Month: May 2022

  • धोनी को पसंद आई इस खिलाडी की परी, मैच के बाद जमकर की तारीफ

    महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई नही जनता होगा। क्रिकेट जगत के कैप्टन कुल कहे जाने वाले धोनी ने कल आखिरी मैच बतौर कैप्टन खेला है।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना आखिरी मैच खेला, जिसमें उसे हार झेलनी पड़ी. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही राजस्थान टीम ने दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है.

    इस सीजन में अपने आखिरी मैच के बाद धोनी ने युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुकेश ने पहले मुकाबले से अब तक अपने खेल में काफी इम्प्रूव किया है. उन्होंने अपने शानदार खेल से फैन्स और दिग्गजों को प्रभावित किया है. धोनी ने मैच में हार के कारण भी बताए.

    मैच में चेन्नई टीम ने 10-15 रन कम बनाए

    धोनी ने कहा, ‘हम शानदार खेल रहे थे, लेकिन लगातार विकेट गंवाने के कारण मोईन अली को थोड़ा स्लो होना पड़ा. विकेट गिरने के कारण प्लेयर की भूमिका और जिम्मेदारी बदल जाती है. यदि वहां हम एक और विकेट गंवा देते, तो और भी ज्यादा मुश्किल हो जाती. मुझे लगता है कि मैच में हमने 10-15 रन कम बनाए.’

    हर युवा को मुकेश की तरह सीखते रहना चाहिए

    माही ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे कई प्लेयर्स ने अपने खेल में काफी इम्प्रूव किया है. इसमें सबसे खास मुकेश चौधरी रहे हैं, जो हर मैच के साथ काफी तेजी से सीखना चाहते हैं. वह अपने खेल को इम्प्रूव करना चाहते हैं. हर युवा को ऐसा करना चाहिए. जैसा कि हमने देखा है कि मुकेश पहले मैच में और आखिरी मैच में अलग-अलग दिखे हैं. अगले सीजन में ऐसा नहीं होना चाहिए कि वह फिर से शुरू करें. हमारे दूसरे प्लेयर मलिंगा (पथिराना) ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.’

  • दो साल में शेयर निवेशकों की संख्या बढ़ी

    कोरोना महामारी के दौरान देश में शेयर निवेशकों की संख्या लगभग दोगुनी हो गयी है, लेकिन दिलचस्प है कि इस दौरान शेयर ब्रोकरों की संख्या बड़े पैमाने पर घटी है। BSE और NSE के करीब 200 ब्रोकरों, यानी एक चौथाई ने या तो खुद ही मेंबरशिप छोड़ दी है या उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है।

    BSE के 98 ब्रोकरों ने मेंबरशिप कार्ड सरेंडर किए
    बीते दो साल में NSE के 82 और BSE के 98 ब्रोकरों ने मेंबरशिप कार्ड सरेंडर कर दिया है। 32 ब्रोकर ऐसे भी हैं, जिन्होंने NSE पर डिफॉल्ट किया है। इसके अलावा कुछ एक्सचेंजों के ब्रोकरों की सदस्यता रद्द भी की गई है। चूंकि कुछ ब्रोकरेज फर्म्स दोनों प्रमुख एक्सचेंजों के मेंबर हैं, लिहाजा मेंबरशिप छोड़ने वाले ब्रोकरों की कुल संख्या कम भी हो सकती है। इस साल 31 मार्च तक की स्थिति के मुताबिक, NSE में 300 से ज्यादा रजिस्टर्ड ब्रोकर हैं, इतने ही ब्रोकर BSE में हैं।

    तीन साल में 32 ब्रोकरों ने किया डिफॉल्ट
    मई 2019 से अब तक NSE के 32 ब्रोकरों ने डिफॉल्ट किया, जिसके चलते एक्सचेंज ने उनकी मेंबरशिप रद्द कर दी। बीते माह सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड देश के सबसे बड़े एक्सचेंज पर डिफॉल्ट करने वाली आखिरी ब्रोकरेज कंपनी थी। NSE ने कहा है कि इस साल 30 अप्रैल तक उसने 19 ब्रोकरों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है।.

