Month: April 2022

  • समाज में अराजकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं स्लीपर सेल के लोग एसडीओ अरविंद कुमार लाल

    लोहरदगा। अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा कि लोहरदगा को सांप्रदायिक हिंसा में धकेलकर अशांत करने वाला एक कथित ग्रुप है। यह ग्रुप लोगो के धार्मिक भावना का फायदा उठा रहा है। हिरहि की घटना की तहकीकात करने पर इस ग्रुप की सक्रियता का पता चला है। विगत तीन वर्षों से इस ग्रुप के स्लीपर सेल के सदस्य लोहरदगा जिले को अशांत करने में लगे है। एसडीओ ने कहा कि कथित ग्रुप को चिन्हित किया जा रहा है। इसके जल्द सकारात्मक रिजल्ट सामने आएंगे।समाज में अराजकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं स्लीपर सेल के लोग एसडीओ अरविंद कुमार लाल

    लोहरदगा अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी अरविन्द कुमार लाल की अगुवाई में बुधवार को लोहरदगा में शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर विभिन्न धर्मों के गणमान्य नागरिकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस व मेला में हुए पथराव व सांप्रदायिक हिंसा की घटना की निंदा की गई। लोहरदगा को अशांत करने वाले साजिशों का पर्दाफाश करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। उपस्थित लोगों से सामान्य स्थिति बहाल करने संबंधी कई सुझाव लिए गए। इस दौरान माना गया कि लोहरदगा जिले में विगत तीन वर्षों के दौरान साजिश के तहत लोहरदगा में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। साजिश में शामिल व्यक्ति लोगों के धार्मिक भावना का लाभ उठाकर अप्रिय वारदातों को अंजाम देने में सफल रहे हैं। कहा गया कि घटना की समीक्षा से स्पष्ट होता है कि कथित ग्रुप के लोग इसमें शामिल है।

    स्लीपर सेल की तर्ज पर पूर्व में होमवर्क कर वारदात को अंजाम देने के बाद साफ निकल जा रहे हैं। बैठक में कहा गया कि हिरहि की घटना में 45 मिनट के अंदर पथराव के बाद 10 बाइक, खोमचा ठेला व मकान में एकसाथ आग लगाना सुनियोजित साजिश का परिणाम है। कहा गया कि पथराव की घटना के बाद हिंसक झड़प में एक समुदाय विशेष के लोगो का दुकान व मकान जलाना भी संदेहास्पद है। घटना में दो समुदायों के बीच स्वभाविक झड़प के दौरान हसुये हथियार होने के बावजूद पत्थर से अधिकतर लोगों को चोट लगना भी संदेहास्पद है। उसी दौरान टेम्पो से गुजर रहे एक समुदाय विशेष के युवक को हथियारों से हमला नही कर पत्थर से हमला करना सहज प्रतीत नहीं होता है । कहा गया कि जिस युवक का गर्दन कटा है उसके ऊपर मोटा धारदार पत्थर से चोट के निशान है। घटना में मृत युवक की मौत सिर के पीछे पत्थर के घातक वार से होने के कारण हुई है।

    इस मौके पर एसडीपीओ बीएन सिंह, डीटीओ अमित बेसरा, सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार, विहिप अध्यक्ष अनिल गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, ओम गुप्ता, राजकिशोर महतो, अजय पंकज, देवाशीष कार, आलोक साहू, जय श्री राम समिति से अजय सोनी, सुनील अग्रवाल, सुषमा सिंह, अंजुमन इस्लामिया के सदर अफसर कुरैशी, सचिव सफदर आलम, नेसार अहमद, नेहाल कुरैशी, सलीम उर्फ बड़े, हाजी जबारुल, रउफ अंसारी, शाहिद अहमद बेलू समेत अन्य मौजूद थे।

  • पंचायत चुनाव की सभी पद पर दावेदारी करने की अपील

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी पदों पर पार्टी समर्थकों अपनी दावेदारी करने का अपील करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ मंजु कुमारी ने कहा कि झारखंड़ में महागठबंधन की सरकार ने पंचायत चुनाव कराकर विकास को मुख्य धारा से जोड़ने की काम तेज कर दिया है .उन्होंने बुधवार को जमुआ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक क्षेत्र भ्रमण के दौरान पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने संगठन को हर घर तक मजबूत करने को लेकर सदस्यता अभियान चला रही है.

