Month: March 2022

  • धनबाद : बीती रात छात्रा का शव रखकर परिजनों ने झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को किया जाम

    धनबाद | जोड़ा पोखर थाना क्षेत्र में छात्र की मौत के बाद बीती रात छात्रा का शव रखकर परिजनों ने झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को  जाम कर दिया । सूचने के बाद जोड़ा पोखर वा झरीया पुलिस मौके पर पहुचते ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव करने लगे । पथराव होता देख पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा । बात दे किबरारी छठ तलाब में मंगलवार की सुबह छात्रा की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं सूत्रों की मिली | जानकारी के अनुसार छात्रा के शरीर को तेजाब से जलाने की बात सामने आ रही है वही मौके पर जोरापोखर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद (Dhanbad) भेज दिया था ।

    वही पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही परिजनों ने जोरापोखर थाना के पास शव रख कर झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग घंटो जाम कर दिया गया है वही परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करना सुरु कर दिया । जिससे अफरातफरी के माहौल उत्पन हो गई । जिसके बाद मौके पर सिंदरी एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गए ।

    मालूम हो कि झरिया अंचल के जेलगोरा 7 नंबर बस्ती के रहने वाली युवती जो 26 मार्च को शाम 4:00 बजे घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी छात्रा ने किस गार्डन स्कूल में पढ़ती थी परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज जोरापोखर थाना में कराई थी जिसके बाद परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव राखर कार दोषियों को ग्रिफ्तारी की मांग कर रहे थे ।

    वही सिंदरी एसडीपीओ ने बताया कि मृतिका पिछले चार दिनों से लापता थी उनके परिजनों द्वारा गुमसुदगी की मामला दर्ज कराई गई थी मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद दोषियो पर कार्यवाही की जाएगी । वही लाठी चार्ज मामले में उन्होंने कहा कि पब्लिक उग्र हो गई थी जिसके वजह से भीड़ हटाने के लिए थोड़ा बल प्रयोग करना पड़ा ।

  • केन्द्रीय ट्रेड यूनियन की हड़ताल जारी, दूसरे दिन भी करोड़ों का लेन-देन प्रभावित

    28 मार्च से शुरू हुई केन्द्रीय ट्रेड यूनियन की हड़ताल का आज दूसरा और आखिरी बताया जा रहा है । अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंककर्मी हड़ताल पर चले गए है। जिसके चलते शहर के बैंकों में काम काज बंद है। बैंक बंद रहने से व्यापार पर बुरा असर पड़ा है और लेन-देन प्रभावित हुआ है।

    इधर, दो दिन की हड़ताल के बाद वित्तीय वर्ष के आखिरी दिनों में क्लोजिंग के कारण 30 और 31 मार्च को भी बैंकों में ग्राहकों के लिए सेवाओं पर असर पड़ा है। बैंकों के संयुक्त मंच में आईएनटीयूसी, एआईटीयूसी, एचएमएस, सीआईटीयू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ और यूटीयूसी शामिल हैं। हड़तालियो की मांग है कि श्रम कानूनों में प्रस्तावित बदलावों को खत्म करने के साथ ही निजीकरण और सरकारी संपत्तियों की बिक्री प्रक्रिया पर रोक लगाना शामिल है।

  • झारखंड में भी अब रखा जायेगा एक-एक बोतल शराब का हिसाब, पढ़े पूरी खबर

    झारखंड में देसी-विदेशी शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए बड़ी कवायद हो रही है। अब हर तरह की मदिरा की एक-एक बोतल की ट्रैकिंग हो पाएगी। राज्य सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मुताबिक, दुकानों तक पहुंचने वाली शराब और बीयर अवैध तरीके से ढाबों-होटलों में न बेची जा सकेगी , इसके लिए उत्पाद, वितरण, बिक्री तक की निगरानी की व्यवस्था की गई है।

    राज्य सरकार ने प्रत्येक बोतल, केन पर सिक्योरिटी होलोग्राम लगाने का काम एक निजी कंपनी को दिया है। निजी कंपनी प्रत्येक बोतल पर सिक्योरिटी होलोग्राम लगाएगी। इस तरह अगर कहीं किसी ढाबे, होटल या किसी भी अन्य जगह से शराब की बरामदगी होती है तो होलोग्राम के जरिए यह जाना जा सकेगा कि उस बोतल या केन का उत्पादन कहां से हुआ, वितरण किसके द्वारा की जानी थी व बिक्री किसे की गई थी।