  • झारखंड के डीजीपी ने अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए दिये कड़े निर्देश

     

    झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों को शक्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है की हर जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी होगी। डीजीपी ने राज्य पुलिस मुख्यालय में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतावनी दी कि यदि कोयला, रेत और पत्थर के अवैध खनन या किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधि के संबंध में शिकायत दर्ज की जाती है तो स्थानीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

    उन्होंने कहा कि अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को राज्य में सक्रिय अपराधियों की एक सूची तैयार करने का निर्देश दिया, जिसमें वे लोग भी शामिल हैं जो जेल में हैं या जमानत पर बाहर हैं।

    पुलिस महानिदेशक कहा कि यदि आवश्यक हो तो उनकी जमानत रद्द करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें और उन पर नजर रखें। उन्होंने अधिकारियों को वाहनों का औचक निरीक्षण करने और साइबर अपराधों पर नजर रखने के लिए भी कहा।

    उन्होंने बैठक में कहा कि जब कभी भी किसी अपराधी के गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश करने की संभावना हो, शहरों की सीमाओं को बिना देरी के सील कर दिया जाना चाहिए।

  • धनबाद में महंगी शराब होने पर इन ब्रांड की शराब हुई दुकानों से गायब

    धनबाद : धनबाद जिले में चल रही 117 शराब की दुकानों में महंगी शराब जैसे दुकान से गायब ही गयी है. नयी आबकारी नीति के तहत पूरे राज्य में दो मई से सरकार खुद शराब की दुकानें संचालित करवा रही है . धनबाद में अब तक 117 शराब की दुकानें सरकार खोल चुकी है. इस माह के अंत तक 20 और दुकानें खुलेंगी. बावजूद इसके दुकानों से कई महंगे ब्रांड की शराब लगभग गायब हो गयी है. ग्राहक सस्ती शराब पीने पर विवश हो गए है. उत्पाद अधिकारियों के अनुसार दुकानों में अभी नए मालो को नहीं दिया जा रहा है. इस कारण शराब की किल्लत है. बीयर में सौ रुपये का इजाफा : शराब दुकानों में बीयर की कमी का फायदा बार संचालक उठा रहे हैं. एक माह पहले बार में जो बीयर 220 से 250 के बीच ग्राहकों को परोसी जाती थी, उसकी कीमत में 100 रुपये बढ़ा दी गयी है. बार संचालक इस किल्लत में बीयर की कालाबाजारी कर रहे हैं.

    शराब दुकानों में डीप फ्रीजर तक नहीं

    धनबाद जिला में बीयर की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. जो बीयर दुकानों में 120 रुपये से लेकर 180 रुपये तक के बीच बिकती थी, वह लगभग दुकानों से गायब हो चुकी है. साथ ही लगभग शराब दुकानों में डीप फ्रीजर नहीं है. अभी तक कुछ दुकानें व्यवस्थित तक नहीं है. कई दुकानदार जमीन पर बैठकर कारोबार कर रहे हैं.

    इन ब्रांडों की शराब नहीं दिख रही

    धनबाद में कई ब्रांड की शराब नहीं दिख रही है. इनमें खास कर 100 पाइपर्स, टीचर्स, ब्लैक डॉक, ब्लैक लेवल, रेड लेबल, चिवास रिगल, वैट 69 सहित कई महंगी फॉरन लीकर पूरी तरह से गायब हो चुकी है. यह हाल पिछले 20 दिनों से है. ऐसे में महंगी शराब पीने वाले या तो सस्ती शराब की सेवन कर रहे हैं, या उन्हें बार की ओर रुख करना पड़ रहा है. इसके लिए उन्हें ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है.अभी पुराना माल ही दुकानों में जा रहा है, इस कारण शराब की किल्लत हो रही है. जल्द ही नया माल आने के बाद सारी समस्याएं दूर हो जायेगी.

  • IMF से हुई गणित मे गलती मानी, जानें क्या है मामला

    भारत में साल 2021-2022 वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 83.57 अरब डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अमृत जैसा साबित हुआ है । इस बीच इंटरनेशनल मॉनिट्री फंड, यानि आईएमएफ ने माना है, कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का अनुमान लगाने में उससे बहुत बड़ी गलती हुई है, जिसे अब ठीक कर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि, भारत के आर्थिक विकास पर अपनी गणना में एक गलती को “सही” कर लिया है और कहा है, कि पहले जो ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया गया था, उसके मुकाबले भारत का ग्रोथ रेट काफी ज्यादा है।

    आईएमएफ ने मान ली गलती

    आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट को लेकर कहा है कि, उसने जो रिपोर्ट तैयार की थी, उसमें सुधार किया गया है, क्योंकि उसमें गणीतिय गलती की गई थी। आईएमएफ ने पहले अनुमान लगाते हुए कहा था, कि भारत साल 2029 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा, जबकि आईएमएफ ने अब कहा है, कि उसका पहले का अनुमान गलता था और नये अनुमान के मुताबित, भारत 2 साल पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा।

    आईएमफ से कैसे हुई गलती?

