Month: April 2022

  • हजारीबाग के चरही में दिखा जंगली हाथी का आतंक, एक महिला को कुचला

    झारखंड के हजारीबाग में हाथियों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। हाथी के हमले से एक सप्ताह के भीतर तीसरी मौत का मामला सामने आया है। इससे पहले चलकुशा में बुजुर्ग दंपति को कुचल कर मार डाला। सोमवार को महिला चीची गांव के निवासी सेवानिवृत्त पंचायत सेवक भुनेश्वर महतो के घर शादी समारोह में शामिल होने गयी थी। वहां से रात को गांगो महतो के साथ घर लौट रही थी। तभी झुंड से बिछड़े दो हाथी सामने पहुंच गए।

    हाथी को देखकर गांगो भाग निकला। महिला गुलाबो देवी पति कुलेश्वर महतो हाथियों की चपेट में आ गयी। हाथियों ने उसे कुचल डाला।जिससे उसकी मौत तत्काल हो गई। मृतक के परिजन शव को उठाकर घर ले आए। इसकी जानकारी चरही वन विभाग के पदाधिकारियों को दी गई। वन विभाग के अनिल कुमार, नितेश रजवार, विकास कुमार राम, विकास उरांव, शैलेंद्र कुमार और विनोद सिंह मृतक के घर पहुंचे और इसकी जानकारी ली।

    मृतक के घर पहुंचे चुरचू आनंद सोरेन, पूर्व उप प्रमुख चौलेश्वर महतो,चनारो पंचायत के भावी प्रत्याशी जुगेश्वर महतो,मो.मुख्तार अंसारी, रामेश्वर महतो ने पहुंच हुए पदाधिकारियों से तत्काल मुआवजे और हाथियों से बचने के लिए टॉर्च की मांग की। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर चार लाख रुपया दिया जाएगा। साथ ही टॉर्च की भी व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में मुआवजे के तौर पर मृतक के परिजन को 50,000 रुपया नगद दिया गया। बाकी के 3 लाख 50 हज़ार रुपया सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जून-जुलाई के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा।

     

  • ईसीएल चापापुर 10 नंबर कोयला डीपो में बैरियर को तोड़ अंदर आए दो हाइवा,ईसीएल सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा,किया निरसा थाना को सुपुर्द

    धनबाद जिले के निरसा क्षेत्र के ईसीएल चापापुर 10 नंबर कोयला डीपो में बीती रात डीपो में लगी बैरियर को तोड़ते हुए दो हाइवा, गाड़ी नंबर JH10BD 8529 और JH10AZ 9015 अवैध रूप से कोयला लोडिंग करने के मकसद से अंदर प्रवेश करने पर ईसीएल सुरक्षा कर्मियों की नजर दो हाइवा पर पड़ा, और दोनो हाइवा के नंबर से पता चला की डीपो के अंडर में चलने वाली गाड़ियों के लिस्ट में नही है। जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने कॉलवरी के एजेंट उमेश कुमार चौधरी को दिया।

    सूचना मिलते ही उन्होंने दोनो हाइवा को पकड़ कर निरसा थाना को सुपुर्द कर दिया, मौके पर चालक सह उपचालक भागने में सफल रहे, प्रशासन इसकी जांच में जुट गए,सूत्र बताते है कि पिछले कई दिनों से चापापुर ओसीपी से हाइवा के माध्यम से अवैध कोयला ढुलाई का काम चल रहा है बड़े पैमाने पर रमेश गोप अवैध कोयला का कारोबार कर रहे हैं। जो की निरसा के गुल्फान के ही टोपटर स्थित निरसा सॉफ कॉक भट्टो में हाइवा के जरिए अवैध कोयला को खपाया जा रहा है। जो एक बोहुत बड़ा सरगना के तहत इस काम को अंजाम दिया जा रहा है।

    वही ओसीपी के ठेकेदार का कहना है की ओसीपी के कार्य हेतु दोनो हाइवा को बुलाया गया था जो की मंगलवार सुबह आनेवाले थे लेकिन चालक इस क्षेत्र से अनजान होने के कारण गलती से सोमवार रात्रि में ही पोहुच गए।जिसे यह साफ स्पष्ट हो रही है की ईसीएल के वरीय अधिकारी एवं ओसीपी के ठेकेदार दोनो मिलकर पूरी मामले की लीपापोती में जुट गए।

  • राजपुरा कोलियरी के बंद खादान में डूबा जमशेद का शव पांच दिन बाद छहलाता मिला, गमगीन हुआ क्षेत्र

    राजपुरा  | राजपुरा कोलियारी के बंद खादान में पिछले पांच दिनों से डूबा जमशेद अंसारी का शव मंगलवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे खादान पर तैरते हुआ मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मुखिया मो सनोव्वर के नेतृत्व में उसे बाहर निकाला। कुमारधुबी पुलिस को शव बरामद होने की सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही चिरकुंडा अंचल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र पासवान, कुमारधुबी ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। इधर शव को पहुंचते ही पूरा रहमत नगर गमगीन हो गया। महिला, पुरुष व जमशेद के साथी उसे देखने के लिए जुटने लगे।