    लोग इन दिनों प्रदेश प्रभारी अभिनाश पाण्डेय की नीतियों पर पूर्ण विशवास रखते हुए लोग कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर रही है .कहा आज विपक्ष दिशाहीन हो चुका है .झारखंड़ की स्थिर सरकार से लोगो का ध्यान हटाने को लेकर हाय तौबा मचा रही है. कहा की आज जो विकास प्रदेश में दिख रही है .यह सब महागठबंधन सरकार की मुखिया हेमंत सोरेन एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलम गिर आलम खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव की प्रयास से संभव हुई है. मौके पर बीस सुत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, निर्भय राय, देवननंद यादव, लालो दास, लक्ष्मी पंडित, छोटू ,महेंद्र रविदास, अजलीन शेख,पप्पू वर्मा,

  • बिजली कटौती और बढ़ती महंगाई को लेकर भाकपा माले फूटा आक्रोश फूंका पुतला

    गिरिडीह | गिरिडीह में बिजली कटौती और बढ़ती महंगाई को लेकर फूटा आक्रोश किया पीएम का पुतला दहन। गिरिडीह में गर्मी का प्रकोप दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है और बिजली कटौती भी चरम सीमा पर पहुंच गई है। हरेक तबके के लोग गांव से शहर तक गर्मी और महंगाई से हल्कान है। विभाग और सरकार कान में तेल डालकर सो रही है ऐसे में भाकपा माले गांव से लेकर शहर तक में अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है। आज भाकपा माले गिरिडीह सदर प्रखंड के परसाटांड़ पंचायत के हरीचक में सरकार और बिजली विभाग विरोधी नारे लगाते हुए पीएम का पुतला दहन किया।

  • सरायकेला में बड़ा सड़क हादसा, एक वहां ने बाइक सवार को मरी टक्कर, 1 की मौत

    सरायकेला | सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के ठोकर से सत्यजीत सथुआ 23 वर्ष की मौत हो चुकी है। जबकि साथी विशाल कामिला 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो चुके है. घटना मंगलवार देर रात घाटी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला के कालूराम चौक निवासी टेंट हाउस व्यवसायी विद्या सथुआ का छोटा पुत्र सत्यजीत साथुआ उर्फ पवन साथुआ अपने दोस्त विशाल कामिला के साथ चाईबासा अपने रिश्तेदार के घर से वापस आ रहा था।

    जहां से वह देर रात को वापस लौट रहा था. इसी दौरान रात के तकरीबन 12 बजे संगाजाटा के समीप पीछे तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे बाईक अनियंत्रित हो कर रेलिंग से जा टकराई. घटना में पवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विशाल बुरी तरह जख्मी हो गया. रात को घरवालों ने पवन की जानकारी लेने के लिए उसके मोबाइल पर फोन किया तो किसी अनजान व्यक्ति ने फोन रिसीव कर इस घटना की जानकारी घरवालों को दी.

     

  • देवघर : युवक को हेलिकॉप्टर से गिरता देख डर गई थी कौशल्या देवी

    देवघर हादसे की शिकार भागलपुर की कौशल्या देवी उस मंजर को याद करके काफी दर जाती है। जिले के काजीचक की कौशल्या देवी ने हाथ जोड़कर ईश्वर का धन्यवाद दिया कि भोलेनाथ ने बचा लिया नहीं तो पूरा परिवार नहीं बच पता । रविवार को त्रिकूट पर्वत पर हुए रोपवे हादसे में करीब 24 घंटों तक ट्रॉली में फंसी रही थी कौशल्या देवी। रेस्क्यू टीम के द्वारा उन्हें निकाला गया। मंगलवार को अपने घर भागलपुर लौटने के बाद कौशल्या देवी ने दर्दनाक आपबीती सुनाई।

