Month: April 2022

  • सांसद प्रतिनिधि ने मुखिया प्रत्यासी के रूप में भरा पर्चा, सैकड़ो समर्थक हुए शामिल

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (2022) को लेकर धनवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सभी तैयारी पुरी कर ली गई है। धनवार प्रखंड क्षेत्र के 37 पंचायतों में तीसरे चरण में चुनाव होना है। जहाँ नामांकन के पहले दिन से ही धनवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मुखिया पद के दावेदार जोस् खरोश के साथ अपना दावेदारी पेश करते नजर आए। इसी क्रम में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि चन्द्रशेखर यादव अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल करने आये।

    जहाँ पूर्व से उपस्थित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भब्य स्वागत किया और विजय होने की शुभकामनाएं भी दी और नारे भी लगाए। जिसके उपरांत निर्वाची पदाधिकारी नरेश वर्मा के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान मुखिया प्रत्यासी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि निमाडीह पंचायत विकास से कोषों दूर है। कहा कि जनता क्षेत्र के विकास के लिए बदलाव चाहती है। और हम पर जनता ने भरोसा किया है। जिसे हर सम्भव पूरा करेंगे।

  • नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए दो और वार्ड सदस्य पद के लिए छह ने किया नामांकन

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (2022) को लेकर धनवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सभी तैयारी पुरी कर ली गई है। धनवार प्रखंड क्षेत्र के 37 पंचायतों में तीसरे चरण में चुनाव होना है। जहाँ आज नामांकन के पहले दिन धनवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मुखिया पद के लिए दो तथा वार्ड सदस्य पद के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। मुखिया पद के प्रत्याशी जहाँ धनवार सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा के समक्ष तथा वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी धनवार बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामगोपाल पाण्डेय के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

    मुखिया पद के लिए पहला नामांकन गादी पंचायत से बिनोद नारायण देव तथा दुसरा नामांकन नीमाडीह पंचायत से चन्द्रशेखर यादव ने किया। वहीं वार्ड सदस्य पद में पहला नामांकन सिरसाय पंचायत के वार्ड नम्बर 7 से उदय कुमार गुप्ता ने किया। वहीं आज दुसरे दिन विभिन्न पंचायतों के 96 मुखिया पद तथा 195 वार्ड सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों ने एन आर कटवाया है।

  • हथियार का भय दिखाकर माइक्रो फाइनेंस कर्मी को लुटा

    गिरिडीह | गिरिडीह जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद में सुनसान सड़क पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार का भय दिखाकर रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ नकाबपोश युवकों ने फाइनेंस कर्मी को रोड पर ओवरटेक कर रोक लिया और जमकर पिटाई कर दी और हथियार का भय दिखाकर रुपए लूट कर भाग निकला। राहगीरों ने घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।

    सुचना पाकर त्वरित रूप से घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस हरेक बिंदुओं पर जांच में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। आए दिन छिनतई की घटना में इजाफा देखने को मिल रही है साथ ही गिरिडीह पुलिस घटनाओं का त्वरित उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी पंहुचा रही है। शायद अपराधियों के ऊपर कानून का खौफ नहीं रहा है तभी तो घटना दर घटना को अंजाम दिए जा रहे हैं।

  • पांडेपुरा में हो रहे रुद्र महायज्ञ से भक्ति मय है वातावरण, उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

    हजारीबाग | हजारीबाग के केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र के बारीयातु पंचायत अंतर्गत ग्राम पांडेपुरा कलां/खुर्द में शिव हनुमंत मंदिर धाम में हो रहे 9 दिवसीय रूद्र महायज्ञ से आसपास के क्षेत्रों में भक्ति की बयार उमड़ पड़ी है! महायज्ञ में पांडेपुरा के अलावे गुरगुटिया बरियातू कंडाबेर देवरिया खुर्द गरी कलां खुर्द पतरा खुर्द बेलतू से बडी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे/बच्चियां यज्ञ में परिक्रमा करने और प्रवचन सुनने के लिए पहुंच रहे हैं! 24 एवं 25 अप्रैल मानस कोकिला सुश्री उमा साध्वी जी अयोध्या के द्वारा कथा प्रवचन कार्यक्रम अयोजित किया गया था। वही 26 एवं 28 अप्रैल को जगतगुरु धर्म पीठाधीश्वर श्री स्वामी दीनदयालु शंकराचार्य जी काशी के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम हो रहा है! एवं 29 अप्रैल को रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा ! भक्ति जागरण में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद को भी शामिल होने की बात कही गई है!

