Month: April 2022

  • प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांग शिविर का आयोजन

    केरेडारी। मंगलवार को केरेडारी मुख्यालय में केरेडारी चिकित्सा से डॉक्टर सुधीर रंजन एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुरेश साव प्रखंड विकास पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा के नेतृत्व में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 8 नेत्र, 24ऑर्थो रोगियों की जांच की गई। सभी शिविरों ने किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा के प्रभारी संजू हेंब्रम ने कहा कि शिविर में जांच किए गए सभी दिव्यांग रोगियों का ऑनलाइन फॉर्म भरा जा चुका है, 25से 30 दिन के अंदर उन्हें सर्टिफिकेट मुहैया करा दिया जाएगा।

    शिविर में DO वारिस अंसारी शिविर में सहिया और आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपना अहम भूमिका निभाई। शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा, प्रखंड चिकित्सा डॉ सुधीर रंजन केरेडारी अस्पताल के बड़ा बाबू रामू गोप, आर्थो डॉक्टर संजू हेंब्रम नेत्र डॉक्टर श्याम किशोर गंगा कुल 31 दिव्यांग लोगों को जांच किया गया

  • स्कूल से आने के बाद स्नान करने गये दो भाई का तालाब में डूबने से हुई मौत गांव में पसरा मातम

    स्कूल से लौटकर तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत, बड़े भाई को बचाने में छोटा भी डूबादोनों भाई स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर वापस लौटे थे और घर के बगल में ही स्थित तालाब में नहाने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ गए हुए थे. इसी दौरान अमित कुमार नहाने के क्रम में तालाब में डूबने लगा. उसे बचाने के क्रम में छोटा भाई भी डूब गया ग्रामीणों की जुटी भीड़झारखंड के गिरिडीह जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गोरो पंचायत के गोरो गांव में मंगलवार की दोपहर एक हृदय विदारक घटना घटी है.

    इसमें दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. मृतकों की शिनाख्त गोरो गांव निवासी कालो यादव के पुत्र अमित कुमार और अंकित कुमार के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि स्कूल से घर लौटने पर दोनों भाई नहाने तालाब गए थे. इसी दौरान बड़ा भाई डूबने लगा. बड़े भाई को डूबने से बचाने के क्रम में छोटा भाई भी पानी में डूब गया. इससे दोनों सगे भाइयों की मौत हो गयी. इससे पूरे गांव में मातम का माहौल है.

    बड़े भाई को बचाने में छोटा भाई भी डूबा

    बताया जा रहा है कि अमित कुमार और अंकित कुमार दोनों सगे भाई थे और दोनों सियाटांड़ स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करते थे. मंगलवार को भी दोनों भाई स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर वापस लौटे थे और घर के बगल में ही स्थित तालाब में नहाने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ गए हुए थे. इसी दौरान अमित कुमार नहाने के क्रम में तालाब में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए छोटा भाई अंकित कुमार ने अपने बड़े भाई को बचाने के लिए तालाब में डुबकी लगा दी. यही कारण है कि पानी अधिक रहने के कारण छोटा भाई भी डूब गया. इस तरह बड़े भाई को बचाने के क्रम में छोटा भाई भी पानी में डूब गया. इससे दोनों सगे भाइयों की मौत हो गयी.

  • अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक हुवी संपन

    हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के द्वारा रामनवमी 2022 को हजारीबाग में शांतिपूर्वक तथा सफतापूर्वक संपन्न होने पर सभी पदाधिकारी एवम् कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई. साथ ही सभी थाना प्रभारी अंचल निरीक्षक एवम् पुलिस उपाधीक्षकों को प्रशस्तिपत्र दे कर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

    विशेष रूप से कोयला चोरी, जानवर तस्करी एवम् सायबर अपराध से संबंधित कांडों की समीक्षा कर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आगामी पंचायत चुनावों के मददेनजर जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती के त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया. अगामी पंचायत चुनावों हेतु सभी मतदान केंद्रों तथा भवनों का भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया.। अवैध पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। नशाखोरी के पदार्थ खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. वैसे गिरोहों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

    आगामी पंचायत चुनावों को मद्दे नज़र रखते हुए सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कड़ी कानूनन कार्रवाई। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलीयों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. राज्य तथा देश में विभिन्न जगहों पर हुए सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए सभी थाना प्रभारीयों को अपने अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सीसीए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

  • ग्राम वन प्रबंधन समिति सलगा ने वृक्ष रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया

    ग्राम वन प्रबंधन समिति सलगा ने 19 अप्रैल को बड़की टांड़ जंगल में वृक्ष रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़कागांव वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटेलाल साहा जिप सदस्य अनिता सिंह सलगा पंचायत मुखिया पार्वती देवी उपस्थित थे! कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया पार्वती देवी और संचालन बिनोद कुमार राम और जयराम साव ने संयुक्त रूप से किया! कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काट कर किया गया! तत्पसचात लगभग तीन सौ बृक्षो का रक्षा सुत्र बांधा गया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेजर छोटे लाल साह ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाना जरूरी है! क्योंकी एक पेड़ सौ पुत्र समान होता है!साथ ही वन भूमी पर एक बड़ा तालाब निर्माण करवाने की बात कही!

