GIRIDIHJHARKHAND

बिजली कटौती और बढ़ती महंगाई को लेकर भाकपा माले फूटा आक्रोश फूंका पुतला

रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह | गिरिडीह में बिजली कटौती और बढ़ती महंगाई को लेकर फूटा आक्रोश किया पीएम का पुतला दहन। गिरिडीह में गर्मी का प्रकोप दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है और बिजली कटौती भी चरम सीमा पर पहुंच गई है। हरेक तबके के लोग गांव से शहर तक गर्मी और महंगाई से हल्कान है। विभाग और सरकार कान में तेल डालकर सो रही है ऐसे में भाकपा माले गांव से लेकर शहर तक में अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है। आज भाकपा माले गिरिडीह सदर प्रखंड के परसाटांड़ पंचायत के हरीचक में सरकार और बिजली विभाग विरोधी नारे लगाते हुए पीएम का पुतला दहन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!