक में आग भी लग गयी. बताया गया कि खाली ट्रक को जैसे ही सड़क किनारे खड़ा किया, वैसे ही ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आ गया. इससे पूरे ट्रक में करंट दौड़ गया, वहीं ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी.

  • एलआईसी कर्मी आईपीओ के खिलाफ 2 घंटे का किया सांकेतिक हड़ताल

    गिरिडीह | एलआईसी का आईपीओ आज सदस्यता के लिए खोला गया। इसके विरोध में अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आवाहन पर एलआईसी कर्मी राष्ट्रीय स्तर पर 2 घंटे का वॉकआउट हड़ताल किया। गिरिडीह एलआइसी ऑफिस शाखा परिसर में हड़ताल की जानकारी देते हुए सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि एलआईसी का आईपीओ लाना देश और बीमा धारकों के साथ धोखा है।

    5 सितंबर 1956 को एलआईसी की स्थापना जनता का पैसा जनता का विकास अवधारणा के साथ किया गया पिछले 65 वर्षों में एलआईसी ने इसी अवधारणा के साथ काम करते हुए देश के आधारभूत संरचना के विकास में अभी तक 28 लाख करोड़ का निवेश किया। 5 करोड़ की पूंजी से प्रारंभ होकर एलआईसी ने 65 वर्षों में कुल 39 लाख करोड़ की संपत्ति अर्जित की है । 22 वर्षों के प्रतिस्पर्धा के बाद भी एलआईसी जीवन बीमा उद्योग में 70% हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर बना हुआ है।

    मात्र 21 हजार करोड़ रु के लिए एलआईसी का आईपीओ लाना देश और बीमा धारकों के साथ धोखा है। हिंदुस्तान के इतिहास में एलआईसी का आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला साबित होने जा रहा है। राजकोषीय और बजटीय घाटे की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार एलआईसी तथा अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का शेयर बेच रही है, जिसका अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ पुरजोर विरोध करती है।

    कार्यक्रम में संजय शर्मा, विजय कुमार, अनुराग मुर्मू, राजेश कुमार उपाध्याय, कुमकुम वाला वर्मा, डेनियल मंराडी, श्वेता ,दीपक पासवान, उमानाथ झा,श्वेता कुमारी ,विजय कुमार विनय कुमार, राजेश कुमार, अभय कुमार ,अनिल कुमार वर्मा, रोशन कुमार ,अंजलि श्वेता, अंशु कुमारी सिंघानिया, देवनाथ, सुनील कुमार वर्मा ,पंकज कुमार महेश्वरी वर्मा, नीरज कुमार सिंह नीतीश कुमार गुप्ता ,सुशील कुमार लाकरा, प्रितम कुमार मेहता, संजय कुमार शर्मा, अरविंद कुमार मुरमू ,कुलजीत कुमार रवि, प्रवीण कुमार हसंदा सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।

  • रांचीः दुल्हन के घर पर गए बारातियो पर चली गोली, एक युवक की मौत

    झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू न्यू सचिवालय कॉलोनी में दुल्हन के घर के दरवाजे पर फायरिंग हुई जिसमे कई लोग बाल बाल बच गए उसीमे दूल्हे के दोस्त को गोली लगने से मौत हो गई। घटना सोमवार को हुई है।

    हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के बहिमर गांव से आई बारात के साथ जगदीश यादव नामक युवक अपने दोस्त वीरेंद्र राणा की शादी में आया था। मृतक के भाई दिनेश ने कहा कि गोली चलाने वाला शख्स बाराती नहीं था। वहीं, शादी की वीडियोग्राफी में पुलिस को बारातियों में शामिल एक युवक हाथ में पिस्टल लिए दिखा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हजारीबाग में फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले जगदीश को चार गोलियां लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस के मुताबिक जगदीश अपने दोस्त वीरेंद्र की शादी में बारातियों के साथ डोरंडा के हिनू स्थित न्यू सचिवालय कॉलोनी में मुकेश शर्मा के घर पहुंचा था। वीरेंद्र की शादी मुकेश की पुत्री के साथ हुई है। बारात में शामिल मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि बारात जैसे ही कन्या के दरवाजे पर पहुंची, वहां मौजूद एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। पिस्टल से निकली गोली उसके भाई को जा लगी। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के पिता चमारी यादव समेत अन्य लोग रिम्स पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

  • BIG BREAKING : झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं रुकेंगे, सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज

    रांची। राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया नहीं रुकेगी. झारखंड में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर की गयी याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. यह याचिका गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दाखिल की थी.

    सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि अगले पंचायत चुनाव के पूर्व ट्रिपल टेस्ट के जरिए ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था की जाये. सांसद सीपी चौधरी की याचिका पर सुनवाई के क्रम में कोर्ट ने कहा कि अगले चुनाव के पूर्व ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया शुरू की जाये. वर्तमान में चुनाव तिथि घोषित हो चुकी है. चुनाव प्रक्रिया जारी है. ऐसे में अब याचिका निष्प्रभावी हो गई. इसे ख़ारिज किया जाता है. इस फैसले से राज्य में 60 हजार से अधिक पंचायत प्रतिनिधि चुने जाने का रास्ता खुल गया है.

  • खाद बीज दूकान में लगी आग, दूकान जलकर खाक

    गिरिडीह | गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में मंगलवार की देर रात एक दूकान में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की तहकीकात करने आईएनएन 24न्यूज के स्थानीय संवाददाता बजरंगी महतो जब घटना स्थल पर पंहुचा तो दूकान संचालक मनोहर प्रसाद ने बताया कि उसने रोजाना की तरह मंगलवार को रात आठ बजे अपने खाद बीज दूकान कुशवाहा बीज भंडार रानी सती मंदिर रोड को बिजली कनेक्शन का मेन स्विच ऑफ कर अच्छी तरह जांच पड़ताल कर शटर बंद कर अपने निवास स्थान राजपुरा चला गया।

    रात में करीब नौ बजे मुझे फोन कॉल पर सुचना मिली की मेरी दूकान से धुआं निकल रहा है। सुचना पाकर दूकान पंहुचा तो देखा कि लोगों की भीड़ जमा हो गई है और दूकान से धुआं निकल रहा है। स्थानीय लोगों के सहयोग से जैसे ही शटर खोला दूकान से आग की लपटें उठने लगी। मेरे सहयोगियों ने पचम्बा थाना और अग्निशमन विभाग को सुचना दी। अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दूकान की सारी वस्तुएं जलकर खाक हो चुकी थी।

  • सेन्हा के उगरा जंगलों में मिला युवक-युवती का अधजला शव, मचा हड़कंप

    लोहरदगा | लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा ग्राम स्थित बिसाही जंगल में मंगलवार रात युवक-युवती का अधजला शव बरामद की गई है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है, परंतु दोनों ही शव एक के ऊपर एक रखे हुए हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो प्रथम दृष्टया में युवक-युवती की हत्या कर शवों को जलाने की कोशिश करने का मामला है। इसमें युवती-युवती का पोशाक जला हुआ है। शव देखने से दो दिन पहले के प्रतीत हो रहे हैं। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।

    शव मिलने पर स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दिया वही मौके पर थाना प्रभारी और मुख्यालय डी एसपी बल दल के साथ पहुंचे। फिलहाल शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। युवक युवती का अधजला दो शवों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।स्थानीय लोगों ने जंगल में एक ही साथ पेड़ के नीचे शव देखकर इसकी सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी थी। सूचना मिलने के साथ हीं दल-बल के साथ मौके पर डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, सीओ विजय कुमार पहुंचे और शव की पहचान कराने के साथ पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अंधेरा होने की वजह से पुलिस को जांच में परेशानी आ रही है।

    शवों की पहचान होने के बाद पुलिस आगे की पड़ताल करेगी। फिलहाल पूरे मामले पर डीएसपी परमेश्वर प्रसाद मीडिया से बचते हुए कहा जांच चल रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी और उनके मदद से शव को जंगल से ले जाया गया।

  • झारखंड : बाराती की बोलेरो पेड़ से जा टकराई, 7 लोग घायल

    गढ़वा | झारखंड के गढ़वा में शादी से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो ने एक पेड़ मई जोर दार टक्कर मार दी. गाड़ी के पचरूकखे उड़ गए है । भवनाथपुर-श्रीबंशीधर मुख्य मार्ग पर शिवपूजन पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार ये भयानक घटना घटी है। घटना में बोलेरो पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया। इलाज जारी है।