    जिप सदस्य अनिता सिंह ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी जन जीवन सही चलेगा इसलिए पर्यावरण को स्वच्छ सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधा लगाना चाहिए! मुखिया पार्वती देवी ने कहा कि सलगा में लगे नर्सरी से प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाना जरूरी है! जिवलाल प्रजापति ने कहा पेड़ पौधों की कटाई करना सक्त मना है! पेड़ पौधे कटने के मतलब अपने जीवन को नष्ट करना। कार्यक्रम में पर्यावरण विद डॉक्टर खेमलाल महतो जिवलाल प्रजापति कौलेश्वर यादव किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया! कार्यक्रम के अवसर पर छोटे स्कूली बच्चों के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ एवं बढ़ावा देने के लिए नाटक प्रस्तुत किया! नाटक में भाग लेने वाले बच्चों को समिति के द्वारा कॉपी पेन देकर सम्मानित किया गया! मौके पर मौजूद सभी अतिथियों को ग्राम वन प्रबंधन समिति सलगा के सदस्यों के द्वारा बैच और बुके देकर सम्मानित किया गया! मौक़े पर वन रक्षी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे!

  • हिरही हिंसा पर निर्दोष हिंदुओं पर एकतरफा करवाई करने के आरोप में महिलाओं ने किया घेराव

    हिरही में हुई रामनवमी जुलूस में हुए पथराव व आगजनी के बाद पुलिस द्वारा कुजरा गांव से उठाये गए लोगों को निर्दोष बताते हुए सैंकड़ो की संख्या में डीसी कार्यालय पहुचे जहां परिजनो ने उपायुक्त कार्यालय का किया घेराव। निर्दोष लोगों को छोड़ने की कर रहे है मांग। निर्दोष के बदले दोषियों पर कार्रवाई की कर रहे है मांग। सैंकड़ो की संख्या में पहुँची है ग्रामीण महिलाएं भी।

    महिलाओं ने लोहरदगा पुलिस पर हिरही हिंसा पर निर्दोष हिंदुओं पर एकतरफा करवाई करने का आरोप लगाते हुए लोहरदगा समरहालय महिलाओं ने घेराव किया साथ ही पुलिस पर रात के 2 बजे घर में घुसने, दरवाजा तोड़ने जैसे गंभीर आरोप लगा है, पूरे मामले पर डीडीसी गरिमा सिंह ने महिलाओं से बात की और खुद उनके साथ फर्श पर बैठ न्याय संगत करवाई की बात कही।

  • गिरिडीह से कोयला तस्करी बदस्तूर जारी

    गिरिडीह से कोयले की अवैध तस्करी बदस्तूर जारी है। कोयले को दो पहिया वाहनों और बैलगाड़ियों से बिहार के बेला गांव में डंप किया जा रहा है। जिला प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद तीन थानों की पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर कोयले की तस्करी बदस्तूर जारी है। इन बातों को सुनकर अजीब लगता है और कई सवाल खड़ा होता है? आख़िर गिरिडीह मुफ्फसिल थाना, पचम्बा थाना और बेंगाबाद थाना पुलिस पेट्रोलिंग के नाम पर आख़िर करती क्या है?

    तीन तीन थानों की पुलिस को चकमा देना असंभव ही नहीं बल्कि नामुमकिन है फिर कोयले की तस्करी बदस्तूर जारी कैसे और क्यों? कोयले की तस्करी के कारण कोयले की कीमतों में भारी उछाल को देखते हुए जनता ने तस्करी को रोकने के लिए मोर्चा खोल दिया है। अब जिला प्रशासन को चाहिए कि जो लोग तस्करी को रोकने में लगे हैं उनका सहयोग करें। अगर अब भी जिला प्रशासन की नींद नही खुलेगी तो कुछ ही दिनो मे कोयला माफिया गिरिडीह से कोयले का नामोनिशान मिटा देंगे।

  • पोषण सखियों ने बकाया मानदेय की मांग लेकर धनबाद डीसी एवं समाज कल्याण विभाग से मिलकर लगाई मदद की गुहार

    पोषण सखी रुबिया खातून ने बताया कि पिछले 1 सालों से पोषण सखियों का मानदेय बकाया है। इसीलिए रांची में उग्र आंदोलन भी किया गया था। शिक्षा मंत्री द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन तोड़ा गया था। आंदोलन तोड़े जाने के दिन ही सभी पोषण सखियों को चयन मुक्त कर घर बैठा दिया गया। चयन मुक्त पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। 31 मार्च को मानदेय मिल जाने के आश्वासन के बाद भी अब अभी तक मानदेय नहीं आया है। इस दौरान जोबा मांझी से भी वार्ता की गई। जोबा मांझी का कहना है कि एक बार आवंटन आ गया था जो 4 दिन बाद किसी कारणवश वापस चला गया। फिर से अनुमोदन कर आदेश दिया गया है और जिले में आवंटन चला गया है। हमारी यही मांगे हैं कि सरकार और विभाग पोषण सखियों के मानदेय का भुगतान करें और चयन मुक्त पत्र को वापस ले।