    मौके पर नेता गुलाम कुरैसी एवं ग्रामीणों द्वारा पुलिस के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया कि जमशेद को पोस्टमार्टम नही कराया जाय। ग्रामीणों के अनुरोध पर पुलिस ने जमशेद के पिता मो परवेज से लिखित लिए जाने के बाद पोस्टमार्टम नही करने पर सहमति दी। उसके बाद जमशेद का अंतिम संस्कार शिवलीबाड़ी स्थित कब्रिस्तान में किया गया। जितने भी खुले खादान है उसकी सुरक्षा व्यवस्था करें। ताकि भविष्य में किसी भी खादान में ऐसी घटना की पूर्णावर्ती ना हो। सूचना पर उपमुखिया मो मुस्तकीम, जिप सदस्य प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार, मो कौसर, मो आलम आदि मौजूद थे।

    बता दे कि बीते शुक्रवार जमशेद अपने दोस्तों के साथ राजपुरा कोलियरी के बंद खादान में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी मे चल जाने से वह डूब गया था। जिसके बाद शनिवार से सोमवार शाम तक एनडीआरएफ की टीम द्वारा जमशेद को खोज निकालने का काफी प्रयास किया गया था। परंतु सोमवार की शाम तक उसका पता नही चल पाया था। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम वापस लौट गई।

  • जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अनुमंडल कार्यालय से लेकर समाहरणालय परिसर में गहमागहमी शुरू हो गई.

    धनबाद शहर की बात करें तो पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन की शुरुआत आज से शहर में हो गई, पंचायत समिति सदस्‍य के प्रत्‍याशी जहां अनुमंडल कार्यालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त धनबाद नगर निगम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करे रहें हैं वहीं जिला परिषद सदस्य समाहरणालय परिसर में स्थित एनईपी की निदेशक इंदु रानी के कार्यालय में नामांकन करेंगे।

    इस बीच दोनों केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इन इंतजामों के तहत नामांकन स्थल से लेकर आसपास के सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशियों सहित सिर्फ तीन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि प्रतिबंधित क्षेत्र या उसके आसपास वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। इस आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • करंट लगने से बिष्णुगढ के एक मजदूर की मौत, परिवार सदमे में

    विष्णुगढ़: बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के हेठली बोदरा के प्रवासी मजदूर 31 वर्षीय मनोज यादव पिता बढन यादव की मौत मुंबई में काम के दौरान बिजली के करंट लगने से रविवार को मौत हो गयी।इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं।मनोज यादव मुम्बई के भिवंडी ठाणे में गोधेनू फ्रेश डेयरी फार्म में पैकिंग का काम करता था।वह अपने पीछे पत्नी रीता देवी,पुत्री पीयू कुमारी 08,माही कुमारी 04, व पुत्र रचित यादव 03, को छोड़ गया।

    प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने इस दुःखद को घटना को लेकर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इससे पहले भी कई लोगों की मौत देश से लेकर विदेशो में हो चुकी है।आज लगभग एक महीने से गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा के बार महतो का शव दोहा कतर में पड़ा है।ऐसे में परिवार अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे है। मनोज यादव का शव मुंबई से पैतृक गाँव लाने के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।वही दूसरी ओर कंपनी को दवाब बनाकर मुआवजा दिलाने की बात की जा रही है।

  • डीएवी पब्लिक स्कूल संगीत शिक्षक के निधन पर विद्यालय में शोक सभा का हुआ आयोजन

    सोमवार को महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल उर्जानगर के प्रांगण में शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल के संगीत के शिक्षक राकेश रंजन मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा की हृदय गति रुकने की वजह से मौत हो गई थी। जिसके लेकर डी ए वी स्कूल के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएवी स्कूल के प्राचार्य एके पांडे मुरली टॉक मुखिया प्रबोध सोरेन एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्रों ने मिलकर 2 मिनट का मौन धारण किया ।

    एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्राचार्य ए के पांडे के द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके गाए हुए गीत को सुनाया गया ।इस दौरान सभी विद्यालय के छात्र छात्रा काफी भावुक दिखे। श्री मिश्रा डीएवी पब्लिक स्कूल में 2008 ईस्वी से लगातार संगीत शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। संगीत के क्षेत्र में उनको जूनियर अनूप जलोटा के नाम से पहचान थे।

  • ट्रैक्टर और बोलेरो की सीधी टक्कर में दो जख्मी, नव दम्पति सुरक्षित

    जमुआ चितरडीह रोड स्थित बाटी पेट्रोल पंप के पास सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर एवं बोलेरो के बीच सीधी टक्कर हो जाने से बोलेरो संख्या JH01AB-9671 पर सवार दूल्हा रूपेश वर्मा पिता सहदेव प्रसाद वर्मा ग्राम परांचीडीह नवडीहा ओपी अपने नवनहेली दुल्हन आशा कुमारी एवं अपने जीजा के साथ अपने ससुराल यदुरायडीह से अपना घर परांचीडीह लौट रहा था .इस बीच बाटी पेट्रोल पम्प के नजदीक जमुआ की तरफ से आ रही बेलोरो ने पेट्रोल पंप डीजल ले जा रही ट्रैक्टर को पीछे से जोर दार टक्कर मार दिया जिसमें दूल्हा दुल्हन बैठे बेलोरो का नक्शा बिगड़ गया है .

