Month: April 2022

  • झारखंडः बंधु तिर्की पर मनी लाउंड्रिंग का केस, कर सकती है ईडी

    आय से अधिक संपत्ति के मामले में बंधु तिर्की के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज। सीबीआई ने आय से अधिक मामले में इस संबंध में ईडी से पत्राचार किया है।

    सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने ईडी को आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के मामले से जुड़ी जजमेंट कॉपी मिल गयी है। इसके साथ ही इस जजमेंट के ही आलोक में उचित कानूनी कार्रवाई ईडी कर पायेगी , इसे लेकर नोट भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सीबीआई या अन्य एजेंसियों के द्वारा आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामलों में ईडी जजमेंट में दोषी पाए गए लोगों, चार्जशीटेड आरोपियों पर मनी लाउंड्रिंग के तहत केस कर सकती है। इस तरह के अपराध के मामलों में ईडी अलग से केस भी दर्ज करती है।

    स्पीकर व डीसी को भी भेजी गई है आदेश की कॉपी

    सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति में बंधु तिर्की के दोषी पाए जाने के मामले में एजेंसी ने विधानसभा के स्पीकर, भारतीय चुनाव आयोग, झारखंड राज्य के चुनाव आयुक्त व रांची डीसी को भी जजमेंट की कॉपी भेजी है।

    सीबीआई ने स्पीकर को जानकारी दी है कि 28 मार्च को स्पेशल ज्यूडिशियल कमिश्नर प्रभात कुमार ने बंधु तिर्की को दोषी पाते हुए तीन साल की सजा चुनायी है। बंधु तिर्की को अदालत ने तकरीबन 7 लाख रुपये आय से अधिक पाए जाने के मामले में दोषी पाया था। इसके बाद सजा सुनायी थी। इस तरह के अपराध के मामलों में ईडी अलग से केस भी दर्ज करती है।

  • लोहरदगा : जंगल में आग लगाना गैरकानूनी अपराध, ग्रामीणों को बताया आग लगने के कुपरिणाम

    लोहरदगा। स्थानीय बख्शी डीपा वन विभाग के सभागार में मंगलवार को वन प्रमंडल लोहरदगा द्वारा कार्यशाला आयोजित कर ग्रामीणों को जंगल में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम में करने के लिए प्रेरित किया गया। जंगल में आग लगने के कुपरिणाम बताये गए। इससे होने वाली क्षति से औगत कराया गया। जंगल में जानबूझकर आग लगाने को गैरकानूनी अपराध बता कर दंड के प्रावधान को समझाया गया। कार्यशाला में मौजूद बगडू ,हिसरी, बदला ,सेन्हा झालजमीरा, उगरा, अकाशी ,कनडरा, किसको , सलैया, सेमरडीह पाखरं समेत कई गांव के ग्रामीण को जंगल में आगलगी रोकने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि जंगल में आग लगाना कानूनन अपराध है।

    दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कारावास व आर्थिक दंड की सजा होगी। महुआ चुनने के लिए ग्रामीण आग नहीं लगाएं ।झाड़ू से पेड़ के नीचे जमीन को साफ करें। जंगल में जलती हुई बीड़ी ,सिगरेट, माचिस की तीली हरगिज ना फेंके। आग लगने पर उसे बुझाने गए वन कर्मियों की मदद ग्रामीण करना सुनिश्चित करें। डीएफओ ने कहा जंगल में आग लगने से छोटे छोटे पौधे जल कर नष्ट हो जाते हैं । जंगल में रहने वाले दर्जनों छोटे बड़े प्राणी की मौत हो जाती है । छोटे कीट पतंग और प्राणी जंगल के मित्र होते हैं ।कहा, आग से जंगल की भूमि बंजर हो जाएगी। पर्यावरण पर इसका गंभीर दुष्परिणाम आएगा। कार्यशाला में रेंजर फॉरेस्टर राजेंद्र पंडित, जया उराँव, किशोर कुमार, आदित्य गोप ,पंकज गोप ,ग्रेवियल मिज, प्रदीप साहू, अनूप शाहदेव, प्रवीण भगत समय बड़ी संख्या में वन कर्मी और पठारी इलाके के ग्रामीण मौजूद थे।

  • गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर पोल खोल हल्ला बोल अभियान जारी

    हजारीबाग | सन 1972में हजारीबाग से अलग कर गिरिडीह जिला का स्थापना किया गया था। गिरिडीह शहर में नगर पालिका बनी और वार्ड क्षेत्र को चिंहित कर पेयजल व्यवस्था नाली गली साफ सफाई का सुविधा देने के नाम पर टैक्स निर्धारित किया गया। पिछले कुछ वर्षों पूर्व गिरिडीह नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा दिया गया।

