Month: May 2022

  • अफगानिस्तान : बल्ख में हुआ बहुत ही बड़ा धमाका, तीन लोगों हुए घायल

    अफगानिस्तान | उत्तरी अफगानिस्तान में बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ में गुरुवार को बहुत बड़े धमाके की खबर आयी है। इस धमाके में तीन लोगों के घायल होने की पुष्टि की गयी है। कहा जा रहा है जो लोग घायल हुए है और जो राष्ट्रीय सेना के नागरिक कर्मचारी हैं, उनको सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    हमले की किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी

    प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि विस्फोट सुबह हुआ। इस दौरान असैन्य कर्मचारियों की एक मिनी बस को निशाना बनाया गया। अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि तालिबान ने पिछले साल अगस्त में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने के बाद अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। अफगानिस्तान में इन दिनों हिंसक घटनाओं में इजाफा हुआ है। इस्लामिक स्टेट की ओर से अधिकांश घटनाओं को अंजाम देने का दावा किया गया है।

  • हेमंत सोरेन के खदान लीज लेने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट का फैशला आज

    रांची।  झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए के हाई कोर्ट के फैशला आने को लेकर आज झारखण्ड की राजनीती में बहुत बड़ा दिन साबित हो सकता है।झारखंड हाई कोर्ट आज उनके खिलाफ सीबीआइ जांच का आदेश दे सकता है। हेमंत सोरेन पर खनन मंत्री रहते हुए अपने नाम पर खदान लीज लेने के बहुत ही गंभीर आरोप लगे है। जिसे अदालत पहले ही Misuse of Post पद का दुरुपयोग का बयान दे चुकी है। जबकि खान विभाग की सचिव आइएएस पूजा सिंघल भ्रष्‍टाचार और मनी लांड्रिंग में बुरी तरह फस चुकी है।उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के कुछ दिन पहले ही अपने गिरफ्त में ले लिया है।

    जांच एजेंसी ने कोर्ट में हड़कंप मचाने वाले दस्‍तावेज पेश किये है। पूजा सिंघल के भ्रष्‍टाचार में सत्ता शीर्ष की भूमिका संदिग्‍ध है। ईडी को इस मामले में कई पुख्‍ता सबूत मिले हैं। सरकार के पक्षकार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्‍बल हेमंत सोरेन का बचाव करेंगे। इस मामले की सुनवाई उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश डॉ रवि रंजन की अदालत में होगी। सुबह 10 बजे विशेष सुनवाई के लिए यह हाई प्रोफाइल मामला सूचीबद्ध है।

    इधर हेमंत सोरेन, भाई बसंत सोरेन और उनके कई करीबियों के खिलाफ शेल कं‍पनियाें के जरिये मनी लांड्रिंग करने के संगीन आरोपों के मामले में भी झारखंड हाई कार्ट आज ही सुनवाई करने जा रहा है। इस मामले में भी हाई कोर्ट सीबीआइ जांच का आदेश दे सकता है। प्रवर्तन निदेशालय ने पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया था कि हेमंत सोरेन के करीबी रहे रवि केजरीवाल से होटल, रेस्‍टोरेंट समेत कई दूसरे धंधे में काला धन निवेश किया गया है। हाई कोर्ट में यह दोनों याचिका शिवशंकर शर्मा ने दाखिल की है।

  • LIC के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, देखे आगे कैसे रहेगी शेयर की कीमत

    जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर की कीमत बुधवार सुबह शुरुआती कारोबार में काफी ज्यादा मुनाफे के साथ बढ़त बना चुकी है। एलआईसी स्टॉक लगभग 10 प्रति शेयर के भाव से ऊपरी अंतर के साथ खुले और एनएसई पर ₹890 के स्तर के इंट्रा डे काफी ऊपर पहुंच गया पहुंच गए। हालांकि, बुधवार के उच्च स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग बाद एलआईसी के शेयर जल्द ही इंट्राडे उच्च से नीचे आ गए। बाद में LIC शेयर महज 0.80 रुपये या 0.09% की बढ़त के साथ 876.25 रुपये पर बंद हो गए है।

    ट्रेडिंगो के संस्थापक पार्थ न्याती ने मौजूदा स्तरों से एलआईसी शेयर की कीमत में सीमित गिरावट की उम्मीद करते हुए कहा, “एलआईसी शेयरों में डाउनसाइड नए सूचीबद्ध शेयरों की कम फ्लोट प्रकृति के कारण सीमित होगा। एलआईसी शेयरों की कमजोर लिस्टिंग मुख्य रूप से उच्च अस्थिरता के कारण थी। द्वितीयक बाजार और नकारात्मक शेयर बाजार की भावना भी एक वजह रही। जीवन बीमा निगम या एलआईसी भारत में बीमा का पर्याय है और यह एक अभूतपूर्व ब्रांड है।”