    कौशल्या देवी ने बताया कि उनकी ट्रॉली लगभग पहुंचने वाली थी। लेकिन हादसे के बाद बीच में ही ट्रॉली फंस गई। कई घंटे तक कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने साड़ी का पल्लू लहराकर मदद के लिए चिल्ला रही थी। लेकिन कोई नहीं आ रहा था। सिर्फ नीचे से अनाउंस हो रहा था कि पानी और खाना भेज रहे हैं। लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही थी। एक ट्रॉली में उनके अलावा भांजा नीरज और दोनों बेटियां अनन्या राज और अन्नू राज थे। जबकि दूसरी ट्रॉली में नीरज के दास्त मुन्ना और डिंपल भी सवार थे।

    लगा कि शायद रात नहीं काट पायेंगे

    कौशल्या देवी ने बताया कि रविवार की शाम चढ़ने के कुछ ही मिनट बाद तेजी से ट्रॉली लहराने लगी और लोग चिल्लाने लगे। इस दौरान सिर में चोट भी लगी। लगा जैसे सब कुछ समाप्त हो गया। तीन-चार मिनट बाद वह फिर स्थिर हुआ। लेकिन लोगों की चिल्लाहट नहीं थम रही थी। घटना के बाद हमलोग मदद के लिये चारों ओर देख रहे थे, लेकिन घंटे गुजरते गये। रविवार की रात हुई तो राहत कार्य रोक दिया गया। लगा कि शायद रात नहीं काट पायेंगे और हमारा पूरा परिवार खत्म हो जायेगा। तेज हवा और अंधेरे में सभी लोग डरे सहमे थे। एक दूसरे को ढांढस बंधा रहे थे। उन्होंने बेटी का चेहरा दिखाते हुए कहा कि अभी भी वह सहमी हुई है और मुंह सूखा हुआ है। किसी तरह रात कटी और सोमवार की सुबह हुई तो लगा जैसे शायद अब कोई मदद मिलेगी।

  • देवघर-सुल्तानगंज के बीच ट्रेन सेवा आज से शुरू, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

    बिहार-झारखंड के प्रसिद्ध देवस्थल देवघर और सुल्तानगंज के बीच रेल सेवा बुधवार से चालू की गयी है। मंगलवार को देवघर रेलवे स्टेशन पर देवघर-सुल्तानगंज डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्रेन को हरी झंडी दिखने का काम किया। इस अवसर पर देवघर रेलवे स्टेशन पर देवघर विधायक नारायण दास, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल, पूर्व रेलवे परमानंद शर्मा भी मुख्या रूप से उपस्थित थे। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर-सुल्तानगंज डीएमयू यात्री ट्रेन सेवा से देवघर के निवासियों का सामान्य रूप से झारखंड के निकटवर्ती स्थान पर आवागमन तेज होगा।

    यह देवघर और सुल्तानगंज के बीच सीधा संपर्क प्रदान करेगा और लोगों को झारखंड व पूर्व बिहार के विभिन्न हिस्सों में परिवहन का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा। साथ ही यह कम लागत वाले परिवहन के लिए फायदेमंद होगा। इस ट्रेन की शुरूआत से झारखंड के विभिन्न जिलों के बीच रसद की ढुलाई के साथ परिवहन सुविधा सुनिश्चित होगी। यह देवघर जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देगा और झारखंड राज्य के लिए गतिशीलता और व्यवसाय विकास के नए रास्ते खोलने में योगदान देगा।

  • नेपाल की नागरिक की पलामू में हत्या, वारदात से पहले का सब कमरे में हुआ कैद

    झारखंड के पलामू में बुधवार को एक नेपाल के नागरिक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मरने वाले की पहचान लोकेंद्र बहादुर(30) के रूप में की गई है। वह हरिहरगंज बाजार क्षेत्र में रात्रि में पहरा देने का काम कर रहा था। इसी दौरान मंगलवार की देर रात वारदात को अंजाम दिया गया। मरने वाला व्यक्ति नेपाल के अच्छानु जिला अंतर्गत नाडा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।हत्यारो ने उसकी हत्या चाकू मारकर दी।