    महोत्सव व महाभोग अर्पण के साथ 29 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति होगा! महायज्ञ में प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ को सफल संचालन करने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष टेकनारायण साव, उपाध्यक्ष तरुण कुमार, सचिव लोकेश्वर साव, कोषाध्यक्ष सिकेंदर कुमार कुशवाहा, उपकोषाध्यक्ष अजय कुमार, चंद्रशेखर साव, वन अध्यक्ष विकास कुमार कुशवाहा, समजासेवी बालेश्वर साव, पूर्व मुखिया रामेश्वर साव, पूर्व उपमुखिया जागेश्वर राम, लखन महतो, पदुम महतो, उगन महतो, सिबन महतो, अभिषेक कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार कुशवाहा, तिलेश्वर साव, रवि कुमार, करण कुमार, राजेश सिंह, जितेंद्र कुमार, बालेश्वर कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, गणेश कुमार, अर्जुन महतो, अशोक महतो, अभिनाष कुमार समेत कई लोगो के सहयोग से महायज्ञ शांति पूर्ण वातावरण में हो रहा है!

  • पंचायत चुनाव नॉमिनेशन सेंटर पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव

    भाकपा माले नेता कॉमरेड राजेश सिन्हा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करने वाले चिन्हित स्थलों पर प्रत्याशियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर कई अहम सवाल खड़े किया है। उन्होने आईएनएन 24न्यूज के माध्यम से झारखंड सरकार और गिरिडीह जिला प्रशासन से सवाल किया कि अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अन्य की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक नामांकन पत्र दाखिल किया है।

    मगर हरेक नामांकन स्थल पर ना पेयजल की व्यवस्था दिखा और ना ही बैठने की कोई समुचित व्यवस्था। महिला प्रत्याशी कहीं जमीन पर तो कहीं सीढ़ी पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करते दिखी। सबसे बुरा हाल नया समाहरणालय भवन पपरवाटांड़ का दिखा, दूसरे तल पर हो रही नॉमिनेशन सेंटर पर गर्मी से अस्त व्यस्त दिखे सभी प्रत्याशी। सत्कार बहुत बड़ी बजट पेश करती है पंचायत चुनाव में खर्च के नाम पर। तो फिर प्रत्याशियों के हिस्से की सुविधा नदारद क्यों?

  • इंपिरियल स्कूल ऑफ लर्निंग जमुआ के छात्र की बेरहमी से की पिटाई छात्र लापता

    गिरिडीह ज़िला के जमुआ में संचालित इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग में आज मंगलवार को 10वीं वर्ग में अध्ययनरत छात्र 15वर्षीय रितेश कुमार वर्मा पिता रामनिवास सिन्हा को स्कूल के दो शिक्षको ने बेरहमी से पिटाई कर दी, तभी से छात्र लापता है। प्रत्यक्षदर्शी सहपाठी छात्र छात्राओं ने कहा कि शिक्षक ने रितेश कुमार वर्मा को बेरहमी से मारा रूम में बंद करके जिसके बाद से रितेश को हमलोगों ने देखा नही है। प्राप्त जानकारी अनुसार रितेश कुमार वर्मा इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। स्कूल के संचालक संजय कुमार वर्मा है जिसने छात्र के गुम होने की सूचना छात्र के परिजनो को दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे छात्र के परिजनो ने पूरी खोजबीन की रितेश कुमार वर्मा की मगर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। थक हारकर जमुआ थाना को सूचना दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंची जमुआ पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया, पूछताछ की। छात्र के परिजनो ने जमुआ पुलिस से छात्र की खोजबीन करने की गुहार लगाई।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में ना ही कोई सिक्योरिटी की व्यवस्था है और न ही रात में जनरेटर की व्यवस्था है। गिरिडीह में कई ऐसे निजी विद्यालय संचालित है जो सुरक्षा के मापदंड को पूरा नही करती है। आख़िर गिरिडीह शिक्षा विभाग किस नींद में सो रही है या इन विद्यालयों से मिलीभगत है विभाग की? आख़िर किस आधार पर ऐसे विद्यालयों को चलाने की परमिशन देती है शिक्षा विभाग? नौनिहालों के साथ निजी विद्यालय के संचालक इतनी क्रूरता और बेरहमी से पेश आते हैं उसका जिम्मेदार कौन है? गिरिडीह जिला प्रशासन इस विषय पर संज्ञान लेकर लापता छात्र को बरामद करे और ऐसे लुटेरे विद्यालयों के संचालकों पर मुकदमा दर्ज करे। समाचार मिलने तक छात्र का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। छात्र के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

  • बिजली, पानी के समस्या के साथ अवैध खनन पर राज्य में भाजपा गोल बंद होकर राज्य व्यापी आंदोलन छेड़ा

    पानी, बिजली के समस्या के साथ अवैध खनन पर राज्य में भाजपा गोल बंद होकर राज्य व्यापी आंदोलन छेड़ा है। निरसा के चिरकुंडा शहीद चौक से चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय तक भाजपाइयों ने पद यात्रा निकाला। जहा यात्रा धरना में बदल गया। इस दौरान धनबाद सांसद पी एन सिंह और निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने हजारों समर्थकों के साथ राज्य में चरमराती बिजली और पानी समस्या को लेकर हल्ला बोल किया।