  • नक्सल क्षेत्र तिसरी प्रखंड के बूथों पर 11 बजे तक 41 प्रतिशत हुई मतदान

    तिसरी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतदान हेतु अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित खटपोक , मानसाडीह, थानसिंगडीह , लोकाई पंचायत के बूथों पर एसएसबी , जैप, सैट,सीआरपीएफ ,रेल पुलिस ,जगुआर पुलिस और जिला पुलिस तैनात है तिसरी प्रखंडस्त्रीय कंट्रोल रूम के अनुसार समय करीब 11 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो चुका है । महिला पुरुष मतदाता कड़ी धूप में में कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे है।

    कुल 189 पदों के लिए 269 प्रत्याशी यहां चुनाव मैदान में हैं.15 पंचायतों के लिए कुल 189 पदों के लिए मतदान हो रही है 269 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 15 मुखिया पद के लिये 87 , जिला परिषद् सदस्य 2 पद के लिये 15 , पंचायत समिति 19 पद के लिये 88 और वार्ड के 102 पदों के लिए 254 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 67 हजार 320 महिला पुरुष मतदाता मतदान करेंगे.तिसरी प्रखंड में कुल 189 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 36 सामान्य, 100 संवेदनशील और 53 अतिसंवेदनशील हैं 86 विद्यालय भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 14 भवन सामान्य क्षेत्र, 47 विद्यालय भवन संवेदनशील और 25 विद्यालय भवन अतिसंवेदनशील क्षेत्र में हैं।

  • राहुल ने कल के मैच के लिए मांगे ज्यादा पैसे, जानिए क्यों

    लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद सरे लोगो को रहत की सास ली है। इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायन्ट्स प्लेऑफ पहुंच गयी है। अब बचे हुए दो स्थान के लिए पांच टीमों में काफी रोमांचक खेल देखने को मिलेगा। चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में शामिल नहीं होंगे, लेकिन अभी भी बाकी टीमों के समीकरण बिगाड़ सकती हैं। लखनऊ सुपर जायन्ट्स की दो रनों से रोमांचक जीत के बाद केएल राहुल ने मजेदार अंदाज में कहा कि मुझे ऐसे मैचों के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे जरूर मिलने चाहिए।

    राहुल ने आगे कहा, ‘लीग का आखिरी मैच इस तरह से जीतना अच्छा रहा। दोनों टीमों को क्रेडिट जाता है कि उन्होंने इतना अच्छा मैच खेला। मुझे लगता है कि हम बेहतर थे, आखिरी दो गेंद पर तीन रन की बात बची थी। हमने अच्छी बल्लेबाजी की। एविन लुइस का वह कैच शानदार था। मोहसिन खान ने हमारे लिए पिछले कुछ मैचों में जबर्दस्त खेल दिखाया है, जिस तरह से वह खेल रहा है, वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ नजर आएगा।’

  • मुखिया प्रत्याशी को अपराधियों ने गोली मारी

    हजारीबाग जिला के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार सुशील कुमार महतो को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी! जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। INN 24 Nesw के संवाददाता ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे की है| मुखिया प्रत्याशी को गोली जांघ और हाथ में लगी है घायल प्रत्याशी को विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग एच एम सी एच रेफर कर दिया गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला लेवी वसूलने से जुड़ा हुआ है|

    मुखिया प्रत्याशी ठेकेदारी के काम से भी जुड़े हुए हैं !विष्णुगढ़ प्रखंड के खरना पंचायत में घटघोरिया मध्यम सिंचाई परियोजना में वे कांट्रेक्टर हैं। इसी सिलसिले में प्रतिबंधित संगठन एनएचपीएम ने उन्हें लेवी के लिए धमकी दी थी ! एग्रीमेंट का 10% देने को कहा था लेवी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी! इसे लेकर उन्होंने बिष्णुगढ़ थाना में बीते 10 मई को सनहा दर्ज कराया था !

  • इचाक प्रखंड पूर्वी भाग सं.10 से जिला परिषद प्रत्यासी के लिए महिला उम्मीदवार अंजू देवी को मिल रहा जनसमर्थन

    इचाक | जिला परिषद पद के लिए मनाई गांव के निवासी समाजसेवी अंजू देवी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद पद के लिये में अपनी सुनिश्चित विजय की दावेदारी पेश की है। जिला परिषद प्रत्याशी अंजू देवी चुनाव चिन्ह टेम्पू छाप होने के बाद घर घर घुम कर समर्थन माँग रहें है। टेम्पू छाप पर मुहर लगाकर विजयी दिलाने की बात कह रही हैं।उन्होंने जिला परिषद एवं इचाक के लिए उन्होंने कोरोना काल के समय मे आशहाया लोगों के लिए खाने की ब्यावस्था कराएँ थे। जिन्हें गाड़ी की ज़रूरत थी उन्हें गाड़ी से मदद पहुँचाया। लोगों के विवादों जैसे कि घर , ज़मीन एवं आपसी विवादों को शांतिपूर्ण तरीक़े से सुलझाया। कई अनाथ लोगों को गोद लिया। ज़रूरत मंद बच्चों को शिक्षा में सहयोग दिया।