    भारत, नेपाल और भूटान के वरिष्ठ रेजिडेंट प्रतिनिधि लुइस ई ब्रेउर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि, ‘आईएमएफ के कर्मचारियों ने एक डेटा इनपुट त्रुटि की खोज की, जिसके कारण अमेरिकी डॉलर में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की गणना में गलती हो गई ई, जिसे ठीक कर लिया गया है।’ उन्होंने कहा कि, भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड महामारी के बाद से काफी अच्छे तरीके से सुधार कर रहा है और मार्च 2022 में भारत की रियल जीडीपी महामारी के पहले के जीडीपी के समान स्तर तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था में जो सुधार हो रहा है, उसके जारी रहने की उम्मीद है और अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक खतरे भी लगातार कम हो रहे हैं, जिसमें बाहरी ताकतें भी शामिल हैं

  • राजस्थान की जीत पर मज़ेदार तरीके से डांस करते दिखे ट्रेंट बोल्ट, नीशम और मिचेल, फैंस हुए दीवाने

    राजस्थान के कल की बेहतरीन जीत के बाद उन्होंने प्ले ऑफ मे अपनी जगह पक्की कर ली।राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉप 2 में जगह बना ली है। उनका शानदार खेल कई टीमों पर भारी पड़ा। अब RR के 3 फॉरेन प्लेयर जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट और डेरेल मिचेल का बॉलीवुड गाने पर एक्सप्रेशन के साथ डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

    फिल्म हेरा-फेरी के गीत ‘ऐ मेरी जोहराजबीं’ पर तीनों खिलाड़ी काले रंग की हाफ पैंट और उजले रंग की बनियान में मजे से थिरलते दिखे। राजस्थान को अपनी जीत के साथ प्लेऑफ मे जाने की खुशी मानती दिखी।इस बार टीम 4 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है। आखिरी बार ये टीम 2018 में प्लेऑफ में पहुंची थी। जश्न के माहौल में डूबे खिलाड़ियों का अंदाज देखने लायक है।

    लोग कीवी ट्रायो की एक्टिंग पर जमकर ले रहे मजे
    हिमेश रेशमिया की आवाज में यह गीत एक वक्त पर काफी लोकप्रिय हुआ था। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस पर झूमते नजर आते थे। अब न्यूजीलैंड के इन 3 खिलाड़ियों ने मिलकर फिर से लोगों को बीता हुआ दौर वापस याद दिला दिया है।

    फैंस कमेंट करते हुए इन तीनों को कीवी राजू, बाबू राव और घनश्याम बता रहे हैं। फिल्म हेरा-फेरी के ये तीनों किरदार काफी लोकप्रिय रहे हैं। जिमी नीशम सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। फैंस उनका निराला अंदाज कुछ वक्त से देखते रहे हैं। हालांकि ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज गेंदबाज को इस अवतार में देखना फैंस के लिए नया अनुभव है।

  • हजारीबाग: चुनावी जीत के विजयी जुलूस में झड़प, दो पक्ष आपस में भिड़े, एक ही मौत

    हजारीबाग | हजारीबाग के चौपारण की पडरिया पंचायत में गुरुवार की रात में निकले मुखिया उम्मीदवार के जीत के बाद विजय जुलूस निकला गया। उस विजयी जुलुश में दो पक्षों में जदप हो गयी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र सिंह (47) की शुक्रवार को रांची में भर्ती कराया गे था। जहा उनकी मौत हो गयी. मौत हो गई। वीरेंद्र की मौत की खबर गांव पहुंचने पर लोगों को आक्रोश भड़क उठा। भीड़ ने शाम साढ़े चार बजे मृतक के परिजनों के साथ केंदुआ मोड़ पर टायर जलाकर जीटी रोड जाम कर दिया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक लेाग सड़क पर जमे हुए थे। यातायात ठप होने से सड़क के दोनों ओर भीषण जाम लगा हुआ था। बरही के सर्किल इंस्पेक्टर रोहित सिंह ने मौके पर पुलिस की मदद से लोगों को समझाकर जाम खुलवाने में जुटे हुए थे लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

