भाकपा माले ने अंबेडकर को याद कर संविधान पर हमले के विरुद्ध एकजुटता का संकल्प लिया

आज पूरा देश बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मना रहा है। इसी क्रम में भाकपा माले की ओर से आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए देश के संविधान पर हमले की किसी भी साजिश का एकजुटता के साथ विरोध करने का संकल्प लिया गया। वहीं क्रांतिकारी कम्युनिस्ट नेता एवं मजदूरों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए शहादत देने वाले कॉमरेड गुरदास चटर्जी को भी याद कर उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया गया।
भाकपा माले नेता राजेश यादव ने वर्तमान सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सदियों-सदियों से मनाए जा रहे पर्व त्योहारों की आड़ में भी नफरत का माहौल बनाकर वोट का फसल काटने की कोशिशें शुरु हो गई हैं। इससे इस देश के संविधान की मूल भावना आहत हुई है और देश की एकता और लोकतंत्र पर भी खतरा बना हुआ है।