    सुविधा के नाम पर टैक्स वसूला जा रहा है मगर धरातल पर सुविधाएं दूर दूर तक नजर नहीं आती है। पेयजल किल्लत को लेकर पिछले दिनों से भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने गिरिडीह नगर निगम के खिलाफ पोल खोल हल्ला बोल अभियान चला रखा है। सिन्हा का कहना है कि नगर निगम के 36वार्डों में जलापूर्ति निरंतर करे नगर निगम वरना धरना प्रदर्शन किया जाएगा

  • लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस का होगा ठहराव

    लोहरदगा |  रांची रेलवे जोन के डीआरएम प्रदीप गुप्ता लोहरदगा स्टेशन पहुंचे. उनके साथ अधिकारियों की 8 सदस्यीय टीम स्पेशल ट्रेन से लोहरदगा पहुंची थी. टीम ने रांची- लोहरदगा रेल रूट, लोहरदगा स्टेशन और लोहरदगा हिंडाल्को डंपिंग यार्ड का निरीक्षण के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौराम डीआरएम ने कहा कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा. इसके लिए रेल मंत्रालय को प्रपोजल भेज दिया गया है। बता दें कि रेल प्रशासन लोहरदगा- टोरी रेल मार्ग पर नई ट्रेनों के परिचालन करने की तैयारी कर रही है.

    रांची- टोरी रेल मार्ग से ट्रेनों की परिचालन शुरू होगी तो यूपी जाने वाली ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने में 3 घंटे कम समय लगेगा। डीआरएम ने बताया कि रांची से लखनऊ और बनारस जाने वाली ट्रेनों का परिचालन टोरी मार्ग से किया जाएगा. फिलहाल ये ट्रेनें मुरी बरकाकाना होकर गुजरती हैं जिसमे समय अधिक लगता है. ट्रेनों को घूम कर जाना पड़ता है. डीआरएम ने रेलवे के अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए जिससे रेलवे परिचालन में समस्या न आए. यात्रियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो। डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा लोहरदगा के रेल यात्रियों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी. हमने राजधानी एक्स्प्रेस के ठहराव के लिए रेल मंत्रालय को प्रपोजल भेज दिया है. साथ ही लोहरदगा टोरी रेलमार्ग से जल्द ही लखनऊ और बनारस के लिए नई ट्रेनें लोहरदगा स्टेशन से होकर चलाने पर विचार किया जा रहा है. इससे यात्रियों को 2 से 3 घंटे की बचत होगी।

  • झारखंड में बैक टू स्कूल कैंपेन का होगा आयोजन, इस तारीख से चलेगा अभियान

    कोरोना काल के बाद झारखंड में स्कूलों के दोबारा खोले जाने के साथ शत-प्रतिशत बच्चों के नियमित उपस्थिति बनाये रखने के लिए राज्य सरकार की ओर ‘स्कूल रुआर 2022’ अभियान (यानी बैक टू स्कूल कैंपेन) चलाया जायेगा. इसके तहत बच्चों को स्कूल से वापस जोड़े जाने का अभियान चलाया जायेगा. इस संबंध में मुख्य सचिव ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके तहत राज्य के सभी डीसी को पत्र भेजा गया है.

    सरकार ने इस तरह डिजाइन की है योजना

    अभियान के दौरान विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों, अप्रवासी परिवार के बच्चों, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों, कोरोना से प्रभावित बच्चों आदि को शिक्षा विभाग के ‘डहर एप’ के माध्यम से चिह्नित कर उनका नामांकन पास के स्कूलों में सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही अभियान के दौरान सभी स्कूलों में आवश्यकतानुसार रंग-रोगन, कक्षाओं की मरम्मत, शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था आदि से संबंधित कार्य भी किए जाएंगे। अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले स्कूलों, प्रखंडों एवं जिलों को सम्मानित किया जाएगा।

  • दमगी में शार्ट सर्किट से लगी आग, बेटी की शादी के लिए खरीदे सामान भी जल गए

    जमुआ थाना क्षेत्र मेंढ़ोंचोरखो पंचायत की दमगी गांव के दो किसान की खपरैलनुमा मकान में सोमवार की देर रात 12 बजे के आस पास में शॉर्ट सर्किट से आग लगने 2 घर जलकर राख हो गया है। जिसमे बहादुर राणा, एवं सीतो राणा ,पिता महाबीर राणा की घर शामिल है.दोनों की घर मे रखा खाद्द सामग्री के साथ साथ आधा दर्जन पालतू मवेशी जिसमे बकरी 5 गाय का बच्चा एक के अलावा तीन बिल्लीके के बच्चे भी जलकर राख हो गए है.साथ ही गैस चूल्हा 16 कुर्सी, 10 हजार नगद रुपये के अलावें अन्य कीमती सामान आग ने अपने चपेट ले लिया जो जलकर खाक हो गया है.