    अवैध शराब के निर्माण के लिए जंगल की कटाई

    उत्पाद विभाग ने स्वीकार किया है कि बिहार के सीमा से नजदीक होने के कारण अवैध शराब की बिहार में सप्लाई हो रही है। विभाग ने दावा किया है कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाती है। इस संबंध में हजारीबाग में ही अबतक 208 अभियोग दर्ज किए गए हैं। वहीं, पांच लोगों को जेल भेजा गया है जबकि 203 लोग अबतक फरार हैं। बिहार में झारखंड की शराब नहीं पहुंचे इसके लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।

  • रांची : रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ एसएसपी कार्यालय का क्लर्क

    रांची  | राजधानी रांची के समाहरणालय भवन स्थित SSP के कार्यालय से घूस लेते हुए क्लर्क को एसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. क्लर्क का नाम दीपक दीपक बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि क्लर्क दीपक किसी काम को करने के लिए 5000 की राशि की मांग कर रहे थे. इस मामले की जानकारी एसीबी को मिलने के बाद तुरंत एसीबी की टीम मौके पर पहुंच कर दीपक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम फिलहाल गिरफ्तार क्लर्क दीपक से पूछताछ में लगी है।

  • झारखंड में आज से बढ़ेगी गर्मी, तेज धुप से है बचने की जरुरत, मौसम विभाग की अपील

    झारखंड में दो अप्रैल तक मौसम (Season) साफ रहेगा, लेकिन इस दौरान धूप काफी तेज रहेगी धुप से बचने की जरुरत है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो आज मंगलवार 29 मार्च से 31 मार्च तक राज्य के विभिन्न जिलों में तेज लू के साथ साथ गर्मी अपने चरम सिमा पर होगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार बच्चों और बुजुर्गों को धूप से बचने की सलाह दी गयी है. लू से बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा है. ऐसे में उन्हें धूप में देर तक खड़ा नहीं रहने की सलाह दी गयी है.

    आज से यहां चल सकती है लू

    मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दो अप्रैल तक मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन आज 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक राज्य के कई जिलों में लू चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा है. 29 मार्च को गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा जिले में लू चल सकती है. 30 मार्च को बोकारो, धनबाद, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, सिमडेगा, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं लू चल सकती है. 31 मार्च को इन जिलों के साथ-साथ सरायकेला जिले में भी लू चल सकती है.

    इन्हें सावधान रहने की जरूरत

    मौसम केंद्र की ओर से कहा गया है कि लू से बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा है. इसलिए इन्हें धूप में देर तक खड़ा रहने से बचने की सलाह दी गयी है. ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और हल्का कपड़ा पहनने को कहा गया है.

  • रामगढ़ मे युवक को आया मैसेज, “फंस गया हूं, मां को उठा लेंगे, दरवाजा बंद रखना;

    रामगढ़ में एक सनसनीखेज मामला आया है। जिला के भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चैनगडा ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक युवक की लाश बरामद हुई है। युवक की पहचान नयानगर बरकाकाना CCL कॉलोनी के निवासी रोहित प्रसाद बरियार के रुप में हुई है। पिता का नाम त्रिपुरारी प्रसाद बरियार है। उसकी उम्र करीब 23 वर्ष बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि मरने वाले युवक की आवाज में 3 वॉइस मैसेज बड़े भाई के मोबाइल पर मिला है।

    मैसेज में वह बोल रहा है कि “ये लोग मां को उठा लेंगे। परिवार की पूरी इज्जत चली जाएगी। हम लोगों के पास कोई सबूत नहीं है। यह सब मेरी वजह से होगा। हम लोगों के पास पैसे नहीं हैं। हम लोग केस भी नहीं लड़ पाएंगे। घर का दरवाजा बंद रखना। सबका ख्याल रखना। घर में चाकू रखना। अकेले दरवाजा नहीं खोलना।” युवक यह भी कह रहा है कि वह मरना नहीं चाहता लेकिन इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। वह मार जाएगा तो सब कुछ खत्म हो जाएगा। वह अपनी आत्महत्या को लोकेशन भी बता रहा है। यह भी दावा कर रहा है कि वह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर रहा है। परिवार के लोग मौत के बाद किसी तरह का हंगामा नहीं करें। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है।