    स्थानीय लोगों की माने तो बहादुर 6 वर्षों से हरिहरगंज में रह कर गार्ड का काम कर रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिहरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वारदात से ठीक पहले की एक तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हुई है। रात करीब 2 बजे नेपाली व्यक्ति सड़क पर अपनी ड्यूटी के दौरान भ्रमण करता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे बाद ही भूपेंद्र के हत्या की है। इलाके में लगे दूसरे और CCTV के फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    पुलिस की माने तो प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है। दावा यह भी किया जा रहा चोरी के लिए आए किसी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है। सुरक्षा गार्ड के पेट में चाकू से वार किया गया है । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने बताया कि घायल अवस्था में पुलिस ने भूपेंद्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया। बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों की सलाह पर पुलिस सुरक्षा गार्ड को नजदीकी इलाके बिहार के नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार सासाराम ले गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

  • भीषण सड़क हादसे में ,दो बाइकों की टक्कर से तीन युवकों की मौत

    विष्णुगढ़ गोमिया मार्ग स्थित जमुनिया डैम के पास तेज रफ्तार दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे का है। जानकारी के मुताबिक बगोदर बेको गांव के इमरान और शाहिद एक बाइक से गोमिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे केंदुआडीह निवासी केदार साहू की बाइक की बाइक से टकरा गए। इसमें तीनों की मौत मौके पर ही हो गई है।

    हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क से हटाकर अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी। दुर्घटना में तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटना हुई है। दोनों ही बाइक काफी तेज गति से एक दूसरे से टकराई, जिससे किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए हैं|

  • रामनवमी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने हजारीबाग वासियों का आभार जताया

    जिला हजारीबाग में रामनवमी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जिलेवासियों को धन्यवाद दिया है। उपायुक्त ने कहा कि इस बार हजारीबाग वासियों ने मिसाल कायम किया है,सभी को दिल से आभार। पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, कर्मियों एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि अथक प्रयास,कड़ी धूप में पूरी तत्परता के साथ सभी ने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है| मीडिया को धन्यवाद देते हुए उपायुक्त ने कहा सभी ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सही सूचना का आमजन तक पहुंचाया|

    पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने भी ऐतिहासिक रामनवमी पर्व के सफल आयोजन पर उन्होंने कहा कि तमाम जिले वासियों के सहयोग,अनुशासन से प्रभावित हूं| सभी मीडिया कर्मी,पुलिस प्रशासन ने भी इस ऐतिहासिक पर्व को सफल बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी सभी को आभार उन्होंने शांति/अखड़ा समिति के तमाम सदस्यों और विभिन्न धर्मों के प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से यह सम्भव हो पाया है। इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताया कि आगे भी इसी तरह जनता और मीडिया का सहयोग मिलता रहेगा।

  • हजारीबाग के विश्व प्रसिद्ध रामनवमी जुलूस में शामिल हुए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद

    हजारीबाग  | अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी के दौरान दिन मंगलवार को दशमी के दिन देर रात्रि लगभग 130 अखाड़ों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया एवं जुलूस निकाला गया इस मौके पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी मौजूद रहे| अंबा प्रसाद ने सभी अखाड़ा एवं झांकियों में शामिल राम भक्तों से मुलाकात कर रामनवमी की शुभकामनाएं दी एवं शस्त्र संचालन भी किया| वही श्री श्री चैत रामनवमी महावीर झंडा हजारीबाग जन सेवा केंद्र के द्वारा अंबा प्रसाद को लाठी देकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया|

    बड़कागांव में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई. रामनवमी पर विभिन्न दलों के द्वारा अखाड़ा का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने तलवारबाजी की अंबा प्रसाद ने तलवारबाजी कर अखाड़े की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के हीं दिन प्रभु राम का धरती पर अवतरण हुआ था. आज भगवान श्री राम की जयंती है और आज नवरात्र का समापन भी हुआ है. प्रभु श्री राम और आदिशक्ति का आज अद्भुत संगम है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र वासियों के हर सुख दुख में हमेशा साथ हैं तथा संप्रदायिक सौहार्द की परिकल्पना का प्रण लेते हैं । उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि देश मे एक बार फिर से रामराज स्थापित हो, जिसमें सभी धर्म समुदाय के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर सभी तरह के पर्व त्यौहार एक दूसरे के सहयोग से मनाएं ताकि देश में शांति व्यवस्था कायम हो सके ।

Back to top button
error: Content is protected !!