    क्या है मामला

    गुरुवार शाम को पडरिया गांव के नवनिर्वाचित मुखिया पप्पू रजक के समर्थन में विजय जुलूस निकला था। इस दौरान डीजे बजाने को लेकर पडरिया से दो किमी दूर ककरौला गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई। बवाल में बाल किशुन यादव के घर और कार का शीशा टूट गया। टकराव में एक पक्ष के वीरेंद्र सिंह, बबलू सिंह और सुनील सिंह घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया था। जहां शुक्रवार अपराह्न तीन बजे वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। एक अन्य घायल बबलू सिंह की स्थिति गंभीर बताई जाती है।

    विधायक ने दिया धरना

    बालकिशुन यादव के घर और कार का शीशा टूटने के विरोध में स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला सुबह अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंचे। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वह थाने में धरने पर बैठ गए। विधायक ने कहा कि बाल किशुन के घर पर हमला हुआ है। उन्होंने थाना प्रभारी स्वपन महतो को हटाने तथा मुखिया पप्पू रजक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। शाम होते-होते वीरेंद्र सिंह की मौत से मामले ने और तूल पकड़ लिया।

  • व्हाट्सएप पर बिजनेस करने वालों के लिए फायदे की खबर, जल्द मुफ्त में मिलने वाली है ये सुविधा

    वॉट्सऐप ने कारोबारियों के लिए अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए क्लाउड-आधारित एपीआई सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है. मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी के मैसेजिंग इवेंट में घोषणा की है कि कारोबार में विस्तार के लिए वॉट्सऐप मुफ्त क्लाउड-आधारित एपीआई सर्विस शुरू करने जा रहा है. मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप ने तेजी से कारोबारी यूजर्स को आकर्षित किया है. यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए वॉट्सऐप एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म बनकर उभर रहा है

    वॉट्सऐप की मुफ्त क्लाउड-आधारित एपीआई सर्विस व्यवसायों और डेवलपर्स को कुछ ही मिनटों में यूजर्स से संपर्क स्थापित करने और अपने एक्सपीरियंस को कस्टमाइज करने में मदद करेगा. मेटा का दावा है कि वॉट्सऐप की नई सर्विस महंगे सर्वर खर्चों को कम करेगी.

    क्लाउड-आधारित एपीआई सर्विस

    मार्क ज़ुकेरबर्ग का कहना है कि क्लाउड-आधारित एपीआई सर्विस से कोई भी व्यवसाय या डेवलपर आसानी से हमारी सेवा तक पहुंच सकता है. सुरक्षित वॉट्सऐप क्लाउड एपीआई का उपयोग करके ग्राहक अपने ट्रांजैक्शन समय को तेज कर सकते हैं.

    मेटा ने 2014 के एक सौदे में वॉट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था. मेटा ने कहा कि कारोबारी तब तक वॉट्सऐप पर लोगों को संदेश नहीं भेज पाएंगे जब तक कि उन्होंने संपर्क करने का अनुरोध नहीं किया है. वॉट्सऐप यह भी कहा कि वह अपने विशेष व्यवसाय ऐप के यूजर्स के लिए एक नई प्रीमियम सर्विस के हिस्से के रूप में वैकल्पिक भुगतान की सुविधा प्रदान करने की योजना बना रहा था, जो छोटे कारोबारियों के लिए फायदेमंद होगी.

    बता दें कि नवंबर, 2020 में भारत में WhatsApp Pay फीचर शुरू हुआ था. इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्सऐप के जरिए भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं.