    इस दुर्घटान मे बेलोरो मालिक का हाथ टूट जाने का सूचना है वाहन में नव दम्पति समेत चार लोग सवार थे सभी जिससे बोलेरो पर सवार मुकेश कुमार वर्मा ग्राम सेनअहरी एवं संजय कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमुआ पुलिस को सूचना दिया, मौके पर जमुआ पुलिस पंहुची और घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुआ स्थित दुबे नर्सिंग होम लाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुकेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया

  • समाजसेवी बैजनाथ महतो की पहली पुण्य तिथि मनाई गई

    गिरिडीह जिला के सदर प्रखंड में खावा पंचायत के पथला नावाडीह गांव में समाजसेवी बैजनाथ महतो की आदम कद प्रतिमा का अनावरण समारोह सह प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि गांडेय विधान सभा के पूर्व विधायक प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा जी के करकमलों द्वारा प्रतिमा अनावारण किया गया।

    प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ ही समाजसेवी बैजनाथ महतो के बताए गए रास्ते पर चलने का सबों ने संकल्प लिया। समारोह में खावा पंचायत के ग्राम प्रधान मोहन मंडल, ज़िला परिषद सदस्य प्रतिनिधी महेंद्र कुमार वर्मा, पिंडाटांड़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जगदीश महतो सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद थे।

  • कण्डाबेर पंचायत से मुखिया जगदीश साव ने की मुखिया पद के लिए की दावेदारी पेश

    हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड में भी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का रंग परवान चढ़ता दिख रहा है! इसी कड़ी में कण्डाबेर पंचायत के समाजसेवी सह मुखिया पति जगदीश साव ने मुखिया पद के उम्मीदवार के लिए दावेदारी पेश किया है। साथ ही जनता से अपील किया कि वर्तमान में मेरी धर्मपत्नी मुखिया आशा देवी कंडाबेर पंचायत के विकास एवं रोजगार दिलाने का प्रयास करती रही है। अनारक्षित पुरुष जनरल होने के कारण मैं जगदीश साव मुखिया पद के लिए आगे आया हूं।

    कंडाबेर पंचायत की जनता से आशा विश्वास है कि बीते समय को कार्यकाल को देखते हुए हमे दोबारा मुखिया पद देने का काम करेंगे। यह निर्णय जनता के बीच छोड़ता हूं। चुनावी मैदान में आप लोगों के बीच पु:न आ रहें हैं! लोभ लालच के चक्कर में ना पड़े। निष्पक्ष वोट करें। हमे हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदाय की जनता का समर्थन मिल रहा है! दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया आशा देवी के कार्यकाल में विकास का काम हुआ है! इसलिए मुखिया पति जगदीश साव की मुखिया पद की दावेदारी मजबूत है!

  • केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मैथन पहुंचे

    केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मैथन पहुंचे जहां पर उनकी स्वागत सीआईएसएफ के मैथन यूनिट के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर से किया. इस दौरान गुर्जर से मिलने के लिए निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी पहुंची और इनसे परिचय प्राप्त किया इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर गर्म जोशी से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ,निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता से मिले और अपने गाड़ी में बैठे हुए पार्टी से जुड़े बात पर चर्चा की ।

    केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर डीवीसी के अध्यक्ष रामनरेश सिंह के साथ डीवीसी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री का स्वागत किया केंद्रीय राज्य मंत्री डीवीसी के हाइडल स्टेशन सहित अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया बिजली उत्पादन से लेकर वितरण के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा जाएंगे इसके बाद कोलकाता जाएंगे इस दौरान पदाधिकारी उनकी आओभगत में लगे रहेंगे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह का मैथन की पहला दौरा है । बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया ।

    कहा कि केंद्र सरकार बिजली उत्पादन को लेकर गम्भीर है और आज के दिन में केंद्र सरकार के पास पर्याप्त बिजली है ॥ राज्य में बिजली संकट पर बात करते हुए मंत्री जी ने कहा की ये राज्य सरकार की विफलता है जिसके कारण ही सूबे की जनता परेशान है । उन्होंने डीवीसी को बधाई देते हुए कहा की बिजली उत्पादन में कीर्तिमान हासिल किया है जो गर्व का विषय है । मंत्री जी ने कहा की केंद्र सरकार ग्रीन एनर्जी के लिए भी लगातार कई कदम उठा रही है जो देश में एक क्रांति लाएगा और यह प्रोजेक्ट 2030 तक पूरा करने का भी लक्ष्य है ।

Back to top button
error: Content is protected !!