    रोड, इंदिरा आवास, विधवा एवं वृद्धा पेंशन जिनका नहीं हो रहा था उनको दिलाया एवं जिनका रुका हुआ था उनका कार्य शुरू कराई उन्होंने हमेशा जनता के बीच रहकर जनता की आवाज सुनी! जनसम्पर्क के दौरान जनता को यह विशवास दिलाने का प्रयास किये हैं कि नियमित जनता दरबार लगाकर जनता के समस्याओं का समाधान करेंगे! वृद्ध, बुजुर्गो ,गरीबो और असहायों को सहारा देने का प्रयास करेंगे! गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा लागू योजनाओ का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे! बेटियों की पढ़ाई और समाज में उनके भागीदारी को शुनश्चित करना।

    समाज के हर एक अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये दृढसंकल्पित। मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क बिजली और पानी को शुनश्चित करने का प्रयास करेंगे। पुलिसिया एवं प्रशासनिक करवाई से पीड़ित निर्दोष को इंसाफ दिलाने का प्रयास करेंगे! शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार पूर्ण रूप से करेंगे। बेराजगार एवं श्रमिकों को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करेंगे। न गुंडाराज ,न भ्रस्टाचार ,केवल जनता की आवाज को कानून तक पहुँचाने का काम करेंगे

  • मोस्ट वांटेड अपराधी मुकेश अंसारी और मूकसेद अंसारी की हुई गिरफ्तारी

    गुप्त सूचना के आधार पर एसपी मनोज स्वर्गियरी के निर्देश पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मोस्ट वांटेड मुकेश अंसारी और उसके सहयोगी मुकसेद अंसारी को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व करमाटांड़ थाना प्रभारी दीपक ठाकुर के द्वारा किया गया और छापेमारी कर मोस्ट वांटेड अपराधी मुकेश अंसारी और मुकसेद अंसारी को गिरफ्तार किया गया।

    उन्होंने बताया कि कई थाना के कांड में वांछित है। एसडीपीओ ने बताया कि मोस्ट वांटेड अपराधी मुकेश अंसारी के घर से चोरी की गई इनवर्टर, बैटरी, एलसीडी, मोबाइल और ₹5000 नगद राशि बरामद किया है। वही मुकसेद अंसारी के पास से ₹3000 नगद बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मुकेश अंसारी लूट, छिनतई, चोरी की घटना को अंजाम देता था और काफी दिनों से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि इसके पकड़े जाने से चोरी की घटना कम होगी। वही इनके सहयोगी बिहारी उर्फ राजा और रफीक अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

  • अचानक आग लगने से 3 हाइवा जलकर राख, ग्रामीण व दमकल के कर्मी ने बड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू

    पाकुड़: पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनागर में सड़क किनारे दर्जनों हाइवा ख़डी थी।जिसमे से एक ट्रक में अचानक आग लग गई | देखते देखते एक ट्रक से तीन ट्रक तक आग पहुँच गई।ट्रक धू-धूकर जलने लगा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे।आग की लपटे दूसरे वाहनों पर जाने ही वाली थी |

    स्थानीय लोगों ने टैंकर के पानी से आग को काबू करने की कोशिश की।पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई।वहीँ मोके पर उपस्थित ग्रामीण एवं पुलिस कर्मियों ने तुरंत फायरब्रिगेड को सूचना दी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया,साथ ही स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि सभी ट्रक अली एंड ब्रदर्स कंपनी के मालिक की है।

    लोगों ने यह भी बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई गांव पाकुड़ जिले के पूर्वी छोर पर बसा हुआ है। जहां पर आग लगने वाली कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो पाकुर से दमकल का वाहन आती है जिसको लेकर देर हो जाती है लोगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक दमकल वाहन की व्यवस्था करने की अपील जिला प्रशासन से की है।

  • जिला परिवहन पदाधिकारी ने पांच ट्रैक्टर किया जब्त

    पाकुड़ में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने कार्रवाई किया है | कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से ले जा रहे चिप्स लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है| यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र में किया गया है | जहाँ कागजात के अभाव में चिप्स लदा पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है | जब्त कर सभी ट्रेक्टर को मुफ्फसिल थाना में रखा गया है | जानकारी के अनुसार जब्त वाहनों को मुफस्सिल थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया है |

    मुफ्फसिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि रात में सभी ट्रैक्टर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था | चिप्स लदे पांच ट्रैक्टर को रोका गया | जब्त ट्रैक्टर कागजात दिखाने में असमर्थ रहे | इस कारण ट्रैक्टर को जब्त कर मुफस्सिल थाना को सुपुर्द किया गया है | कागजात की मांग की गई है और सभी चालक फरार हो गया है| बताया कि सभी ट्रैक्टरों पर जुर्माना लेकर छोड़ा जाएगा|

Back to top button
error: Content is protected !!