    इस सबंध में बहादुर राणा की पत्नी द्रोपदी देवी ने बताया कि मेरी बेटी का शादी आगामी 27 अप्रैल को होनी है. इसकी तैयारी के लिए शादी हेतु कपड़ा जेवर, कुर्सी लाईट पंखा आदि खरीदकर घर मे रखा हुआ था.कल ही मेरा एक अन्य रिस्तेदार में 10 हजार नगद रुपये लाकर दिया था जो बक्सा में रखें हुए थे. कहा कि शादी कार्यक्रम के लिए दो बकरा रखें हुए थे .कहा कि हम सभी परिवार दूसरे कमरा में सोयी थी .घर के बगल एक पड़ोसी ने हल्ला की आपके घर मे आग की लहर उठ रही है जल्दी घर से निकलो हो हल्ला सुनकर जब हम सभी सदस्य घर से आनन फानन में निकली तो देखें कि पूरा घर मे आग दौड़ रहीं है .किसी तरह से ग्रामीण कासिम मियां, समीम मियां, मो कलीम मो अहमद हूसैन, उमेश राणा, बासुदेव महतो, प्रभु वर्मा,आदि दौड़कर आये और आग बुझाने की काम किया।

    दूसरे घर की मालिक सीतो राणा ने बताया कि मेरे घर मे आग लगने से एक गया कि बच्चा तीन बिल्ली का बच्चा जलकर मर गई एवं घर मे रखें सामान जो लगभग एक लाख 42 हजार रुपये की संपति स्वाहा हो गया हम गरीब परिवार से आते है. अभी रहने का घर नही है 27 अप्रैल की भतीजी का शादी है मेहमान को रखने के लिए मकान नहीं बचा है. आग लगी का घटना सुनकर स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विष्णुनारायण वर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंत्री मनोज हाजरा उप ग्राम प्रधान जगदीश महतो ने पीड़िता को सरकार से मिलने वाली सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया

  • चैती छठ पूजा को लेकर भक्तों में दिखा बहुत उत्साह, बढ़ी बाजार की रौनक

    रांची। मंगलवार को नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महापर्व चैत्री छठ पर्व का सुभाराम हो गया है। चार दिनों के इस लोक आस्था का महापर्व के पहले दिन मंगलवार को व्रतियों ने सुबह घर की साफ-सफाई के बाद स्नान कर विधि-विधान के साथ भगवान भास्कर की पूजा आराधना की। आज कद्दू-भात का प्रसाद भगवान सूर्य को अर्पित किया जाता है। इसके बाद व्रती खुद कद्दू और भात का प्रसाद ग्रहण करती है।

    खरना बुधवार को होगा। इसे लोहंडा भी कहते हैं। इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखेंगी और शाम में आम की लकड़ी पर गन्ने के रस में बनी चावल की खीर, दूध, चावल का पीठा और घी चुपड़ी रोटी का प्रसाद बनाएंगी। छठी मइया काे अर्पित करने के बाद व्रती उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगी। खरना का प्रसाद स्‍वजनाें के साथ अन्य लोगों को दिया जाएगा। खरना के साथ ही व्रतियाें का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी। शुक्रवार को सूर्योदय से पहले ही नदी या तालाब के पानी में उतरकर सूर्यदेव से प्रार्थना करेंगी। इसके बाद उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूजा का समापन कर व्रत का पारण किया जाएगा।

    छठ पूजा को लेकर बढ़ी बाजार की रौनकः

    चैती छठ पूजा को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ गई है। प्रसाद रखने के लिए बांस से बनी टोकरी, बांस या पीतल के सूप, लोटा, थाली, पीतल के गिलास, चावल, लाल सिंदूर, धूप, दीपक, पानी वाला नारियल, ईख, सेब, संतरा, कागजी नीबू, अदरख, मूली, हल्दी के पौधे, गगरा, गन्ना, नए वस्त्र जैसे साड़ी-कुर्ता पजामा आदि की खरीदारी की जा रही है। इसके साथ ही पूजन सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ है।