    शव को भदानीनगर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक युवक के बड़े भाई ने बताया कि वह खुद पढ़ाई करता था और छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। पूरे मैसेज में वह यह नहीं बता रहा कि उसको किससे खतरा है। युवक की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन की ओर से पुलिस से पूरे मामले की जांच की मांग की गई है।

  • धनबाद : बैंक मोड़ इलाके में फिर दहशत फैलाने के लिए चली गोली, पढ़िए क्या है पूरा मामला

    धनबाद | झारखंड में अपराधियों के हौसले काफी बढ़ गए है। सोमवार को धनबाद (dhanbad) में दिन दहाड़े दो अपराधियों ने गोलियां चलाकर दहशत फैलाने का प्रयाश किया । पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गयी है। मामला शहर के बैंक मोड़ इलाके का है। सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे धनबाद-मटकुरिया मार्ग में स्थित मॉडर्न टायर नाम की दुकान को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई। इस घटना में दुकान का शीशा टूट गया है। दुकान के मालिक व कर्मचारी दहशत में हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकान के सामने एक मिस्त्री गाड़ी बनाने का काम कर रहा था। वहीं एक दूसरा व्यक्ति खड़ा था। इसी बीच सड़क से दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर अबाए। दुकान के ठीक सामने कुछ दूरी पर बाइक रोकी। आपस में कुछ बात करने के बाद पीछे बैठे युवक ने हथियार निकालकर दुकान को लक्ष्य करते हुए फायारिंग कर दी। कोई कुछ समझ पाता। इससे पहले ही दोनों अपराधी फरार हो गए।

    प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि फायरिंग किसने और क्यों की। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच प्रारंभ कर दी है। CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का अनुमान है अवैध वसूली के मकसद से लोगों में खौफ पैदा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है। ASP मनोज स्वर्गीयर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • झारखण्डधाम हॉल्ट निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एक दिवसीय उपवास पर बैठे

    झारखण्डधाम रेलवे हॉल्ट के लिए सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण डोमा मुड़ा नामक स्थान पर एकदिवसीय उपवास में बैठे।उपवास का समापन खोरीमहुआ के एस डी एम धीरेंद्र प्रसाद सिंह एवं हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने जूस पिलाकर किया।हॉल्ट के नाम पर ऱेम्बा कठवारा के बीच रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन पर रेलवे हॉल्ट निर्माण के लिए ग्रामीण अरसे से संघर्षरत हैं।

    उपवास कार्यक्रम में ग्रामीणों झारखण्डधाम रेलवे हॉल्ट निर्माण तक संघर्ष जारी रखने का एलान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पिण्डरसोत के प्रधान के प्रतिनिधि मुस्लिम अंसारी ने किया।कार्यक्रम का संचालन कुलदीप विश्वकर्मा ने किया।ग्रामीणों ने हॉल्ट निर्माण स्थल तक उपवास में बैठने के पूर्व पैदल मार्च किया और ट्रेन को झंडी दिखाकर विदा किया।उपवास स्थल पर काफी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं जुटी 42 सदस्यीय संघर्ष समिति बनाई गई।जिसमें गोविंद मण्डल संयोजक एवं मुस्लिम अंसारी व रामदेव महतो संरक्षक सुधीर द्विवेदी मुख्य मार्गदर्शक बनाये गए।

    बतौर सदस्य भिखारी राम,कमरुद्दीन अंसारी,घनश्याम राम,अभिमन्यु राम,रामेश्वर मण्डल,पवन राम,बद्री मण्डल,गुलाब मण्डल,बंशी यादव,रियाज अली,प्रकाश शर्मा,नरसिंह मण्डल,देवनन्दन शर्मा,पवन द्विवेदी,उदय द्विवेदी,दिनेश गुप्ता,,अरुण राम आनन्दी तुरी,पूरन मण्डल,त्रिभुवन मण्डल,सुदामा मण्डल,शनिचर मण्डल,सूर्यकांत वर्मा,विक्रम नारायण देव्,लालजीत साव,लखन मण्डल , नागों सिंह,संजय पण्डित ,दिगम्बर प्रसाद दिवाकर,वकील विश्वकर्मा,सुबोध गुप्ता,प्रभात गुप्ता,गौरव वर्मा,कौशल दुबे,गौरव वर्मा,अल्लाउद्दीन अंसारी संजय पण्डित