  • बिहार झारखंड सीमावर्ती जंगल में भालू के हमले से एक की मौत तीन घायल रेफर

    झारखंड बिहार प्रदेश के सीमावर्ती तिसरी प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित मानसाडीह ओपी क्षेत्र घसनी तेतरिया गांव स्थित मनहारी जंगल में केंदू पत्ता तोड़ने के दौरान भालू द्वारा अचानक हमले किए जाने से एक कुंवारी कन्या मुन्नी टुडू पिता कृष्णा टुडू की घटना स्थल पर मौत हो गई । कर्मा बास्के पिता कुंवर बास्के,26 वर्ष , शनिचर टुडू पिता कृष्णा टुडू 28 ,राजू टुडू पिता बिशना टुडू 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है । ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु तीनो घायल को राजकीय अस्पताल तिसरी लाया गया । डॉक्टर अनीता टोप्पो द्वारा इलाज के पश्चात तीनो घायलों को गिरिडीह रेफर किया गया । डॉक्टर अनीता टोप्पो ने बताया तीनो घायल की स्थिति गंभीर है । भालू के पंजे से तीनो को जगह जगह लहू लुहान कर दिया है । बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह रेफर किया गया है ।

    इलाजरत घायल शनिचर टुडू ने राजकीय अस्पताल तिसरी में बताया उसकी पत्नी दो भाभी और बहन चार लोग केंदू पत्ता तोड़ने पास के मनहरी जंगल गया था । उसी समय एक भालू ने उसकी बहन मुन्नी पर छलांग लगा कर धर दबोचा और उसकी खोपड़ी खोल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गई । अन्य तीन महिला अपनी जान बचाकर गांव पहुंच कर सूचना दिया । सूचना पर घटना स्थल पहुंचने पर भालू ने बारी बारी से तीनों पर भी हमला कर दिया जिससे तीनो घायल हो गए । गांव के ढेर सारे लोग पहुंच कर शोर मचाने लगे जिसके भय से भालू जंगल की ओर भाग गया ।

  • प्रधानमंत्री की इस योजना की आने वाली है आखिरी डेट, जल्द करले रजिस्ट्रेशन नही तो हो जायेगा 4 लाख का नुकसान

    आपके बैंक अकाउंट में 342 रुपये नहीं हैं तो 4 लाख रुपये तक का नुकसान हो सकता है। दरअसल, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) को सालाना रिन्यू कराने की आखिरी तिथि 31 मई है। अगर आपने इन दोनों योजनाओं को रिन्यू नहीं कराया तो 4 लाख रुपये तक की बीमा से वंचित रह सकते हैं।

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा: इस योजना के तहत किसी भी कारण से होने वाली मौत के लिए कवरेज दी जाती है। इस योजना से जुड़ने के लिए उम्र सीमा 18-50 वर्ष है। 50 वर्ष की आयु से पहले योजना में शामिल होने वाले लोग प्रीमियम का भुगतान करने पर जीवन के जोखिम का कवरेज 55 वर्ष की आयु तक प्राप्त कर सकते हैं।

    लाभ: 330 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम भुगतान पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर, चाहे मृत्यु किसी भी कारण से हुई हो।

    रजिस्ट्रेशन: योजना के तहत रजिस्ट्रेशन, खाताधारक के बैंक की शाखा / बीसी पॉइंट या वेबसाइट पर जाकर या डाकघर जाकर किया जा सकता है। योजना के तहत, प्रीमियम का भुगतान ग्राहक द्वारा केवल एक बार दिए गए आदेश के आधार पर बैंक खाते से ऑटो- डेबिट द्वारा किया जा सकता है। इसके डिटेल जानकारी के लिए वेबसाइट लिंक https://jansuraksha.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

    प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा: यह योजना दुर्घटना के कारण हुई मृत्यु या दिव्यांगता के लिए कवरेज देती है। योजना से जुड़ने की उम्र अवधि 18-70 वर्ष है। दुर्घटना के कारण हुई मृत्यु या दिव्यांगता के लिए 2 लाख रुपये (आंशिक दिव्यांगता के मामले में 1 लाख रुपये) का दुर्घटना मृत्यु सह दिव्यांगता कवर है।

    रजिस्ट्रेशन: योजना के तहत रजिस्ट्रेशन, खाताधारक के बैंक की शाखा / बीसी पॉइंट या वेबसाइट पर जाकर या डाकघर बचत बैंक खाते के सन्दर्भ में डाकघर जाकर किया जा सकता है। योजना के तहत, प्रीमियम का भुगतान ग्राहक द्वारा केवल एक बार दिए गए आदेश के आधार पर बैंक खाते से ऑटो-डेबिट द्वारा किया जा सकता है। इस लिंक https://jansuraksha.gov.in से ले सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!