  • चतरा : बीडी़ गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग 10 लाख का हुआ नुकसान

    चतरा | चतरा सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित बीडी़ के गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। लगी आग से गोदाम में रखी बीडी़ के पत्ते व अन्य जरूरी वस्तुएं जलकर राख हो गई। फायर बिग्रेड के वाहन द्वारा बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, दिन प्रतिदिन बढ़ते पारा के बिच चतरा में आग ने मचाई भयंकर तबाही।

    शहर के महुआ चौक आजाद नगर इलाके में स्थित बीड़ी गोदाम में अगलगी की घटना में करीब 10 लाख का संपत्ति जलकर हुआ राख। घटना की जानकारी पाते ही लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सदर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत ठाकुर। एएसआई व पुलिस बल के तत्परता से टला बड़ा हादसा। फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पाया काबू। अगलगी के कारणों का नहीं चल रहा पता। गर्मी या शार्ट सर्किट पड़ताल में जुटी पुलिस।

  • चतरा: प्राकृतिक पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया जुलूस में मंत्री एवं उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए

    चतरा | प्रकृति का महापर्व सरहुल पूजा महोत्सव चतरा में सोमवार को धूमधाम से सम्पन हुआ। जुलूस में मंत्री एवं उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारी हुए शामिल। राज सरकार द्वारा प्रतिबंध के बीच जुलूस निकालने की अनुमति को लेकर आदिवासियों में खास उत्साह देखा गया। मांदर के थाप पर मंत्री, उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों आदिवासियों के बीच थिरकते नजर आएं।

    श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता सरहुल के मौके पर विभिन्न समितियों द्वारा निकाले गए झांकी में मांदर की थाप पर जमकर झुमें वहीं जिला उपायुक्त अंजली यादव डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी उनका भरपूर साथ दिया। मंत्री व जिले के वरीय अधिकारियों को खुद के बीच देख आदिवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। आदिवासियों ने उत्साह व मांदर के थाप के बीच संरना पहाड़ी से झांकी निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए जवाहर नेहरू स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान मंत्री व जिला उपायुक्त पुलिस के वरीय अधिकारियों भी साथ साथ नजर आएं।

  • धनबाद में बढ़ी गर्मी, सात घंटे तक रहा पावर कट, पारा 40 डिग्री के पार

    झारखंड में भीषण गर्मी के साथ बिजली कटौती से लोगो की परेशानी और बढ़ गयी है । दिन में कड़ी धूप के कारण लोगों का घर से निकलना लगभग मुश्किल हो गया है। धनबाद का अधिकतम तापमान 40 डिग्री है। साथ ही बिजली की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो चुकी है। डीवीसी पिक आवर में 50 प्रतिशत तक बिजली काट रहा है, जिससे लोगों को न घर में चैन है और न ही बाहर आराम है।धनबाद के लोग गर्मी से त्राहिमाम करते दिख रहे है।
    अभी दो दिनों तक राहत नहीं

    उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। धनबाद का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचने के बावजूद गर्मी नहीं घट रही है। रविवार के मुकाबले सोमवार को धनबाद के तापमान में एक डिग्री की गिरावट रही।

    मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार अगले दो दिन बाद तापमान 39 डिग्री तक पहुंचेगा, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। गर्मी के साथ-साथ लू भी चलेगी। त्योहारों के मौसम में गर्मी का यह रूप लोगों को परेशान कर रहा है। गर्मी की वजह से छठ व्रतियों को सबसे अधिक परेशानी होगी। छठ के दौरान भी तापमान 40 डिग्री ही रहेगा।

    दोपहर बाद सड़कों पर छाया रहता सन्नाटा

    गर्मी का असर है कि दोपहर बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है। लोग गर्मी में घरों से निकलना जरूरी नहीं समझ रहे, लेकिन शाम ढलने के बाद बाजार में थोड़ी रौनक दिखती है। डीवीसी पिक आवर में काट रहा 50 प्रतिशत बिजली : डीवीसी पिक आवर में 50 प्रतिशत बिजली काट रहा है। सुबह से देर रात तक एक-एक घंटा कर तीन-चार बार बिजली कटौती हो रही है। बिजली विभाग भी मेंटेनेंस एवं लोड बढ़ने पर आधा से एक-एक घंटा कर चार-पांच घंटे तक कटौती कर रहा है। शहरी क्षेत्र में कुल सात घंटे तक बिजली कटौती हो रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही।

Back to top button
error: Content is protected !!