JHARKHAND

भाकपा माले ने अंबेडकर को याद कर संविधान पर हमले के विरुद्ध एकजुटता का संकल्प लिया

आज पूरा देश बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मना रहा है। इसी क्रम में भाकपा माले की ओर से आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए देश के संविधान पर हमले की किसी भी साजिश का एकजुटता के साथ विरोध करने का संकल्प लिया गया। वहीं क्रांतिकारी कम्युनिस्ट नेता एवं मजदूरों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए शहादत देने वाले कॉमरेड गुरदास चटर्जी को भी याद कर उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया गया।

भाकपा माले नेता राजेश यादव ने वर्तमान सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सदियों-सदियों से मनाए जा रहे पर्व त्योहारों की आड़ में भी नफरत का माहौल बनाकर वोट का फसल काटने की कोशिशें शुरु हो गई हैं। इससे इस देश के संविधान की मूल भावना आहत हुई है और देश की एकता और लोकतंत्र पर भी खतरा बना हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!