    भारी संख्या में महिला पुरूष भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ता लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की। सांसद पी एन सिंह ने कहा जबसे राज्य में झामुमों की सरकार बनी है बिजली कटौती समस्या गम्भीर हो गयी है। पानी के साथ अवैध खनन जोरो पर हो रही है। राज्य में हेमन्त की सरकार पूरी तरह विफल है। अवैध कारोबार के साथ लूट, हत्या बेतहासा बढ़ गयी है। कानून व्यवस्था चौपट है। जिसको लेकर आज पूरे राज्य में भाजपा द्वारा दिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

  • देवरी थाना क्षेत्र में एक्साइज का पड़ा छापा

    देवरी | मंगलवार को गिरिडीह जिला के देवरी थाना क्षेत्र में एक्साइज का छापा पड़ा। अधिक्षक उत्पाद गिरिडीह सुधीर कुमार ने आईएनएन 24न्यूज को जानकारी देते हुए कहा कि देवरी थाना क्षेत्र से लगातार अवैध शराब निर्माण और बिक्री की सुचना मिल रही थी। आज अहले सुबह उत्पाद निरीक्षक बिनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।

    देवरी थाना क्षेत्र के कारीलिटी गांव के नागो राय के यहां 1800किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया 100लीटर शराब जप्त किया गया और शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त कर शराब बनाने के यंत्र को जप्त किया गया। देवरी थाना के घुठिया गांव के अनिल यादव के शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त किया गया 1000किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया और 50लीटरशराब और यंत्र को जप्त किया गया।

  • निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी ने सोमवार को लावालौंग निर्वाचन सीट से अपना नामांकन दाखिल किया

    जिला परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष ममता देवी ने आज लावालौंग निर्वाचन सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरी जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी कहा अगर क्षेत्र में विकास किए हैं तो मिलेगा वोट। विकास भवन मे डीआरडीए निदेशक सह निर्वाची पदाधिकारी अरुण एक्का के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन प्रपत्र भरा। नामांकन के बाद उन्होंने कहा की लावालौंग कि सम्मानित जनता ने दो बार मुझे अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया, जिसके बदौलत वो जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर भी काबिज हुई।

    उन्होंने कहा कि हमने अबतक के 10 वर्षों के कार्यकाल में जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में भी विकास की किरण पहुंचाने का प्रयास किये हैं, वैसे इलाके जो अति पिछड़े श्रेणी में आते थे, वहां भी जिला परिषद की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करा कर जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा है, उन्होंने कहा कि टापू गड्ढे मे तब्दील हो चुके इलाकों में सड़कों का निर्माण के अलावे हर जरूरी योजनाओं को भी उपलब्ध करवाए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी लावालौंग की जनता मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देगी, ताकि और अधूरे पड़े विकास कार्यों को भी आगे पूरा किया जा सके।

  • तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, सियासी सरगर्मी तेज

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (2022) को लेकर धनवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तैयारी पुरी कर ली गई है। धनवार प्रखंड क्षेत्र के 37 पंचायतों में तीसरे चरण में चुनाव होना है। तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गयी। नाम निर्देशन को लेकर नाजिर रशिद खरीदने को लेकर प्रत्याशी बड़ी संख्या में धनवार प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नाजिर रशिद खरीद रहे हैं। किसी प्रत्याशी को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर प्रखंड कार्यालय में पूरी व्यवस्था की गई है। धनवार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के 133 मुखिया प्रत्याशी तथा 135 वार्ड सदस्य ने नाजिर रशिद खरीदा है। इस बावत धनवार बीडीओ सह निर्वाचि पदाधिकारी रामगोपाल पाण्डेय ने कहा कि धनवार प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में तृतीय चरण में चुनाव तय है। जिसकी सारी तैयारी पुरी कर ली गई है जहाँ आज वार्ड सदस्य पद के लिए 135 एन आर कटा है।

    26 अप्रैल दिन मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 2 मई तक चलेगा। 11 से 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगा। वहीं 4 और 5 मई को स्कुटनी होगा और 6 तथा 7 मई को नाम वापसी होगा और 9 मई को सिम्बल आवंटित किया जाएगा। इस क्रम में धनवार सीओ सह निर्वाचि पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारी पुरी कर ली गई है जहाँ आज धनवार अंचल अंतर्गत मुखिया पद के लिए 133 एन आर रशिद की बिक्री हुई है। 26 मई दिन मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 2 मई तक चलेगा। 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया होगा। पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था का इंतजाम रहेगा ताकि किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

Back to top button
error: Content is protected !!