JHARKHAND

डालटनगंज : एटीवीएम से अनारक्षित टिकटों की बिक्री शुरू, स्टेशन पर अब नहीं लगनी होगी लम्बी कतार

डालटनगंज रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन यात्रा करने वाले से तीन से चार हजार यात्रियों को अब अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। रेलवे ने ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए तीन आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन स्थापित कर दिए हैं। अब यात्री यहां से प्लेटफार्म टिकट सहित अपने गंत्वय स्थान के टिकट बिल्कुल आसानी से खरीद सकता है।

स्टेशन पर टिकट वेडिंग मशीन का शुभारंभ

रविवार को सीटीआइ विकास कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ टिकट वेडिंग मशीन का उदघाटन किया। बताया कि अभी दो मशीन पूछताछ काउंटर के सामन और एक मशीन टिकट बिक्री केंद्र परिसर में स्थापित की गई है। इसमें कोई भी यात्री स्मार्ट कार्ड या यूपीआइ के बार कोड की मदद से टिकट खरीद सकता है। यहां से खरीदे गए टिकट काउंटर से तीन प्रतिशत कम मूल्य पर उपलब्ध होंगे।

50 रुपये में खरीद सकते हैं यहां कार्ड

यात्री बुकिंग काउंटर से 50 रुपये भुगतान कर स्मार्ट कार्ड खरीद सकते हैं। बाद में इसे रिचार्ज कराने की भी सुविधा है। बता दि कि डालटनगंज रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर से प्रतिदिन औसतन 3500 अनारक्षित टिकटों की बिक्री की जाती है। इससे काउंटर पर लंबी कतारों से यात्रियों का ट्रेन छूट जाने का डर रहता था।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!