    पोषण सखी प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान ने बताया कि विभाग मंत्री जोबा मांझी ने कई बार वादा करके और विधानसभा में बात उठा कर, दो से तीन बार आश्वासन दिया गया है की मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन इसके बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। आचार संहिता खत्म होने के बाद शहर में चक्का जाम कर हक की मांग कि जाएगी .बता दे कि, पोषण सखियों का मानदेय प्रतिदिन 100रुपय के हिसाब से प्रतिमाह मात्र 3000 रुपए होने के बावजूद पिछले 1 सालों से पोषण सखियों का मानदेय बकाया है इसके साथ ही जिले में 10 हजार 388 पोषण सखियों को चयन मुक्त कर दिया गया है।

  • अनुमण्डल कार्यालय में दूसरे दिन प्रमुख पुत्र सहित पंचायत समिति के कुल 37 प्रत्याशियों का हुआ परचा दाखिल

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में प्रथम चरण को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया बीते शनिवार को खोरीमहुआ अनुमंडल में नाजिर रशीद कटवाने के साथ शुरू हो गई है। वहीं सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी खोरीमहुआ धीरेंद्र कुमार सिंह तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुमार द्वारा प्रथम चरण के चुनाव को लेकर पंचायत समिति सदस्य के आठ उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। वहीं मंगलवार को 37 प्रत्याशियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल कर जीत के दावे करने लगे है। वहीं पिछले बार पंचायत समिति से चुनकर आयी महिला प्रत्यासी श्रीमती सुलोचना देवी पति रामदेव महतो को जमुआ प्रखण्ड की प्रमुख चुना गया था।

    इस बार अपने पुत्र धर्मेंद्र कुमार सहयोगी को चुनाव में उतार कर अधूरे कार्यों को पूरा करना चाहती है। वही प्रत्यासी के रूप में आये धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि युवा सोच के साथ विकास को नया आयाम देने तथा भ्र्ष्टाचार मुक्त प्रखण्ड बनाने तथा माँ के अधूरे कार्यों को पूरा करने के उद्देश्य से जनता के समर्थ से आ रहे है। वहीं जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये हुए कुल प्रत्याशियों में 19 महिलाओं तथा 18 परुषों सहित कुल 37 लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी कार्यालय में पर्चा दाखिल किया। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह के अलावे सहायक निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुमार, संग्राम मुर्मू

  • पत्नी को जलाकार मार डाला था, माता पिता समेत पति को उम्रकैद

    झारखंड के रांची में पत्नी को जला जान लेने का मामला प्रकाश मई आया है। आरोपी पति को उसके मां बाप के साथ उम्रकैद की सजा हुई है। अपर न्यायायुक्त दिनेश राय की अदालत ने मंगलवार को तीनों को उम्रकैद सजा सुनाई। आरोपी पति राजकुमार महतो(32), ससुर धनीराम महतो(58) एवं सास बुधन देवी(54) हैं। अदालत ने उनको पांच-5 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।

    अदालत ने तीनों को 13 अप्रैल को दोषी करार दिया था। तीनों आरोपी घटना के बाद से ही लगातार जेल में हैं। घटना 4 मई 2017 की है। मृतका के भाई ने अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें कहा गया था कि चार मई की सुबह 5.30 बजे मेरी बहन सोनी देवी के शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
    एपीपी वेद प्रकाश ने अदालत में पक्ष रखा।

    सोनी की शादी अनगड़ा के लुपुंग गांव निवासी राजकुमार महतो से 2007 में हुई थी। दो साल बाद उसे दहेज के प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुरवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। अप्रैल 2017 में झालसा ने मध्यस्थता से पति-पत्नी को एक किया और मुकदमे को खत्म किया। लेकिन सुलह होने के 15 दिनों बाद ही सोनी को जलाकर मार दिया गया।

  • अवैध कोयले के कारोबार पर जिला प्रशासन का डंडा,6 ट्रक,जेसीबी, पीकअप वैन जब्त

    कोयलांचल धनबाद में कोयले के अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन का एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अहले सुबह गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के घोड़ामुर्गा में हुए बड़ी कार्रवाई में कोयले से लदी 6 बड़ी ट्रक,एक जेसीबी,एक पिक अप वैन जब्त हुआ है जबकि 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    बताया जाता है कि झरिया इलाके के सिंह बंधुओं के आउटसोर्सिंग से हाईवा के माध्यम से उक्त डिपो में कोयले का भंडारण किया जा रहा था एवं वहीं से विभिन्न ट्रकों में कोयले को लोड करके देश के अलग अलग राज्यों में संचालित कोयला मंडियों की ओर डिस्को पेपर के माध्यम से भिजवाया जाता है । अंचलाधिकारी रामजी वर्मा ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहनों को स्थानीय गोविंदपुर थाने के हवाले कर दिया गया है एवं जांच चल रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!