केरेडारी के कृषि फार्म मैदान में 24 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। वही कलश यात्रा मे 11 सौ बालिका एवं महिलाओ ने भाग लिया । जिसमे मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक अंबा प्रसाद, सिमरिया विधायक किशुन दास, भाजपा रामगढ़ जिला प्रभारी राजू साव, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, आजसू पार्टी के प्रभारी रोशन लाल चौधरी समेत सभी दल के जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि समेत कई बुद्धिजीवी श्रद्धालु शामिल हुए। आई एन एन 24 के संवाददाता पवन कुमार दास ने बताया की केरेडारी में भव्य गायत्री महायज्ञ का आयोजन 1991 के बाद दूसरी बार इस तरह के भब्य गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं।
सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने मिलकर घागरा डैम से जल उठा कर हो रहे महायज्ञ कृषि फार्म के मैदान के पावन धरती पर क्लास को स्थापित किया गया। वही 3 अप्रैल सुबह कलश यात्रा शाम को कथा प्रवचन के साथ 6 अप्रैल को हवन विसर्जन किया जाना है। श्रद्धालुओं में बड़ी श्रद्धा भक्ति देखी जा रही है। जय माता दी, जय श्रीराम, के नारे केरेडारी के पूरे क्षेत्र में गूंज उठे। वही अभी रामनवमी का नवरात्री भी चल रहा है। सभी गांव के आम जनता भी पूजा पाठ में लीन देखी जा रही है। चारों तरफ भगवा झंडे भी लगाए गए। इस कलश यात्रा महायज्ञ में उपस्थित संचालक अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के साथ सैकड़ों सदस्य श्रद्धालुओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।