    घायलों में छतीसगढ़ के बलरामपुर के गाजर निवासी 50 वर्षीय लालचंद यादव, 55 वर्षीय रामबदन यादव, 48 वर्षीय रघुबीर यादव, 30 वर्षीय रामजन्म यादव, रामनारायण यादव के 15 वर्षीय पुत्र अनुपम यादव, राजदेव यादव के 16 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र कुमार यादव और संजय यादव के 15 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार यादव शामिल हैं। घायल अवस्था में सभी को स्थानीय लोगों की मदद से भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ नीतीश भारती द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

    घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक केतार के परती गांव निवासी रामदयाल यादव के घर बेटी की शादी में बारात आई थी। समारोह में भाग लेने के बाद बराती को लेकर गाड़ी वापस लौट रही थी। तेज गति और चालक की लापरवाही की वजह से सड़क के दूसरे किनारे स्थित पेड़ में जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बोलेरो को कब्जे में ले लिया। पुलिस गाड़ी को अपने साथ थाने ले गई और घटना की पड़ताल में जुट गई है।

  • चतरा पुलिस ईद के पूर्व संध्या पर शहर में किया फ्लैग मार्च

    चतरा | चतरा जिला अंतर्गत सदर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में ईद के पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया l ईद को लेकर चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने शहर का किया परिभ्रमण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। अविनाश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को चतरा सदर थाना से निकलकर केसरी चौक, मेन रोड, पुराना पेट्रोल पंप, खानकाह रोड, महुआ चौक, सहादत चौक समेत कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया, इस दौरान लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद त्योहार मनाने की अपील की, साथ ही आपस मिलकर भाईचारगी के साथ ईद त्यौहार मनाने की बात कही।

    एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए चतरा पुलिस तैयार है, वहीं असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों पर चतरा पुलिस पैनी नजर रखेगी, किसी भी तरह का सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को बताने को कहा, उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। फ्लैग मार्च में एसडीपीओ अविनाश कुमार के साथ सदर थाना प्रभारी लव कुमार, रामवृक्ष राम, शशिकांत ठाकुर समेत पुलिस जवान शामिल थे।

  • गिरिडीह में ईदगाह में लोगो ने किया नमाज़ अदा, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद मुबारक

    गिरिडीह और आस पासकेक्षेत्रों में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद उल फितर की नमाज बहुत धूमधाम से अदा किया गया है। लगातार 2 साल से सरकार द्वारा ज़ारी कोविड गाइड लाइन की वजह से सारे पर्व त्यौहार घरों के अंदर सिमट कर रह गया था । इस बार की ईद उल फितर में लोग खुल कर घरों से बाहर निकले और नमाज़ अदा किया और एक दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारक कहा।

    ईद-उल-फितर मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास त्यौहार है। एक महीने तक रोजा रखने के बाद ईद मनाए जाने की खुशी अलग ही होती है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, साल के नौवें महीने में रोजा रखा जाता है और रमजान के अंतिम दिन बड़ी धूम-धाम से ईद का त्योहार मनाया जाता है। जिस दिन चांद दिखता है, उस दिन को चांद मुबारक कहा जाता है। ईद के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर फजर की नमाज अदा करते हैं।

  • चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

    चतरा | चतरा पुलिस को लगातार मिल रही बड़ी कामयाबी, अवैध गांजा के साथ एक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार। चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना कि एक युवक गांजा का खरीद बिक्री कर रहा है, सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई।

    गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए गंदौरी बस स्टैंड के पास छापामारी किया गया, छापामारी के दौरान एक व्यक्ति को अवैध गांजा की खरीद-बिक्री करते हुए पकड़ा गया इस संदर्भ में सदर थाना की ओर से NDPS ACT के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त में मोहम्मद सैफ उम्र करीब 23 वर्ष पिता स्व0 मोहम्मद सलीम पांचवा मोहल्ला कुंजड़ा टोली थाना सदर जिला चतरा का रहने वाला है, उसके पास से छापेमारी के दौरान जप्त किए गए सामानों में 550 ग्राम अवैध गांजा तथा एक मोबाइल फोन है।

    छापेमारी दल में शामिल चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक रामवृक्ष राम, प्रकाश सेठ, गायत्री कुमारी, लालू लकड़ा समेत थाना सशस्त्र बल के जवान एवं एसडीपीओ अविनाश कुमार के अंगरक्षक शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!