  • धनबाद में एक बार फिर धरती में समाया रसोई घर, पढ़े पूरी खबर

    धनबाद | झारखंड के धनबाद के मोदीडीह कोलियरी में सोमवार एक दिल दहला देने वाला हादसासामने आया है। तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में घनी आबादी के बीच भूली क्वार्टर जाने वाली मुख्य मार्ग के किनारे चंदन कुमार सिंह के आवासीय परिसर में तड़के जोरदार धमाके के साथ जमीन धंस गई। इसमें बड़ा गड्‌ढ़ा बन गया।जिस जगह घटना हुई। वह घर का रसोई कक्ष था। हादसे के साथ कमरे में रखा फ्रीज, वाशिंग मशीन, गैस(gas), बर्तन, अनाज सब अंदर समा गया। कमरे के किनारे स्थित करीब 10 फीट के आम और केले के पौधे भी जमींदोज हो गए।

    गड्‌ढ़ा इतना गहरा था कि किसी भी चीज का अता पता नही चल रहा है। घर के सभी सदस्य बाल बाल बच गए। घटना के समय सभी अन्य कमरे में सो रहे थे। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।आसपास के लोग सभी अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। गड्‌ढे का दायरा करीब 15 फीट चौड़ा, 35 फीट लंबा और करीब 20 फीट गहरा है। जमीन धंसने का असर करीब 2 सौ मीटर के दायरे में हुआ है।

    कई घरों की दीवार में दरारें पड़ गई। एक दर्जन से ज्यादा घर इससे प्रभावित हुए हैं। सड़क जगह-जगह फट गई हैं। रह-रह कर इस इलाके में इस तरह की घटनाएं होती रहीं हैं। सोमवार को घटना की सूचना मिलने के बाद जोगता पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद इलाके की बिजली कटवा दी गई। अधिकारियों से बात कर गड्ढे की भराई की बात कही गई। इस घटना के बाद रैयत व गैर रैयतों में खासा आक्रोश देखा गया।

  • तीन महीने बाद मिला महिला का शव, प्रेमी युवक पर है हत्या का आरोप

    गढ़वा | लिव इन रिलेशनशिप(live in relationship) में रह रहे भंडरिया थाना क्षेत्र के नगनाहा गांव की महिला साथी को अपने ननिहाल में रह रहे उसके पुरुष साथी ने ही हत्या कर ट्रेंच में दफना दिया था. शव मिलने के बाद दंडाधिकारी के रूप में मौजूद रमकंडा बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा की उपस्थिति में पुलिस ने रविवार को सिकरिया जंगल के किनारे से शव निकाल कर अंत्यपरीक्षण के लिये गढ़वा भेजा़ मृतका के कपड़े से परिजनों ने उसकी पहचान की़

    गाैरतलब हो कि बादम एवं गोंदलपुरा के क्षेत्र में अवैध कोयला खदानों से कोयले का कारोबारी जारी है. गाैरतलब हो कि गोंदलपुरा की दोब घटवा, अंबा झरना, तीन फिटवा एवं रुदी, मोतरा, हाहै में अवैध कोयला खदानों में अवैध उत्खनन जोरों पर है.

    महिला साथी से नहीं मिल रहा था युवक :

    जानकारी के अनुसार दोनों के बीच करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच युवती के परिजनों की सहमति के बाद दोनों लोग करीब एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इसी बीच युवक ने नवजात पुत्री को नगनाहा गांव में किसी दूसरे के पास पालने के लिए देकर और अपनी महिला साथी को उसके पिता के घर छोड़कर दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने चला गया.

    करीब पांच माह पूर्व वापस भंडरिया आने पर अपने साथी से उक्त युवक ने मिलना जुलना छोड़ दिया. तब युवती ने भंडरिया थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसी बीच पुलिस हस्तक्षेप के बाद आरोपी युवक ने युवती को करीब दो महीने तक अपने साथ रखा. इस दौरान युवती को प्रताड़ित किये जाने का आरोप है. इसके बाद जनवरी से युवती गायब हो गयी.

Back to top button
error: Content is protected !!